पाक ने कहा- ईद मुबारक और भारत के लिए खोल दिया हवाई रास्ता

0

देश की दिग्गज विमानन कंपनी इंडिगो के फ्लाइट ऑपरेशन सेंटर को सोमवार-मंगलवार की देर रात ईद मुबारक देते हुए पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना हवाई रास्ता खोल दिया. पाकिस्तान के रास्ते सबसे पहले इंडिगो की फ्लाइट ने भारत में प्रवेश किया. वहां के नागर विमानन निदेशक ने कहा कि, ‘जनाब आपको जुबान दी थी.’ बालाकोट पर हमले के बाद पाकिस्तान ने अपनी वायुसीमा को भारतीय विमानों के लिए बंद कर रखा था. हालांकि अब अहमदाबाद के नजदीक तेलम से भारतीय विमान पाकिस्तान में प्रवेश कर सकते हैं, या फिर दूसरे देश में जा सकेंगे. इंडिगो की दुबई से दिल्ली आने वाली फ्लाइट ने इस रास्ते से प्रवेश किया था.

इंडिगो के ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी ने पाक निदेशक से कहा कि ‘जनाब आप अभी तक जाग रहे हैं?’ इस सवाल के जवाब में पाक के विमानन निदेशक ने कहा कि, ‘मैं उस उड़ान को मॉनिटर कर रहा था. वो सकुशल लैंड हो गई. आपको जुबान दी थी. ईद मुबारक.’

भारत से कोई भी विमान जब यूरोप-अमेरिका या फिर खाड़ी देश में जाता है, तो पाकिस्तान में 11 रास्तों से प्रवेश कर सकते हैं. हालांकि 26 फरवरी के बाद यह सभी रास्ते बंद कर दिए गए थे. रविवार को तेलम पर पाकिस्तान के रास्ते विमानों ने भारतीय सीमा में प्रवेश करना शुरू कर दिया है. सबसे पहले एतिहाद की अबूधाबी-दिल्ली की उड़ान ने रविवार शाम 5.34 पर यहां से प्रवेश किया. फ्लाइट में सवार थे 180 यात्री

इंडिगो की इस उड़ान में 180 यात्री सवार थे. कंपनी ने 14600 किलो का ईंधन भरवाया, ताकि अगर तेलम से उसे जाने की इजाजत न मिलें तो वो कोई अन्य रूट को ले सके. एयरबस ए320 ने रात 8.42 पर दुबई से उड़ान भरी. फ्लाइट संख्या 6ई 24 के पायलट ने पाक सीमा में घुसने से 10 मिनट पूर्व कराची एटीसी से संपर्क किया.

इंडिगो के अधिकारी के मुताबिक पायलट ने कहा कि कराची यह आई फ्लाई 24 (टेक्निकल कॉल साइन) है जो इतनी ऊंचाई पर उड़ रहा है. एटीसी से जवाब आया कि ठीक है. इसके बाद फ्लाइट 9.30 बजे पाक सीमा में प्रवेश किया और रात 10.40 बजे भारतीय सीमा में आई. रात 12.10 बजे फ्लाइट दिल्ली में लैंड हुईं.

Read it also-महाराष्ट्रः वंचित बहुजन अघाड़ी ने रोक दिया कांग्रेस का रास्ता

फिर अलवर जैसा कांड, मंदिर जा रही महिला से 5 ने किया गैंगरेप

0

राजस्थान के पाली में अलवर रेप कांड जैसी घटना दोहाराई गई है. एक साथी के साथ बाइक से मंदिर जा रही 30 साल की शादीशुदा महिला के साथ 5 लोगों ने गैंगरेप किया है. इस दौरान महिला के साथी की पिटाई की गई.

ये घटना 26 मई को हुई थी. पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने गैंगरेप का वीडियो भी बना लिया था जिसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया.

भाषा के मुताबिक, औद्योगिक थाना क्षेत्र के थानाधिकारी किशोर सिंह भाटी ने बताया कि पीड़िता ने रविवार देर रात पांच आरोपियों के खिलाफ उसके साथ गैंग रेप करने, उसका वीडियो बनाने और उसे वायरल करने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई.

शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376 डी (गैंग रेप), 341 (रास्ते रोकना), 323 (मारपीट) और 354 (छेड़खानी) में मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने पांच में चार आरोपियों जितेन्द्र भाट (20), गोविन्द भाट (20), दिनेश भाट (24), महेन्द्र भाट (22) को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. जबकि पांचवा आरोपी संजय भाट फरार है.

शिकायत के मुताबिक, महिला 26 मई को अपने एक मित्र के साथ बाइक से मामा नाडी मंदिर (भैरो मंदिर) जा रही थी.

पांचों आरोपियों ने रास्ते में उन्हें रोका और जबरन उसे सुनसान इलाके में ले जाकर गैंग रेप किया. महिला के पति एक कारखाने में मजदूरी करते हैं.

Read it also-जिन 26 राज्यो में बसपा ने लड़ा देखिये क्या रही उनकी स्थिति

दिल्ली मेट्रो में फ्री सफर, क्या हम दूजे ग्रह से आए है

मेट्रो, फ्री में सफर सिर्फ महिलाओं के लिए ऐसा क्यों है मुझे समझ नहीं आया. क्या हम दूसरे ग्रह से आई है. बिल्कुल भी नहीं …. .पुरुषों से कदम से कदम मिला कर चलने वाली को पुरुषों से बढ़कर क्यों? समानता का अधिकार मांगते मांगते समानता से ऊपर क्यों. मेरी समझ से जैसे IMPOSSIBLE में ‘POSSIBLE’ है कुछ वैसे ही महिलाओं के ‘अधिकसम्मान’ में असम्मान भी है. यह अधिक सम्मान मुझे नहीं ठीक लगा और हमेशा ही वाजिब नहीं लगता . हाँ, जहाँ तक बात है कि वो लोग भी सफर कर पाएंगे जो किराए की वजह से नहीं चढ़ पाती है तो तमाम पुरुष भी है जो रिक्शा चलाते है और ई रिक्शा जैसे सवारी के आ जाने से उनकी कमाई महज 150 से 200 होती है और उसमें भी रिक्शा भाड़े पर ले कर चलाते है. फिर सोचने वाली बात है क्या आर्थिक रूप से कमजोर पुरुष मेट्रो में चढ़ने के ख्वाब नहीं देख सकते? एक दूसरा कारण जो स्त्रियों की असुरक्षा को लेकर है तो सुरक्षा की व्यस्था मजबूत करने में वो राशि व्यर्थ किया जाए जो मैट्रो की फ्री सवारी के लिए की जाएगी . इससे जुड़ी हुई एक और बात है यदि सुरक्षा की दृष्टि से मेट्रो सही है तो हर लड़की या महिला के घर तक तो मैट्रो जाती नहीं तो असुरक्षा मैट्रो के बाद के सफर में ज्यादा है…. महिलाओं के लिए यह एक परेशानी भी हो सकती है जैसे उन जगहों पर जहां पुरुष किसी पारिवारिक काम से जाते थे यह भी हो सकता कि वहां अब पुरुष अपनी परिवार की महिलाओं से ज्यादा काम लें.

सोचने वाली बात यह है कि क्या महिलाओं के पास पहले से ही कम काम है क्या?इसका दूसरा पक्ष भी हो सकता कि पुरुष सिर्फ इस बात से महिलाओं को अपने साथ घूमने फिरने भी निकले की भाड़ा तो सिर्फ पुरुषों/लड़कों के लगेंगे तो भाड़ा में 50% का इजाफा पॉकेट/पर्स को होगा. मुझे लगता है यह स्त्री और पुरुष को बांटने की लकीर है. महिलाओं की हालात में आये परिवर्तन मैट्रो/बस में सफर करने वाले लोगों को यह बार बार याद दिलाता रहेगा वो जो साथ में सफर कर रहे वो एक नहीं. उनका संघर्ष एक नहीं… . यह भाड़े में कटौती विद्यार्थियों के लिए करना चाहिए क्योंकि बहुत कम विद्यार्थी है जिनकी पॉकेट मनी ज्यादा होगी. कम खर्च मिलने वालों की संख्या ज्यादा है जिससे विद्यार्थियों को सफर करने के लिए ज्यादा सोचना पड़ता है. जैसे किसी थिएटर के विद्यार्थी यदि मंडी हाउस जाना है जी टी बी से तो कम से कम 60 से 80 रुपये लगेंगे. इस हिसाब से महीने का कम से कम भाड़ा 1800 से 2400 लगेगा यह राशि ज्यादा नहीं आज के समय में पर उनके लिए जरूर है जिन्हें पॉकेट खर्च 3000 से 4000 मिलते है इसमें इनके खाने पीने का भी है . और विद्यार्थियों को दी गयी सुविधा आने वाले भविष्य में तमाम तरह के अलगाव को कम ही करेंगे क्योंकि शिक्षा ही मानव एक बेहतर इंसान बनाता है ….

गरिमा रानी इसे भी पढ़ें-राहुल गांधी ने किया कांग्रेस नेताओं से किनारा

जिन 26 राज्यो में बसपा ने लड़ा देखिये क्या रही उनकी स्थिति

चुनाव के नतीजे आए एक हफ्ते से ज्यादा बीत चुके हैं. इस बीच चुनाव से जुड़े तमाम आंकड़े सामने आने लगे हैं. बहुजन समाज पार्टी की बात करें तो लोकसभा चुनावों में बहुजन समाज पार्टी की क्या स्थिति रही, उसने किस-किस राज्य में चुनाव लड़ा और उन राज्यों में बसपा का प्रदर्शन कैसा रहा, हम इस खबर में वो तमाम जानकारियां लेकर आए हैं. इसमें हम आपको बताएंगे कि बहुजन समाज पार्टी देश के जिन 26 राज्यों में चुनाव मैदान में थी, वहां उसकी स्थिति क्या रही. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में बसपा से जुड़ी हुई तमाम बातें हम इस खबर में आपको बताएंगे. तो बसपा के प्रदर्शन की बात करें तो ….

