
नई दिल्ली। अब यह पूरी तरह साफ हो गया है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आरएसएस के कार्यक्रम में बोलने से कोई रोक नहीं सकता. यहां तक की प्रणब मुखर्जी ने अपनी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी के बात को दरकिनार कर दिया है. प्रणब मुखर्जी आज शाम को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इसके लिए प्रणब बुधवार को ही नागपुर पहुंच गए थे. प्रणब के भाषण को को लेकर सबकी धड़कन तेज हो गई है. कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर वो वहां पर क्या बोलेंगे.
प्रणब मुखर्जी के दफ्तर के सूत्रों की मानें तो प्रणब का 20 मिनट का भाषण मिला-जुला रहेगा. जिसमें प्रणब संघ का बखान करेंगे और राष्ट्र, राष्ट्रवाद और देशभक्ति पर जोर होगा. संभावना है कि प्रणब आज के समय के राजनीतिक माहौल पर भी अपनी बात रख सकते हैं. हालांकि ये तो संभावित चीजें है लेकिन पता तो तभी चलेगा जब प्रणब का मुंह खुलेगा. इसको लेकर प्रणब मुखर्जी ने साफ तौर पर कहा है कि जो बोलूंगा नागपुर में बोलूंगा.
बता दें कि प्रणब मुखर्जी के संघ के कार्यक्रम में जाने का विरोध उनकी ही बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी कर चुकी हैं. शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि आरएसएस उनके फोटो का गलत मतलब निकालकर प्रचार-प्रसार करेगी. इससे उनकी व कांग्रेस की छवि खराब हो सकती है.
इसे भी पढ़ें-तोगड़िया बनाम मोदीः मोदी से खफा 14 हजार बजरंग दल व विहिप कार्यकर्ता का इस्तीफा
