महिला जज को थूक वाला पानी पिलाने वाले चपरासी की खुली पोल

1963
PC-jansatta

आगरा। आगरा में एक चपरासी ने सिविल जज को थूक वाला पानी पिलाता था. इस घटना की जानकारी लगने के बाद चपरासी की नौकरी चली गई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. चपरासी गिलास में थूक कर पानी लेकर जाता है जो कि वीडियो में साफ दिख रहा है. इस घिनौने काम को महिला जज ने बड़ी चालाकी से पकड़ा और चपरासी की घिनौनी हरकर सबके सामने आ गई.

अभी और मिलेगी सजा

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी चपरासी ने महिला सिविल जज को पानी पिलाने से पहले उसमें थूका. घटना करीब एक हफ्ता पहले की है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोपी चपरासी विकास गुप्ता को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. आगरा के सेशन कोर्ट जज पीके सिंह ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. एक महीने के भीतर जांच की रिपोर्ट आने पर आरोपी चपरासी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

महिला जज ने यूं पकड़ा

जानकारी के मुताबिक महिला सिविल जज को आरोपी चपरासी की गतिविधियों के बारे में बहुत पहले से पता चल चुकी थी लेकिन इसको साबित करना जरूरी था. इसलिए इसलिए, उन्होंने अपने चैंबर में CCTV कैमरा लगवाया. इसके बाद तो चपरासी की गंदी हरकत कैमरे में कैद हो गई. बाद में उन्होंने यह वीडियो अपने सीनियर जजों को सौंप दिया, जिसके आधार उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर थू-थू हो रही है और लोग चपरासी की हरकत को घटिया बता रहे हैं.

Read Also-‘एक लाख दो नहीं तो अर्थी को कंधा नहीं मिलेगा’

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.