  • बहुजन समाज पार्टी ने देश के 26 राज्यों में 338 सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारा, लेकिन उसे सिर्फ उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर जीत मिली.
  • 26 में से 14 राज्यों में बसपा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. इन 14 राज्यों में बसपा को मिले वोटों का प्रतिशत नोटा से भी कम रहा
  • तो 21 राज्यों में बसपा का वोट प्रतिशत दो प्रतिशत तक भी नहीं पहुंच सका
  • बसपा सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही पांच प्रतिशत से अधिक 19.26 फीसदी वोट हासिल कर सकी तो उत्तराखंड में पांच प्रतिशत के करीब 4.48 प्रतिशत तक पहुंच सकी

जिन राज्यों में बसपा को नोटा से भी कम वोट मिले उनकी सूची देखिए

आंध्र प्रदेश बसपा को- 0.26 प्रतिशत जबकि 1.49 प्रतिशत मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया

बिहार बसपा को- 1.67 प्रतिशत, जबकि 2 प्रतिशत लोगों ने नोटा का बटन दबाया

गुजरात बसपा को- 0.86 प्रतिशत, नोटा के तहत 1.38 प्रतिशत लोगों ने बटन दबाया

हिमाचल प्रदेश बसपा को- 0.85 प्रतिशत, जबकि 0.86 प्रतिशत मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया

झारखंड बसपा को मिले वोटों का प्रतिशत 1.11 रहा, तो नोटा का बटन 1.27 प्रतिशत मतदाताओं ने दबाया

केरल बसपा को- 0.25 प्रतिशत, नोटा के हिस्से में 0.51 प्रतिशत वोटिंग हुई

महाराष्ट्र बसपा को- 0.86 प्रतिशत मत मिला, जबकि नोटा का बटन 0.90 फीसदी ने दबाया

ओडिसा बसपा का वोट प्रतिशत 0.76 रहा, नोटा के हिस्से में 1.31 प्रतिशत आया

पांडिचेरी बसपा को- 0.34 प्रतिशत वोट मिले, जबकि 1.54 प्रतिशत ने वोटिंग को नकारते हुए नोटा का बटन दबाया

तामिलनाडु बसपा को- 0.38 प्रतिशत, नोटा के तहत 1.28 प्रतिशत लोगों ने बटन दबाया

तेलंगाना बसपा को- 0.24 प्रतिशत वोट, नोटा का बटन दबाने वालों का प्रतिशत 1.02 रहा

पश्चिम बंगाल बसपा को- 0.39, जबकि नोटा के लिए 0.96 प्रतिशत ने मतदान किया

इसके अलावा दादर एवं नगर हवेली में बसपा को- 0.48 प्रतिशत, नोटा को 1.48 प्रतिशत वोट मिले

तो दमन एवं दीव में भी बसपा के हिस्से में 0.91 प्रतिशत आएं जबकि नोटा के हिस्से में 1.70 प्रतिशत वोट डाले गए.

तो ये थे वो राज्य जहां बसपा ने नोटा से भी कम वोट हासिल किया. इन राज्यों के अलावा अन्य राज्यों में बसपा के प्रदर्शन की बात करें तो

राज्य                                                       प्रतीशत

अंडमान एंड निकोबार आइसलैंड-                      1.20 प्रतिशत चंडीगढ़-                                                 1.62 प्रतिशत छत्तीसगढ़-                                             2.30 प्रतिशत हरियाणा-                                               3.64 प्रतिशत जम्मू एवं कश्मीर-                                      0.87 प्रतिशत कर्नाटक-                                                1.17 प्रतिशत मध्यप्रदेश-                                              2.38 प्रतिशत दिल्ली-                                                  1.08 प्रतिशत पंजाब-                                                   3.49 प्रतिशत राजस्थान-                                               1.07 प्रतिशत उत्तर प्रदेश-                                             19.26 प्रतिशत उत्तराखंड-                                               4.48 प्रतिशत वोट हासिल कर सकी.

अब आते हैं उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के प्रदर्शन पर, जहां के बारे में माना जा रहा था कि यहां समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल से गठबंधन के बाद 80 सीटों वाले उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी का प्रदर्शन शानदार रहेगा. सीट शेयरिंग के तहत बहुजन समाज पार्टी ने प्रदेश में 38 सीटों पर चुनाव लड़ा लेकिन इसके सिर्फ 10 सांसद ही जीत सकें. 2014 में पार्टी कोई भी सीट नहीं जीत पाई थी. अगर उस लिहाज से देखें तो 2019 लोकसभा चुनाव में 10 सीटें मिल जाना बसपा के लिए अच्छी खबर है, लेकिन उत्तर प्रदेश में गठबंधन होने के बाद जिस तरह यह उम्मीद की जा रही थी कि गठबंधन काफी सफल होगा और बिना गठबंधन के समर्थन के दिल्ली में कोई सरकार नहीं बनेगी, वहां गठबंधन को बड़ा झटका लगा है.

इसका एक पहलू यह भी है कि जिस तरह से भाजपा को देश भर में प्रचंड बहुमत मिला है, उस स्थिति में अगर गठबंधन नहीं हुआ होता तो बसपा और सपा को जो 10 और 5 लोकसभा सीटों पर जीत मिली है, वह जीत भी मुश्किल होती.

अब हम आपको बताते हैं कि बसपा के जो सांसद जीत कर आए हैं उनके नाम क्या हैं और वो किस सीट से जीते हैं.

(1) बिजनौर से बसपा के मूलक नागर 75000 वोटों से जीते हैं (2) नगिना सुरक्षित सीट से गिरिश चंद्रा 1 लाख 6 हजार वोटों से जीते हैं (3) अमरोहा सीट से दानिश अली ने 63000 वोटों से जीत दर्ज की हैं तो (4) सहारनपुर से हाजी फजलुर्रहमान 23000 वोटों से जीते हैं (5) अम्बेडकर नगर से रीतेश पांडे 95880 वोटों से जीते हैं (6) गाजीपुर में अफजल अंसारी 119392 वोटों से जीतने में सफल हुए हैं (7) घोसी से अतुल कुमार सिंह को 122556 वोटों से जीत मिली है (8) तो सुरक्षित सीट लालगंज से संगीता आजाद ने 161597 वोटों से जीत        दर्ज की (9) श्रावस्ती से राम शिरोमणि करीबी मुकाबले में 5320 वोटों से जीतने में          सफल रहें (10) तो जौनपुर से श्याम सिंह यादव ने 80936 वोटों से जीत दर्ज की

जातीय समीकरण की बात करें तो बसपा के 10 सांसदों में 3 मुस्लिम, 2 दलित, 3 पिछड़े वर्ग के जबकि 2 सामान्य वर्ग से हैं.

दो लोकसभा सीटें ऐसी भी रही, जहां बसपा बहुत ही कम अंतरों से हार गई. इसमें मछली शहर सीट है, जहां बसपा सिर्फ 181 वोटों के अंतर से हार गई. तो मेरठ में बसपा प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी 4000 वोटों से हार गए. इन दोनों सीटों सहित कुल 9 लोकसभा सीटें ऐसी रही, जहां बहुजन समाज पार्टी नजदीकी मुकाबले में हार गई. इन सीटों पर बसपा की हार की एक और वजह कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार भी रहे, जिन्होंने भाजपा विरोधी वोटों को बाट लिया.

इन सीटों में मेरठ और मछली शहर के अलावा संतकबीर नगर, बस्ती, बदायूं, सुल्तानपुर, बलिया, चंदौली, फिरोजाबाद सीट शामिल है. तो इसके अलावा कांग्रेस के कई अन्य उम्मीदवारों ने भी गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल का खेल बिगाड़ा. इन सीटों में धौरहरा, सीतापुर और कैराना की सीटे शामिल हैं.

अब हम इस पर आते हैं कि आखिर गठबंधन के बहुत सफल नहीं हो पाने की क्या वजह रही.

कारण नंबर- 1 भाजपा की ओर से उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करने वालों में नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ जैसे बड़े चेहरे थे, जबकि बसपा की ओर से सिर्फ मायावती तो समाजवादी पार्टी की ओर से अखिलेश यादव ही चुनाव प्रचार में थे. भाजपा के तमाम नेता मिलकर ज्यादा मतदाताओं तक पहुंचने में सफल रहे. सिर्फ योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश 137 रैलियां की.

कारण नंबर- 2 भाजपा को 2014 लोकसभा चुनाव में 42.6 प्रतिशत वोट मिले थे, 2019 में भाजपा ने इसमें 7 फीसदी वोट बढ़ाया और 49.7 फीसदी वोट हासिल करने में सफल रही.

वहीं दूसरी ओर जहां सपा का वोट प्रतिशत 2014 के 22.20 फीसदी वोट शेयर से घटकर 2019 में 18 फीसदी तक पहुंच गया, तो बसपा भी अपना प्रदर्शन बेहतर नहीं कर पाई. बसपा को 2014 में 19.60 वोट मिले थे जो कि 2019 में 19.50 पर पहुंच गए. पूरे गठबंधन की बात करें तो इसके कुल मतों में कम से कम तीन प्रतिशत की गिरावट हुई.

