नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल विदेश यात्रा के कारण चर्चा में रहा. ऐसा कहा जाता है कि पीएम मोदी ने सबसे ज्यादा विदेश यात्रा के लिए समय बिताया है. फिलहाल एक आईआटीआई के जरिए प्रधानमंत्री के विदेश यात्रा को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं जिससे पता चला है कि पीएम ने 355 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.
आरटीआई कार्यकर्ता भीमप्पा गडड ने बताया ‘मैंने कुछ साल पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों द्वारा विदेशी यात्राओं के विवरण के लिए भी आवेदन किया था. हाल ही में समाचार रिपोर्ट्स में प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं की भारी आलोचना की गई थी. जिसके बाद ही मैंन उनके विदेश दौरे के विवरण मांगने के लिए आरटीआई के तहत आवेदन किया और मैं आंकड़ों को देखकर चौंक गया.’
41 विदेशी दौरों में उन्होंने 52 देशों की यात्रा की जिसमें 355 करोड़ रुपए खर्च हुए. इन यात्राओं के दौरान पीएम मोदी करीब 165 दिनों के लिए विदेश में रहे. सरकार ने पीएम की नौ दिवसीय त्रिकोणीय यात्रा (फ्रांस, जर्मनी और कनाडा) पर 31,25,78,000 रुपये खर्च किए, जो कि एक ही यात्रा पर खर्च की गई उच्चतम राशि है. वहीं प्रधानमंत्री की भूटान की यात्रा पर सबसे कम खर्च किया. 15-16 जून 2014 में उनकी पहली विदेश यात्रा पर 2,45,27,465 रुपये खर्च किए गए थे. इन आंकड़ों के सामने आने के बाद पीएम मोदी एक बार फिर आलोचकों के निशाने पर हैं.
Read Also-माल्या ने 2016 में पीएम मोदी को लिखा था खत
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
