नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बाद समीक्षा हेतु बहुजन समाज पार्टी 3 जुन को दिल्ली में बैठक करने जा रही है. इस बैठक में नवनिर्वाचित सांसद, लोकसभा प्रत्याशी, जोन इंचार्जों के साथ जिलाध्यक्षों को भी बुलाया गया है. बैठक के लिए सभी को दिल्ली स्थित केंद्रीय पार्टी कार्यालय 11 गुरुद्वारा रकाबगंज रोड पर 10 बजे तक पहुंचने को कहा गया है. इस बैठक में मायावती ने सीटवार ब्यौरा भी मांगा है. मायावती 23 मई को मतगणना वाले दिन ही रात में दिल्ली चली गई थीं. तब से वह दिल्ली में ही हैं.
इस बीच बसपा के मध्य प्रदेश के नेताओं की बैठक आज दिल्ली में हैं. बहुजन समाज पार्टी ने इस बार लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 में से 27 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. लेकिन पार्टी का परफॉरमेंस इतना ख़राब रहा कि सभी प्रत्याशियों की ज़मानत ज़ब्त हो गयी. अब आज हो रही इस बैठक में अनुमान है कि मायावती एमपी में बीएसपी की हार पर मंथन करेंगी. गौरतलब है कि बसपा को लोकसभा चुनाव में 10 सीटें मिली हैं और उसका कुल वोटिंग प्रतिशत 19.26 रहा है.