कारण नंबर- 3 उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर 2019 के चुनाव में 70.48 लाख नए मतदाता थे. इसमें पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं की संख्या तकरीबन 17 लाख थी. ऐसे वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए भाजपा ने कई अभियान चलाए. इसमें ‘पहला वोट भाजपा को’ जैसा नारा काफी असरदार साबित हुआ. इन तमाम योजनाओं की बदौलत भाजपा को इस बार 2014 के मुकाबले 85 लाख ज्यादा वोट मिले.

बसपा-सपा और रालोद गठबंधन के पास इन नए वोटरों को जोड़ने के लिए कोई योजना नहीं थी. न तो उन्होंने इस तरह की कोई योजना ही बनाई. यह गठबंधन सिर्फ बसपा प्रमुख मायावती, अखिलेश यादव और चौधरी अजीत सिंह पर टिकी रही.

कारण नंबर- 4 गठबंधन मुख्य रूप से जाटव, यादव और मुस्लिम वोटों पर टिका रहा, जिनकी हिस्सेदारी 40 प्रतिशत के आस-पास है. जबकि भाजपा इसकी काट के लिए बाकी की 60 फीसदी जातियों में अपनी पैठ बनाती रही.

कारण नंबर- 5 सपा के हिस्से में आई कुल 37 सीटों में से 19 सीटें ऐसी थीं, जिनपर 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को सपा और बसपा को मिले कुल वोटों से ज्यादा वोट मिले थे तो बसपा के खाते में इस तरह की 14 सीटें थीं. इन सीटों पर जीत के लिए सपा-बसपा गठबंधन को विशेष रणनीति बनाने की जरूरत थी. लेकिन नतीजे देखते हुए नहीं लगता कि गठबंधन इन सीटों के लिए कोई विशेष रणनीति बना पाई.

इन तमाम तथ्यों के अलावा एक तथ्य और है, जिस पर ध्यान देना जरूरी है. क्योंकि यह तथ्य भाजपा की बड़ी जीत की कहानी कहती है. भाजपा देश भर में जो 303 सीटें जीतने में कामयाब रही, उसमें से भाजपा द्वारा जीते गए 16 सीटों पर जीत का अंतर सिर्फ 5000 वोटों का रहा तो भाजपा ने 42 सीटें ऐसी जीती जहां पर जीत का अंतर 5000 से 25 हजार के बीच रहा. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जमीनी स्तर पर मेहनत कर भाजपा ने तकरीबन 50 सीटें अपने नाम कर ली, जहां अन्य दलों ने गंभीरता से प्रयास ही नहीं किया.

इसे भी पढ़ें-3 जून को दिल्ली में बसपा की समीक्षा बैठक

चीन सीमा से AN-32 विमान लापता, सर्च ऑपरेशन में वायुसेना के साथ थल सेना भी जुटी

0

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना का Antonov AN-32 विमान अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा के पास स्थित मेचुका एयरबेस से पिछले कुछ घंटे से लापता है. विमान के गायब होनेे के बाद वायुसेना ने इसेे खोजने के लिए सर्च अभियान चलाया था, लेकिन अब-तक इस विमान केे बारे मेंं कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.जानकारी अनुसार सर्च ऑपरेशन रात तक जारी रहेगा. इस अभियान में वायुसेना के साथ थल सेना भी जुट गई है. स्थल के संभावित स्थान की कुछ जानकारी प्राप्त हुई है. हालांकि, अभी तक किसी मलबे को नहीं देखा गया है.

बता देें कि इस विमान में 13 लोग सवार हैं. विमान से अंतिम बार दोपहर 1 बजे संपर्क हुआ था. इस विमान में सवार लोगों में चालक दल के आठ सदस्य और पांच यात्री शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना के उप प्रमुख राकेश सिंह भदौरिया से बातचीत की और सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की.

जानकारी अनुसार इस विमान ने दोपहर 12.25 बजे जोरहाट से उड़ान भरी थी, लेकिन दोपहर 1 बजे के बाद से विमान से संपर्क टूट गया . वायुसेना ने इस विमान को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया है. इस अभियान के लिए सुखोई 30 एयरक्राफ्ट और सी-130 स्पेशल ऑपरेशन एयरक्राफ्ट को लॉन्च किया गया है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना के उप प्रमुख से विमान की जानकारी ली रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना के उप प्रमुख से बात कर लापता विमान के बारे में जानकारी ली है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘कुछ घंटों से लापता IAF के AN-32 एयरक्राफ्ट को लेकर मैंने एयर फोर्स के वाइस चीफ एयर मार्शल राकेश सिंह भदौरिया से बात की है. उन्होंने लापता विमान का पता लगाने के लिए इंडियन एयर फोर्स की तरफ से उठाए गए कदमों की मुझे जानकारी दी. मैं विमान में सवार सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.’

2016 में बंगाल की खाड़ी से लापता हो गया था AN-32 विमान इससे पहले जुलाई 2016 में, भारतीय वायुसेना का एक AN-32 परिवहन विमान 29 लोगों के साथ बंगाल की खाड़ी से लापता हो गया था. इस विमान ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के लिए चेन्नई के एक एयरबेस से उड़ान भरी थी. इस विमान का उड़ान भरने के लगभग एक घंटे बाद रडार सेे संपर्क टूट गया था. इस विमान के लापता होने के बाद वायुसेना ने अबतक का सबसे लंबा खोजी अभियान चलाया था, जो लगभग एक माह तक चला था. इसके बाद भी विमान के बारे में कुछ पता नहीं चल सका था.

मेचुका में पहले भी दुर्घटनाग्रस्त हो चुका AN-32 एयरक्राफ्ट जुलाई 2016 से पहले यह विमान दो बार दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है. पहली बार 25 मार्च 1986 को हिंद महासागर के ऊपर से यह विमान गायब हुआ था. तब यह विमान सोवियत यूनियन से ओमान के रास्ते होते हुए भारत आ रहा था. इसमें तीन क्रू मेंबर और चार यात्री सवार थे. तब इस विमान और उन लोगों के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया था. उसके बाद दूसरी बार 10 जून 2009 को अरुणाचल प्रदेश के मेचुका से उड़ान भरने के बाद ये विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. उस समय एएन-32 विमान में कुल 13 लोग सवार थे.

जानिए, Antonov An-32 विमान के बारे में Antonov An-32 दो इंजन वाला टर्बोप्रोप मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट है. ये एयरक्राफ्ट रूसी विमान एएन-26 का आधुनिक वर्जन है. इस विमान की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह किसी भी मौसम में उड़ान भरने में सझम है. इस एयरक्राफ्ट को इंदिरा गांधी की सरकार के समय रूस और भारत के बीच दोस्ताना संबंध और भारतीय वायुसेना की जरूरतों को देखते हुए मंगाया गया था. इसका अधिकतम इस्तेमाल कम और मध्यम हवाई दूरी के लिए सैन्य साजो-सामान पहुचांने, आपदा के समय घायलों को अस्पताल लाने-ले जाने और जावनों को एक जगह दूसरी जगह पहुंचाने में किया जाता है. भारत में जब भी युद्ध और प्राकृतिक आपदा जैसी परिस्थितियों हुई है इस विमान ने इंडियन एयरफोर्स का बहुत साथ निभाया है. कारगिल युद्ध के दौरान यह विमान जवानों को दुर्गम स्थानों पर भेजने में अहम साबित हुआ था.

दुनिया में इस्तेमाल दुनिया के 10 देशों में 240 से अधिक एएन विमान संचालित किए जा रहे हैं. भारत में 105 विमान अभी सेवा में हैं.

Read it also-कांग्रेस संसदीय दल की नेता चुनी गईं सोनिया गांधी

केरल / निपाह वायरस की दस्तक: एक व्यक्ति संक्रमित, दूसरे का सैंपल भेजा; 86 निगरानी में

तिरुवनंतपुरम। केरल में एक बार फिर निपाह वायरस ने दस्तक दी है. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने एक मरीज के मिलने की बात कही है. एर्नाकुलम का रहने वाला 23 साल का एक व्यक्ति पुणे वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट के टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया. शैलजा ने बताया कि दूसरे मरीज का सैंपल टेस्ट के लिए पुणे भेजा गया है. दो संदिग्ध मरीजों को बुखार और गले में परेशानी के कारण भर्ती कराया गया है. दो नर्स उनका इलाज कर रही हैं.

राज्य के 86 संदिग्ध मरीजों पर निगरानी रखी जा रही है. इनमें अभी निपाह वायरस की पुष्टि नहीं हुई है. एर्नाकुलम मेडिकल कॉलेज में बीमारी के इलाज के लिए अलग से स्पेशल वार्ड बनाया गया है. 2018 में केरल में निपाह वायरस से करीब 16 लोगों की मौत हुई थी. 750 से ज्यादा मरीजों को निगरानी में रखा गया था.

हमारे पास जरूरत की सभी दवाइयां

स्वास्थ्य मंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य विभाग हर तरह की परिस्थिति को संभालने के लिए तैयार है. हमारे पास जरूरत की सभी दवाइयां हैं. इस बीमारी से निपटने के लिए एर्नाकुलम मेडिकल कॉलेज में अलग से वार्ड बनाया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से बीमारी को लेकर दहशत नहीं फैलाने की अपील भी की. वहीं, मुख्यमंत्री पी विजयन ने कहा कि हालात पर नजर रखी जा रही है और ऐहतियातन उपाए किए जा रहे हैं.

