तोता खरीदने वाली महिला बनी ‘उल्लू’

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली। एक औरत का पक्षी प्रेम उसको संकट में डाल दिया है. कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू में एक दिलचस्प मामला सामने आया है. एक तोता खरीदने के लिए महिला को 71,500 रुपए देने पड़े फिर भी तोता पालने का सपना अधूरा ही रह गया. इसके बाद महिला ने पुलिसा का दरवाजा खटखटाया है.

बंगलूरू के सरजापुर रोड के विजयकुमार लेआउट इलाके में एक महिला तोता पालना चाहती थी. तोता पालने के चक्कर में महिला ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होकर 71,500 रुपए गंवा दिए. महिला ने साइबर क्राइम में मामले की शिकायत दर्ज कराई है.

श्रीजा नाम की महिला ने पुलिस को बताया है कि वह ऑनलाइन तोता खरीदने के लिए ऑनलाइन सर्च कर रही थी. इस दौरान कई वेबसाइट आदि उसने खंगाले थे. उसी दौरान बॉबी नाम का व्यक्ति से उससे संपर्क किया. फिर तोता खरीदने की बातचीत हुई और उसने अपना फेसबुक और वॉट्सऐप नंबर भी दिया. उसे लगा कि बॉबी उसे तोता दिला देगा. बॉबी से सौदा तय करने के बाद श्रीजा ने बॉबी के विभिन्न बैंक खातों में 21 से 23 जून के बीच पैसे ट्रांसफर किए. रकम खाते में जाने के बाद भी श्रीजा को तोता नहीं मिला. इसके बाद जब श्रीजा ने बॉबी से संपर्क किया तो कोई जवाब नहीं मिला. फिर उसे लगा कि बॉबी ने उससे उल्लू बना दिया है.

वह 25 जून को साइबर क्राइम पुलिस के पास पहुंची और केस दर्ज कराया. पुलिस ने श्रीजा की शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस उन बैंक खातों की डिटेल खंगाल रही है, जिसमें श्रीजा ने रुपये ट्रांसफर किए हैं.

Read Also-दिल्ली के घर में 11 लटकती लाशें, दो डायरी में मौत की दास्तां

  • दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.