ऐसे फैलता है वायरस विशेषज्ञों के मुताबिक, यह वायरस चमगादड़ से फैलता है. इन्हें फ्रूट बैट कहते हैं. चमगादड़ किसी फल को खा लेते हैं और उसी फल या सब्जी को कोई इंसान या जानवर खाता है तो संक्रमित हो जाता है. निपाह वायरस इंसानों के अलावा जानवरों को भी प्रभावित करता है. इसकी शुरुआत तेज सिरदर्द और बुखार से होती है. इससे संक्रमित व्यक्ति की मृत्युदर 74.5% होती है.

वायरस का 21 साल पहले पता चला था डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, 1998 में मलेशिया में पहली बार निपाह वायरस का पता लगाया गया था. यहां सुंगई निपाह गांव के लोग सबसे पहले इस वायरस से संक्रमित हुए. इस गांव के नाम पर ही इसका नाम निपाह पड़ा. उस दौरान ऐसे किसान इससे सं​क्रमित हुए थे, जो सुअर पालन करते थे. मलेशिया मामले की रिपोर्ट के मुताबिक पालतू जानवरों जैसे कुत्ते, बिल्ली, बकरी, घोड़े से भी इंफेक्शन फैलने के मामले सामने आए थे.

Read it also-बसपा की बैठक में उपचुनाव को लेकर बहनजी की बड़ी घोषणा

मायावती ने किया साफ, गठबंधन पर फिलहाल ब्रेक, समाजवादी पार्टी में आया सुधार तो करेंगे विचार

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन टूटने की चर्चाओं के बीच मायावती ने खुद आकर स्थिति साफ की है और फिलहाल गठबंधन पर ब्रेक लगाने की पुष्टि की है. मायावती ने मीडिया से बात करते हुए एक तरफ अखिलेश और डिंपल के साथ हमेशा के लिए रिश्ते बने रहने की बात कही तो दूसरी तरफ फिलहाल चुनावी राजनीति में अकेले ही आगे बढ़ने की भी पुष्टि की. मायावती ने लोकसभा चुनाव में करारी हार का ठीकरा समाजवादी पार्टी पर फोड़ते हुए कहा कि उन्हें यादव वोट ही नहीं मिले.

मायावती ने कहा, ‘कन्नौज में डिंपल, बदायूं में धर्मेंद यादव और फिरोजाबाद में अक्षय यादव की हार हमें सोचने पर मजबूर करती है. इनकी हार का हमें भी बहुत दुख है. साफ है कि इन यादव बाहुल्य सीटों पर भी यादव समाज का वोट एसपी को नहीं मिला. ऐसे में यह सोचने की बात है कि एसपी का बेस वोट बैंक यदि उससे छिटक गया है तो फिर उनका वोट बीएसपी को कैसे गया होगा.’

मायावती ने कहा, ‘अखिलेश और डिंपल मुझे बहुत इज्जत देते हैं. हमारे रिश्ते हमेशा के लिए हैं. लेकिन राजनीतिक विवशताएं हैं. लोकसभा चुनाव के नतीजे यूपी में जो उभरकर सामने आए हैं, उसमें यह दुख के साथ कहना पड़ा है कि यादव बाहुल्य सीटों पर भी एसपी को उनका वोट नहीं मिला. यादव समाज के वोट न मिलने के चलते कई महत्वपूर्ण सीटों पर भी एसपी के मजबूत उम्मीदवार हार गए. यह हमें बहुत कुछ सोचने पर मजबूर करता है.’

हार का ठीकरा एसपी पर, कहा- अखिलेश ने पार्टी  सुधारी तो आएंगे साथ हमारी समीक्षा में यह पाया गया कि बीएसपी जिस तरह से कैडर बेस पार्टी है. हमने बड़े लक्ष्य के साथ एसपी के साथ मिलकर काम किया है, लेकिन हमें बड़ी सफलता नहीं मिल पाई है. एसपी ने अच्छा मौका गंवा दिया है. ऐसी स्थिति में एसपी को सुधार लाने की जरूरत है. एसपी को भी बीजेपी के जातिवादी और सांप्रदायिक अभियान के खिलाफ मजबूती से लड़ने की जरूरत है. यदि मुझे लगेगा कि एसपी प्रमुख राजनीतिक कार्यों के साथ ही अपने लोगों को मिशनरी बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो फिर हम साथ चलेंगे. यदि वह इस काम में सफल नहीं हो पाते हैं तो हमारा अकेले चलना ही बेहतर होगा.

माया बोलीं, यादव मतदाताओं ने किया भीतरघात मायावती ने समाजवादी पार्टी का बेस वोट कहे जाने वाले यादव मतदाताओं को लेकर कहा कि उन्होंने न जाने किन कारणों से एसपी को वोट नहीं दिया. यही वजह है कि कन्नौज, फिरोजाबाद और बदायूं में भी एसपी हार गई. मायावती ने कहा कि यादव मतदाताओं ने भीतरघात किया है.

Read it also-3 जून को दिल्ली में बसपा की समीक्षा बैठक

बसपा की बैठक में उपचुनाव को लेकर बहनजी की बड़ी घोषणा

0

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की समीक्षा बैठक आज दिल्ली में संपन्न हुई. इस बैठक से सबसे बड़ी खबर यह है कि बसपा ने उत्तर प्रदेश की खाली हुई 12 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में उतरने का फैसला किया है. चौंकाने वाली खबर यह है कि उपचुनाव में बसपा अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी की समीक्षा बैठक सुबह 11 बजे के करीब शुरू हुई और दोपहर 1.30 बजे तक चली. ढाई घंटे तक चली इस बैठक को बसपा प्रमुख मायावती ने करीब डेढ़ घंटे तक संबोधित किया.

इस बैठक में बसपा प्रमुख ने पार्टी नेताओं से लोगों के बीच अपना जनाधार बढ़ाने का निर्देश दिया. दलित दस्तक के सूत्रों के मुताबिक बैठक में हार की एक वजह बसपा प्रमुख ने सपा के बागी नेता शिवपाल यादव द्वारा यादव वोटों के बंटवारे को भी बताया, हालांकि उन्होंने अखिलेश यादव की तारीफ की. विश्वस्त सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक बामसेफ और जिला कमेटियों के ढांचे में बदलाव की भी खबर है. इसमें बदलाव करते हुए बसपा प्रमुख ने पूर्व में मंडल स्तर और जोन स्तर पर काम करने वाले भाईचारा कमेटी को अब विधानसभा स्तर पर करने का आदेश दिया है. तो वहीं बामसेफ में अब जिला स्तर के अलावा विधानसभा स्तर, मंडल स्तर और सेक्टर स्थल पर अब दो-दो लोगों को रखने का आदेश दिया है. बैठक के दौरान बहनजी ने भाईचारा कमेटियों को मजबूत करने की बात कही और इसके जरिए 50 फीसदी वोटों को अपने पक्ष में करने का निर्देश दिया.

Rajasthan बोर्ड में 10वीं का परिणाम आज शाम 4 बजे

नई दिल्ली। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) 10वीं क्लास का रिजल्ट आज यानी 3 जून, 2019 को जारी करेगा. दिन के 11 बजे आरबीएसई की ऑफिशल वेबसाइट rajresults.nic.in पर रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.

बता दें कि इससे पहले राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा के नतीजों की घोषणा कर चुका है. बोर्ड ने साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट की घोषणा 15 मई को की थी जबकि आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट 22 मई को जारी किया गया था. अब छात्रों को दसवीं और आठवीं कक्षा के नतीजों का इंतजार है.

बोर्ड अधिकारी ने बताया कि आठवीं कक्षा के नतीजों की घोषणा दसवीं के रिजल्ट जारी करने के बाद होगी. इस रिजल्ट को आप राजस्थान बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर देख पाएंगे. पिछले साल राजस्थान बोर्ड की दसवीं कक्षा में 79.86% छात्र पास हुए थे. रेगुलर छात्रों का पास प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा था. 2018 में दसवीं कक्षा में 80.13% छात्र पास हुए थे. वहीं केवल 14.55% प्राइवेट छात्र पास हुए थे.

RBSE 10th Class Result 2019 ऐसे देखें

  1. राजस्थान बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट                                     rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं
  2. यहां Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें
  3.  इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहां दसवीं कक्षा के लिंक पर क्लिक करें
  4. अब अगले पेज पर अपना रोल नंबर डालें और सबमिट करें
  5. सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
Read it also-रिजल्ट के एक दिन पहले राहुल गांधी ने ट्विट कर दिया कार्यकर्ताओं को संदेश, देखिए क्या कहा

दलित दस्तक मैग्जीन का मई-जून 2019 अंक ऑन लाइन पढ़िए

दलित दस्तक मासिक पत्रिका ने अपने सात साल पूरे कर लिए हैं. जून 2012 से यह पत्रिका निरंतर प्रकाशित हो रही है. मई 2019 अंक प्रकाशित होने के साथ ही पत्रिका ने अपने सात साल पूरे कर लिए हैं. हम आपके लिए आठवें साल का पहला अंक लेकर आए हैं. अब दलित दस्तक मैग्जीन के किसी एक अंक को भी ऑनलाइन भुगतान कर पढ़ा जा सकता है.

ई-मैगजीन पूरा पढ़े सिर्फ 10/-रुपये के सहयोग राशि 9711666056 पर PAYTM के माध्यम से सहयोग करें

मैगजीन सब्स्क्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें मैगजीन गैलरी देखने के लिये यहां क्लिक करें

3 जून को दिल्ली में बसपा की समीक्षा बैठक

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बाद समीक्षा हेतु बहुजन समाज पार्टी 3 जुन को दिल्ली में बैठक करने जा रही है. इस बैठक में नवनिर्वाचित सांसद, लोकसभा प्रत्याशी, जोन इंचार्जों के साथ जिलाध्यक्षों को भी बुलाया गया है. बैठक के लिए सभी को दिल्ली स्थित केंद्रीय पार्टी कार्यालय 11 गुरुद्वारा रकाबगंज रोड पर 10 बजे तक पहुंचने को कहा गया है. इस बैठक में मायावती ने सीटवार ब्यौरा भी मांगा है. मायावती 23 मई को मतगणना वाले दिन ही रात में दिल्ली चली गई थीं. तब से वह दिल्ली में ही हैं.

  इस बीच बसपा के मध्य प्रदेश के नेताओं की बैठक आज दिल्ली में हैं. बहुजन समाज पार्टी ने इस बार लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 में से 27 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. लेकिन पार्टी का परफॉरमेंस इतना ख़राब रहा कि सभी प्रत्याशियों की ज़मानत ज़ब्त हो गयी. अब आज हो रही इस बैठक में अनुमान है कि मायावती एमपी में बीएसपी की हार पर मंथन करेंगी. गौरतलब है कि बसपा को लोकसभा चुनाव में 10 सीटें मिली हैं और उसका कुल वोटिंग प्रतिशत 19.26 रहा है.

कांग्रेस संसदीय दल की नेता चुनी गईं सोनिया गांधी

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी एवं अन्य

नई दिल्ली। संसद के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की बैठक हुई जिसमें सोनिया गांधी एक बार फिर संसदीय दल की नेता चुनी गईं. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. फिर से नेता चुने जाने पर सोनिया गांधी ने कांग्रेस को वोट करने वालों का धन्यवाद किया.

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुना गया है. सोनिया गांधी की तरफ से उन्होंने बताया कि हम उन 12.13 करोड़ वोटरों का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने कांग्रेस पार्टी पर विश्वास जताया.

संसद सत्र शुरू होने से पहले राहुल गांधी ने भी अपने तेवर साफ कर दिए. उन्होंने बैठक में कहा, हम 52 सांसद हैं. मैं गारंटी देता हूं कि ये 52 सांसद बीजेपी से हर इंच पर लड़ेंगे. हम बीजेपी को हर दिन नचाने के लिए काफी हैं. वे हमसे लड़ाई लड़ने के लिए गालियां देंगे, नफरत करेंगे, गुस्सा दिखाएंगे. आप इसका लुत्फ लीजिए. आपको भी आक्रामक होना होगा. वक्त आत्मनिरीक्षण और कायाकल्प करने का है.

पिछले हफ्ते कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक के बाद यह मीटिंग हुई है, जिसमें राहुल गांधी ने पार्टी की शर्मनाक हार के बाद इस्तीफे की पेशकश की थी, जिसे ठुकरा दिया गया था. कांग्रेस के लिए मुश्किल यह है कि लोकसभा में उसके सिर्फ 52 सांसद हैं. विपक्ष का दर्जा पाने के लिए एक पार्टी के पास कम से कम 55 सांसद होने जरूरी हैं. 2014 लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के सिर्फ 44 संसद पहुंचे थे.

फिर शर्मसार हुई देवभूमि, 9 साल की दलित मासूम से रेप

0

उत्तराखंड के जौनपुर में एक 9 साल की दलित नागबिल से बलात्कार। हवस का शिकार बनाने वाला आरोपी दरिंदा 24 साल का गाँव का ही विपिन पंवार है जो कि दो बच्चों का पिता भी है। आरोपी फिलहाल फरार है। यह उसी नैनबाग तहसील, जौनपुर, टिहरी गढ़वाल का मामला है जहां कुछ दिन पूर्व ही शादी में कुर्सी पर बैठने भर से एक दलित युवक की हत्या कर दी गई थी घटना 30 मई दोपहर की है।

कुछ दिन पूर्व ही कुर्सी पर बैठकर खाना खाने पर दलित जितेंद्र दास की हत्या की गई थी अब उम्मीद की जा रही थी कि ऐसी घटनाओं से ये लोग कुछ सीख लेंगे मगर संस्कार और डीएनए कभी नहीं बदल सकता है। अफसोस यह है कि 9 साल की बच्ची पर भी इनका सभ्य समाज जरूर जातिवाद फलाने और झूठा आरोप लगाने जैसे कुतर्क दे सकता है क्योंकि ये इंसाफ के लिए कभी नहीं लड़ेंगे यह भी एक कारण है कि अपराधियों के हौसले बुलंद रहते हैं क्योंकि उन्हें मालूम है सब सवर्ण समाज एक होकर चंदा एकत्रित करके अपराधियों को छुड़ा लेंगे फिर फुर्सत से दलित परिवार को सबक सीखाएंगे।

पुरोला, उत्तरकाशी में भी एक दलित युवती इसी तरह पीड़ित है। उसके गांव का एक सवर्ण युवक कई सालों से शादी का झांसा देकर युवती का शोषण कर रहा है। युवती का कहना है कि हमने शादी की है जबकि युवक इससे इनकार कर रहा है। फिर एक दिन गांववालों ने बैठक की और लड़की के शोषण की कीमत 5 लाख रुपये लगाई गई। पैसे तो दिए नहीं ऊपर से लड़की का शोषण कई तरह से होता गया। मामला पुलिस तक भी गया मगर कोई भी पत्रकार या पुलिस इसे प्रकाश में लाने को राजी नहीं क्योंकि वे लोग रसूख वाले हैं और लड़का लड़की से प्रेम भी करता है मगर समाज मे स्वीकार भी नही कर रहा। यह हालत है समाज की।

हमारे जन प्रतिनिधि तो फिर से कह देंगे कि हमारे यहां न जातिवाद है और न रेप की घटनाएं होती है क्यूंकि उन्होंने वोट लेने हैं और सवर्ण समाज की बात ही क्या करूँ? 9 साल की बच्ची का रेप होने के बाद भी पूरा गांव पीड़ित परिवार पर फैसले का भारी दबाव। उनका कहना है कि ऐसे में गांव की बदनामी होगी इसलिए पैसे लेकर मामला रफा दफा किया जाय। उनमे से कुछ लोगों ने पीड़ित परिवार का पीछा तक किया मगर परिवार के साथ समाज दलित समाज तबतक खड़ा हो चुका था। अभी बच्ची बेहोशी की हालत में दून हॉस्पिटल देहरादून में हैं भर्ती है। हम सब पीड़ित के साथ ही हैं, एफआईआर दर्ज हो चुकी है मगर आरोपी को फरार कर दिया गया है पुलिस तलाश में जुटी हुई है।

आपको बता दूं इसी परिवार के साथ 4 साल पहले इससे भी खतरनाक दरिंदगी हो चुकी है। गांव के कुछ राजपूत लड़कों ने इसी परिवार की जवान लड़की को अगवा कर नाले में पूरी रात बलात्कार किया फिर सुबह जान से मार दिया। शव को बुरी तरह रौंदा गया। मामला बनता इससे पहले ही गांव में बैठक की गई और 5 लाख रुपये में समझौता करवाया गया। उस वक्त दलित समाज आवाज उठाने का दम नहीं कर सका हालांकि पैसा तो नहीं मिला मगर न्याय भी नहीं मिल सका। यदि उसी समय सभी को जेल हो चुकी होती तो आज अजीसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होती। अब उसकी भी जांच होनी चाहिए और इस 9 साल की बच्ची को भी इंसाफ मिलना चाहिए।

  • रिपोर्टः जबर सिंह वर्मा

भारत की नई सरकार में देखिए किसे मिला कौन सा मंत्रालय

नयी दिल्ली। नयी सरकार के शपथ लेने के बाद तमाम लोग इसे मोदी सरकार और भाजपा सरकार कह रहे हैं. लेकिन यह सबको पता होना चाहिए कि यह मोदी या भाजपा नहीं बल्कि भारत सरकार है. भारत सरकार जिसका निशान तीन शेरों का मुंह वाला चित्र है, जो अशोक स्तंभ के साथ होता है. देखिए भारत देश की इस नयी सरकार में किसे कौन सा मंत्रालय मिला है.

1. नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री)- प्रधानमंत्री के पद के साथ कार्मिक, जन शिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष मंत्रालय. इसके अलाव वो सभी मंत्रालय जो किसी भी मंत्री को अलॉट न हुए हो. 2. राजनाथ सिंह (कैबिनेट मंत्री)- रक्षा मंत्रालय 3. अमित शाह (कैबिनेट मंत्री)- गृह मंत्रालय 4. नितिन गडकरी (कैबिनेट मंत्री)- सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय 5. सदानंद गौड़ा (कैबिनेट मंत्री)- रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय 6. निर्मला सीतारमण (कैबिनेट मंत्री)- वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय 7. राम विलास पासवान (कैबिनेट मंत्री)- उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय 8. नरेंद्र सिंह तोमर (कैबिनेट मंत्री)-कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्रालय 9. रविशंकर प्रसाद (कैबिनेट मंत्री)-कानून एवं न्याय, संचार और इलेक्ट्रानिक एवं सूचना मंत्रालय 10. हरसिमरत कौर बादल (कैबिनेट मंत्री)- खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय 11. एस. जयशंकर (कैबिनेट मंत्री)- विदेश मंत्रालय 12. रमेश पोखरियाल निशंक (कैबिनेट मंत्री)- मानव संसाधन विकास मंत्रालय 13. थावर चंद गहलोत (कैबिनेट मंत्री)- सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय 14. अर्जुन मुंडा (कैबिनेट मंत्री)- आदिवासी मामलों का मंत्रालय 15. स्मृति ईरानी (कैबिनेट मंत्री)- महिला एवं बाल विकास और कपड़ा मंत्रालय 16. हर्षवर्धन (कैबिनेट मंत्री)- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, विज्ञान और प्रोद्योगिकी, भूविज्ञान मंत्रालय 17. प्रकाश जावड़ेकर (कैबिनेट मंत्री)- पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय 18. पीयूष गोयल (कैबिनेट मंत्री)- रेलवे और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय 19. धर्मेंद्र प्रधान (कैबिनेट मंत्री)- पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्रालय 20. मुख्तार अब्बास नकवी (कैबिनेट मंत्री)- अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय 21. प्रह्लाद जोशी (कैबिनेट मंत्री)- संसदीय मामले, कोयला और खान मंत्रालय 22. महेंद्र नाथ पांडेय (कैबिनेट मंत्री)- कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय 23. अरविंद सावंत (कैबिनेट मंत्री)- भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय 24. गिरिराज सिंह (कैबिनेट मंत्री)- पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्रालय 25. गजेंद्र सिंह शेखावत (कैबिनेट मंत्री)- जल शक्ति मंत्रालय 26. संतोष गंगवार (राज्य मंत्री-स्वतंत्र प्रभार)- श्रम एवं रोजगार मंत्रालय 27. राव इंद्रजीत सिंह (राज्य मंत्री-स्वतंत्र प्रभार)- सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन और नियोजन मंत्रालय 28. श्रीपद नाईक (राज्य मंत्री-स्वतंत्र प्रभार)- आयुष मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार), रक्षा मंत्रालय (राज्य मंत्री) 29. जितेंद्र सिंह (राज्य मंत्री-स्वतंत्र प्रभार)- पूर्वोत्तर विकास (स्वतंत्र प्रभार), पीएमओ, कार्मिक, जनशिकायत और पेंशन, परमाणु उर्जा, अंतरिक्ष मंत्रालय (राज्य मंत्री) 30. किरण रिजिजू (राज्य मंत्री-स्वतंत्र प्रभार)- युवा मामले एवं खेल (स्वतंत्र प्रभार), अल्पसंख्यक मामले (राज्य मंत्री) 31. प्रह्लाद सिंह पटेल (राज्य मंत्री-स्वतंत्र प्रभार)- संस्कृति और पर्यटन (स्वतंत्र प्रभार) 32. आरके सिंह (राज्य मंत्री-स्वतंत्र प्रभार)- बिजली, नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा (स्वतंत्र प्रभार), कौशल विकास एवं उद्यमिता (राज्य मंत्री) 33. हरदीप सिंह पुरी (राज्य मंत्री-स्वतंत्र प्रभार) शहरी विकास और नागरिक उड्डयन मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय (राज्य मंत्री) 34. मनसुख मंडाविया (राज्य मंत्री-स्वतंत्र प्रभार) जहाजरानी (स्वतंत्र प्रभार), रसायन एवं उर्वरक (राज्य मंत्री) 35. फग्गन सिंह कुलस्ते (राज्य मंत्री) इस्पात राज्य मंत्री 36. अश्विनी चौबे (राज्य मंत्री) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री 37. जनरल (रिटायर) वीके सिंह (राज्य मंत्री) सड़क, परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री 38. कृष्ण पाल गुज्जर (राज्य मंत्री) सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण राज्य मंत्री 39. दानवे रावसाहेब दादाराव (राज्य मंत्री) उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री 40. जी. किशन रेड्डी (राज्य मंत्री) गृह राज्य मंत्री 41. पुरुषोत्तम रुपाला (राज्य मंत्री) कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री 42. रामदास अठावले (राज्य मंत्री) सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण राज्य मंत्री 43. साध्वी निरंजन ज्योति (राज्य मंत्री) ग्रामीण विकास राज्य मंत्री 44. बाबुल सुप्रियो (राज्य मंत्री) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री 45. संजीव कुमार बलियान (राज्य मंत्री) पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन राज्य मंत्री 46. धोत्रे संजय शमराव (राज्य मंत्री) मानव संसाधन विकास, संचार और इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री 47. अनुराग सिंह ठाकुर (राज्य मंत्री) वित्त और कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री 48. सुरेश अंगादि (राज्य मंत्री) रेल राज्य मंत्री 49. नित्यानंद राय (राज्य मंत्री) गृह राज्य मंत्री 50. वी मुरलीधरन (राज्य मंत्री) विदेश, संसदीय कार्य राज्य मंत्री 51. रेणुका सिंह (राज्य मंत्री) आदिवासी मामलों की राज्य मंत्री 52. सोम प्रकाश (राज्य मंत्री) वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री 53. रामेश्वर तेली (राज्य मंत्री) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री 54. प्रताप चंद्र सारंगी (राज्य मंत्री) सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम और पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन राज्य मंत्री 55. कैलाश चौधरी (राज्य मंत्री) कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री 56. देबाश्री चौधरी (राज्य मंत्री) महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री 57. अर्जुन राम मेघवाल (राज्य मंत्री) संसदीय कार्य, भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम राज्य मंत्री 58. रतन लाल कटारिया (राज्य मंत्री) जलशक्ति और सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण राज्य मंत्री

मायावती ने किया BSP संसदीय दल का गठन, इन नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी

दिल्ली में बसपा अध्यक्ष मायावती की अध्यक्षता में हुई संसदीय दल की बैठक में सांसदों को जिम्मेदारी सौंपी गई. नगीना संसदीय क्षेत्र से जीते सांसद गिरीश चंद्र को बहुजन समाज पार्टी संसदीय दल का नेता चुना गया है जबकि जौनपुर के सांसद श्याम सिंह यादव उपनेता होंगे. बसपा के दस सांसद विजयी हुए थे. जनता दल (सेक्युलर) से आए और अमरोहा सीट से सांसद निर्वाचित हुए कुंवर दानिश अली को मुख्य सचेतक का दायित्व सौंप मायावती ने जातीय समीकरण साधने की कोशिश की है. संसदीय दल के नवनियुक्त नेता गिरीश वर्ष 2007-12 में विधायक भी रहे हैं. मायावती के भरोसेमंद रहे गिरीश चंद मुरादाबाद, बरेली, सहारनपुर व मेरठ मंडल में संगठन की विभिन्न जिम्मेदारी भी संभाल चुके है.

वर्ष 2014 में लोक सभा का चुनाव हार चुके गिरीश ने इस बार नगीना सुरक्षित सीट से भाजपा के डा. यशवंत सिंह को 1.67 लाख वोटों से हराया है. इस सीट पर मायावती के चुनाव लडऩे की चर्चा भी चली लेकिन बसपा प्रमुख ने ऐन वक्त पर गिरीश को उम्मीदवार घोषित करके सबको चौंका दिया था. वहीं उपनेता बने श्याम सिंह यादव सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी व यूपी रायफल एसोसिएशन के चेयरमैन भी हैं. मुख्य सचेतक बने दानिश अली के दादा कुंवर महमूद अली वर्ष 1962 में विधायक और वर्ष 1977 में हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए थे.

मायावती ने शुरू की नतीजों की समीक्षा

संसदीय दल के गठन के साथ ही बसपा प्रमुख मायावती ने लोकसभा चुनाव के नतीजों की राज्यवार समीक्षा भी शुरू कर दी. सूत्रों के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में बसपा प्रमुख ने दिल्ली व उत्तराखंड राज्य में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा की. मंगलवार को मायावती महाराष्ट्र व कर्नाटक में पार्टी की स्थिति की समीक्षा करेंगी. गौरतलब है कि बसपा ने ज्यादातर राज्यों में प्रत्याशी उतारे थे लेकिन उसे उत्तर प्रदेश की मात्र 10 सीटों पर ही सफलता मिली है.

read it also:- मायावती ने बड़े ब्राह्मण नेता को पार्टी से निकाला

अपने बच्चों को जातिवाद से लड़ने की ट्रेनिंग जरूर दीजिए

पायल अपने परिवार की पहली डाक्टर थी. वो जिंदा रहती तो अपने खानदार और रिश्तेदारों में न जाने कितनों को डाक्टर बनने के लिए प्रेरित करती. और अपनी पायल दीदी, पायल बुआ और पायल मौसी को डाक्टर बने देख तमाम बच्चे उसके जैसा बनना चाहते. पायल की मौत अकेले उसकी नहीं है. पायल की मौत दलित-आदिवासी परिवार के सैकड़ों बच्चों के सपनों की मौत है.

पायल की मौत का कारण बनी शैतान लड़कियों, तुमने अकेले हमारी पायल को रस्सी पर लटकने को मजबूर नहीं किया, बल्कि हमारे समाज के सैकड़ों बच्चों के सपनों को लटका डाला है. पायल, तुम्हें भी गले में रस्सी डालकर लटकने से पहले सोचना चाहिए था. तुम अकेले नहीं मरी हो. तुम्हें लड़ना चाहिए था. एक के बदले तीन कहना चाहिए था.

पायल की मौत दलित-आदिवासी समाज को एक बड़ा संदेश भी दे गई है. ठीक है कि आप अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवा रहे हैं. उन्हें डाक्टर, इंजीनियर और बड़े-बड़े पदों पर पहुंचने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. लेकिन आप इन तमाम बातों के बीच अपने बच्चों को जातिवाद से लड़ना भी जरूर सिखाएं. जब आपका बच्चा 9वीं में पहुंच जाए, उसको बैठा कर एक बार कास्ट सिस्टम के बारे में जरूर बताएं. आने वाले दिनों में उसके सामने जाति से जुड़े कैसे सवाल आएंगे, इसके बारे में भी जरूर बताएं. उन्हें यह भी बताएं कि वो इन सवालों से कैसे लड़ें. उन्हें यह भी भरोसा दीजिए कि वह इस सवाल के सामने आने पर तुरंत आपसे बात करें. यह बहुत जरूरी है. क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो हो सकता है कि आपका बच्चा भी पायल और रोहित वेमुला बन जाए.

अब बहुत हो चुका. हमें और रोहित वेमुला और पायल नहीं चाहिए. अपने बच्चों को मजबूत बनाइए. तभी वो आपके सपनों को पूरा करेंगे. जातिवाद को नकारा नहीं जा सकता. वह कब आपके बच्चों के सामने आ जाए और उन्हें लील जाए, कहा नहीं जा सकता. इसलिए अपने बच्चों को मजबूत बनाइए, उन्हें लड़ना सिखाइए. जाति को छुपाने से काम नहीं चलेगा, उससे लड़ना होगा. इसीलिए मैं बहुजनों के अलग शैक्षिक संस्थानों की वकालत करता हूं. ताकि हमारे बच्चे जातीय दुराग्रहों को लेकर इतने मजबूत बन जाएं कि ब्राह्मणवाद और मनुवाद के हर सवाल से टकरा सके.

पायल और रोहित वेमुला जैसे अन्य बिटिया रानी, बहनों और बच्चों, हम तुम्हे पहली तस्वीर जैसा देखना चाहते हैं. ठसक के साथ गले में आला लगाए बड़ी कुर्सी पर बैठे हुए, या फिर विज्ञान पर लिखने वाला कार्ल सगान जैसा बनते हुए. हम तुम्हें तस्वीरों में नहीं देखना चाहते, खासतौर पर ऐसी तस्वीरों में जिस पर माला चढ़ी हो, और सामने मोमबत्तियां जल रही हो.

डॉक्टर पायल तडवी आत्महत्या मामले में सभी 3 आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार

ऐसी थी पायल

मुंबई में पायल तडवी आत्महत्या मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों का नाम अंकिता लोखंडवाला, हेमा आहुजा और भक्ति मेहर है. हेमा आहुजा को मंगलवार रात को गिरफ्तार किया गया वहीं भक्ति मेहर को भी मुंबई सेशन कोर्ट से मंगलवार की शाम में गिरफ्तार किया गया. एक अन्य आरोपी अंकिता खंडेलवाल को मुंबई पुलिस ने बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है.

पायल अपने परिवार की पहली डॉक्टर है
पायल अपने परिवार की पहली डॉक्टर थी

पायल तडवी ने कथित तौर पर अपनी वरिष्ठ सहकर्मियों द्वारा रैगिंग और जातीय टिप्पणी किए जाने से परेशान होकर 22 मई को खुदकुशी कर ली थी. डॉक्टर पायल तडवी की आत्महत्या के बाद से ही आरोपी फरार चल रही थीं. पायल ने एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसके सामने आने के बाद घटना की वजह पता चली. पायल तडवी के परिवार वालों का भी आरोप है कि तीनों महिला डॉक्टरों ने उनके अनुसूचित जनजाति का होने को लेकर ताने कसते थे और मानसिक रूप से प्रताणित करते थे. यहां तक की उसे ‘आदिवासी’ कह कर सवाल उठाते थे. पायल तडवी मुंबई के बीवाईएल नायर हॉस्पिटल में एमडी सेंकड ईयर की छात्रा थीं.

डॉक्टर पायल का एडमिशन आरक्षित कोटे से हुआ था. इसी बात का जिक्र कर पायल के सीनियर उन्हें प्रताड़ित करते थे. छात्रा के परिवार वालों ने इस बात की शिकायत हॉस्टल वार्डन से भी की थी. वॉर्डन ने तीनों को बुलाकर समझाया भी था कि इस तरह की मानसिक प्रताड़ना से बाज आएं लेकिन सीनियर माने नहीं.

अंकिता लोखंडवाला, हेमा आहुजा और भक्ति मेहर, यही वो तीन शैतान लड़कियां हैं, जिसकी वजह से पायल ने खुदकुशी कर ली
अंकिता लोखंडवाला, हेमा आहुजा और भक्ति मेहर, यही वो तीन शैतान लड़कियां हैं, जिसकी वजह से पायल ने खुदकुशी कर ली

राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है और अस्पताल को नोटिस जारी किया है. गिरफ्तारी से पहले डॉ. तडवी के के माता-पिता ने मंगलवार को मुंबई में उस सरकारी अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया जहां वह काम करती थीं. अन्य प्रदर्शनकारी भी तडवी की मां आबिदा और पति सलमान के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए और तीन वरिष्ठों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जिन्होंने कथित तौर पर रैगिंग और जातीय टिप्पणियां कर उन्हें प्रताड़ित किया और यह कदम उठाने के लिए बाध्य किया.

राहुल गांधी ने किया कांग्रेस नेताओं से किनारा

File Photo

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी की हार से परेशान चल रहे राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद छोड़ने का मन बना लिया है. खबर है कि पार्टी और परिवार के तमाम लोगों के समझाने के बावजूद भी राहुल गांधी मानने को तैयार नहीं हैं. हां, उन्होंने यह जरूर कह दिया है कि जब तक विकल्प नहीं मिलता वो पद पर बने रहेंगे. हालांकि शशि थरूर सहित तमाम कांग्रेस नेताओं ने उन्हें पद पर बने रहने को कहा है और साथ ही यह भी कहा है कि राहुल गांधी का विकल्प मिलना मुश्किल है.

इस बीच राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के ही तमाम नेताओं से दूरी बना ली है. उनसे मिलने के लिए उनके आवास पर तमाम नेता पहुंच रहे हैं लेकिन राहुल गांधी किसी से नहीं मिल रहे हैं. यहां तक कि राहुल गांधी ने मंगलवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से भी मुलाकात नहीं की, वो भी सिर्फ प्रियंका गांधी से ही मिल पाए.

चुनाव के बाद से ही कांग्रेस में नेतृत्व का संकट पैदा हुआ है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सरकार होने के बावजूद खराब प्रदर्शन से राहुल खासा नाराज थे. उन्होंने कई सीनियर लीडर पर ये कहकर निशाना साधा था कि कुछ नेताओं ने सिर्फ अपने बेटों को तवज्जो दी. दरअसल राहुल गांधी का इशारा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की ओर था.

अजय देवगण के पिता वीरु देवगण को अमिताभ ने यूं किया याद

0

विगत 27 मई को ह‍िन्दी स‍िनेमा के जाने-माने एक्शन हीरो (एक्शन कोरियोग्राफर) और अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का निधन हो गया. वीरू देवगण के निधन पर तमाम फिल्मी हस्तियों ने अजय देवगण के घर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वीरू देवगन के अंत‍िम संस्कार में ऐश्वर्या राय, अभ‍िषेक बच्चन, शाहरुख खान, सनी देओल समेत तमाम स‍ितारे पहुंचे. इस दौरान बॉलीवुड के जीवित कवदंती बन चुके अमिताभ बच्चन भी पहुंचे. अमिताभ वीरू देवगण के काफी करीब रहे हैं.

उनकी मौत की खबर सुनकर अमिताभ बच्चन को जबरदस्त झटका लगा. अपने दोस्त को खो देने का गम ब‍िग बी ने एक ब्लॉग में ल‍िखा है.अमिताभ बच्चन, वीरू देवगन के अंत‍िम संस्कार में अपनी फिल्म की शूट‍िंग छोड़कर पहुंचे थे. अपने दोस्त वीरू देवगन की मौत से दुखी अमिताभ ने बेहद इमोशनल नोट लिखा है.

अमिताभ ने आगे वीरू देवगन संग अपनी पहली मुलाकात और काम के अनुभव के बारे में बताया. अमिताभ ने ल‍िखा, “मैं उनसे पहली बार राजस्थान के एक छोटे से गांव पोशीना में मिला था. मुझे याद है मेरी फिल्म रेशमा और शेरा की. जब खन्ना साहेब (वीरू देवगन) डमी के साथ एक्शन सीन का र‍िहर्सल कर रहे थे. सीन में सुनील दत्त साहब फिल्म के लीड हीरो थे, ज‍िन्हें गांव के न‍िगेट‍िव किरदार से प‍िटना था. वो लीड‍िंग मैन की तरह सीन को कर रहे थे. “

फूल और कांटे के दौरान अपने पिता वीरू देवगण के साथ अजय देवगण (फाइल फोटो)

सीन के बारे में ड‍िटेल जानकारी देते हुए अमिताभ ने ल‍िखा, “मुझे अच्छी तरह याद है. रेत में शूटिंग के दौरान खन्ना साहब कितने दर्द में शूट‍िंग कर रहे थे. उनके चेहरे का वो दर्द याद है, लेकिन वो लगातर डमी के साथ सीन र‍िहर्सल पूरे परफेक्शन के साथ कर रहे थे.”

अमिताभ बच्चन ने ल‍िखा, “फिर एक द‍िन हमने उन्हें (वीरू देवगन) खो द‍िया… वीरू देवगन बहुत ही शानदार एक्शन डायरेक्टर रहे. ज‍िन्होंने एक्शन में नए नए तरह का इनोवेशन किया. स‍िर्फ नए तरीके से करने के साथ उसे परफेक्शन के साथ पूरा किया.”

अमिताभ के मुताबिक, वीरू देवगन ने दूसरे स्टंटमैन के लिए नौकरी के रास्ते खोले. क‍ितने ऐसे स्टंटमैन है जो आज डायरेक्टर प्रोड्यूसर बन गए हैं. वीरू जी खुद भी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर बने.अमिताभ के मुताबिक वीरू जी ने इंडस्ट्री को ग्रूम किया, नया परफेक्शन द‍िया. उनका सबसे फाइन टैलेंट है- अजय देवगन. हमने कई फिल्मों में साथ काम किया. मेरी ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने एक्शन सीन किए. वीरू पंजाब से थे, सेट पर मेरा वेलकम भी वो उसी अंदाज में करते थे. मुझे अम‍िताभ सिंघया कहकर बुलाते थे. अमिताभ ने लिखा, “वीरू की मौत मेरे ल‍िए एक सदमे की तरह है. जब मुझे ये खबर मिली, उस वक्त चेहरे की शूटिंग कर रहा था. मैंने काम रोक द‍िया. पूरी टीम ने उनके सम्मान के लिए दो मिनट का मौन रखा. काम खत्म होने के बाद उनके अंत‍िम संस्कार में गया. वहां पहुंचकर सारी चीजें घूमने लगीं, कैसे वो काम करते थे. वक्त कैसे बीत जाता है… जो कभी वापस नहीं आता. बस रह जाती हैं यादें.

महाराष्ट्रः बहुजन राजनीति का नया केंद्र

2019 के लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद जो लोग उत्तर प्रदेश और बिहार में बहुजन राजनीति के सफल नहीं होने से परेशान हैं, उनके लिए जोतिबा फुले, बाबासाहेब डॉ. अम्बेडकर, शाहूजी महाराज और गाडगे महाराज जैसे महान समाज सुधारकों की धरती से अच्छी खबर है। यह खबर आई है बाबासाहेब के पौत्र एडवोकेट प्रकाश आम्बेडकर के जरिए। दरअसल महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के दौरान प्रकाश आम्बेडकर और एमआईएम के नेता असुद्दीन ओवैसी ने मिलकर चुनाव लड़ा और लोकसभा चुनाव के जो नतीजे आए हैं वो बहुजन राजनीति के समर्थकों के लिए चौंकाने वाले हैं। दरअसल प्रकाश आम्बेडकर की भरिप बहुजन महासंघ और ओवैसी की पार्टी AIMIM के अलावा JDS जैसे छोटे दलों को मिलाकर वंचित बहुजन अघाड़ी बनाया गया। प्रकाश आंबेडकर ने एमआईएम के असुद्दीन ओवैसी से हाथ मिला कर दलित और मुस्लिम मतदाताओं को एकजुट करने की कोशिश की और नतीजे बता रहे हैं कि ऐसा हुआ है।

वंचित बहुजन अघाड़ी ने सभी 48 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा। उसे 42 लाख से अधिक वोट मिले हैं, जबकि वोट प्रतिशत 6.5 रहा। लोकसभा चुनाव परिणामों में अघाड़ी तीसरे मजबूत विकल्प के रूप में उभरा है। इस अघाड़ी को प्रकाश आम्बेडकर ने ओवैसी के साथ मिलकर एक साल पहले बनाया था। इन्होंने मिलकर महाराष्ट्र में दलितों में मुख्यतः बौद्ध समाज के साथ ही मातंग, चमार, पिछड़ी जातियां जैसे धनगर, माली, वडार, कैकाली, बंजारी, धुमंतू जातिया, धीवर, वंजारी और मुसलिम समाज को प्रकाश आम्बेडकर ने एकता के सूत्र में बांधा है।

प्रकाश आम्बेडकर और ओवैसी (फाइल फोटो)

इस गठबंधन ने लोकसभा चुनाव में सबसे पिछड़े जाति- समूहों को मैदान में उतारकर सामाजिक इंजीनियरिंग का आगाज किया। इस अघाड़ी ने जिन 48 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा, उनमें धनगर समाज के सात, माली समाज के दो, वंजारी समाज के एक, मुस्लिम समाज से पांच, बौद्ध समाज से 9 उम्मीदवार को उतारा. इसके अलावा मातंग, चमार, वडार, कैकाडी, तैलिक, विश्वकर्मा, धीवर जातियों को भी मौका दिया। इसके अलावा सामाजिक समीकरण बनाए रखने के लिए आघाड़ी ने मराठा, कुणबी और भूमिहार जाति के उम्मीदवारों को भी मौका दिया।

अघाड़ी का प्रदर्शन भी शानदार रहा। इस अघाड़ी ने कई दिग्गज नताओं को धूल चटाया। इसमें पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, पूर्व गृह राज्य मंत्री हंसराज अहिर, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का नाम शामिल है। प्रकाश आम्बडेकर ने खुद अकोला और सोलापुर दो जगहों से चुनाव लड़ा। सोलापुर में आंबेडकर सुशील कुमार शिंदे के सामने थे। यहां प्रकाश आम्बेडकर को 1,70,007 वोट मिला। दोनों की लड़ाई में यहां से भाजपा उम्मीदवार ने चुनाव जीता। तो अकोला सीट पर भी प्रकाश आम्बेडकर को 2,78,848 वोट मिले। हालांकि यहां से भी वो जीत नहीं सके और भाजपा उम्मीदवार संजय धोत्रे एक बार फिर जीतने में सफल रहें।

नांदेड़ में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चह्वाण की हार में भी वंचित बहुजन आघाड़ी की भूमिका महत्वपूर्ण रही। नांदेड़ में अशोक चव्हाण 40 हजार से ज्यादा मतों से भाजपा से हारे, यहां पर बहुजन वंचित आघाड़ी के प्रत्याशी यशपाल भिंगे को एक लाख 66 हजार वोट मिले। वंचित बहुजन आघाड़ी के उम्मीदवारों के कारण भाजपा-शिवसेना गठबंधन के उम्मीदवार केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर चंद्रपूर में कांग्रेस उम्मीदवार से हार गये। जीत की बात करें तो वंचित बहुजन आघाड़ी के उम्मीदवार इम्तियाज जलील ने औरंगाबाद में शिवसेना के दिग्गज नेता और पांच बार के सांसद चंद्रकांत खैरे को करीबी मुकाबले में तकरीबन 4500 वोटों से हराकर हलचल मचा दी। खैरे को 3,84,550 वोट मिले, जबकि अघाड़ी के बैनर पर चुनाव लड़ रहे AIMIM के उम्मीदवार जलील ने 3,89,042 वोट हासिल कर शिवसेना को बड़ा झटका दे दिया।

महाराष्ट्र के तकरीबन दर्जन भर लोकसभा चुनाव क्षेत्रों में वंचित बहुजन आघाड़ी के उम्मीदवार एक लाख से तीन लाख तक वोट हासिल करने में कामयाब रहें। अगाड़ी के उम्मीदवारों को सांगली में तीन लाख से ज्यादा, अकोला में पौने तीन लाख, इसके अलावा हिंगोली और बुलडाणा में पौने दो लाख, हातकणंगले, चंद्रपूर, लातूर और गढ़चिरौली में सवा लाख, नांदेड़, सोलापुर और परभणी में डेढ़ लाख से ज्यादा जबकि नासिक में एक लाख से ज्यादा वोट मिले। तो वंचित बहुजन आघाड़ी लोकसभा के दस क्षेत्रों में तीसरे स्थान पर रहा।

बहुजन समाज पार्टी की बात करें तो 2019 चुनाव में बसपा ने 44 स्थानों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। उन्हें कुल मतों का एक प्रतिशत भी हासिल नहीं हुआ है। इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को मात्र 0.86 प्रतिशत वोट ही मिल पाए हैं। यह प्रदेश में नोटा के तहत पड़े 0.90 प्रतिशत से भी कम है। साफ है कि बसपा की यह स्थिति दलित-बहुजन मतदाता वर्ग के वंचित बहुजन आघाड़ी की तरफ खिसक जाने से हुयी है। महाराष्ट्र में वंचित समाज के तमाम राजनीतिक दल चुनाव मैदान में उतरते हैं। हालांकि इस चुनाव में सबके सब वंचित बहुजन अघाड़ी के सामने धाराशायी हो गए।

महाराष्ट्र में वंचित तबके के तमाम राजनैतिक दल चुनाव मैदान में उतरते हैं। चुनाव लड़ने वालों में बहुजन रिपब्लिकन सोशलिस्ट पार्टी के अध्यक्ष सुरेश माने को नागपुर लोकसभा क्षेत्र में मात्र 3412 वोट मिले। इसके अलावा आरपीआई का अठावले गुट हो या फिर गवई एवं अन्य गुट कोई भाजपा-शिवसेना के साथ लगा रहा तो कोई कांग्रेस-राष्ट्रवादी गठबंधन के साथ लेकिन किसी ने इनकी पार्टी को चुनाव में कोई सीट नहीं दी।

महाराष्ट्र में वंचित, बहुजन, दलित, अति पिछड़े, घुमंतू जाति के साथ मुस्लिमों का गठजोड़ बहुजन वंचित आघाड़ी के रूप में आकार ले रहा है। लोकसभा चुनाव में मिले जनसमर्थन से उत्साहित वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता प्रकाश आम्बेडकर और ओवैसी अक्टूबर महीने में होने वाले विधान सभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। इससे राज्य के दोनों प्रमुख गठबंधनों में खलबली मची हुई है। माना जा रहा है कि जिस तरह प्रदेश में वंचित बहुजन अघाड़ी का उभार हुआ है, विधानसभा चुनाव तक वह एक सशक्त विकल्प के रूप में सामने आएगा। बशर्त, यह गठजोड़ अधिक संगठित होकर तथा एकता कायम रखकर मैदान में उतरे, अगर ऐसा होता है तो महाराष्ट्र में वंचित बहुजनों का राजनैतिक भविष्य आने वाले दिनों में उज्जवल हो सकता है। और अगर वंचित तबके के सभी दल वंचित बहुजन अघाड़ी के बैनर तले इकट्ठे हो गए तो बहुजन नायकों की धरती पर बहुजनों के जीत की पताका फहराने में देर नहीं लगेगी।