भाजपा सांसद ने कन्हैया कुमार को बताया भगतसिंह और राष्ट्रभक्त

Bhola singh

पटना। भाजपा सांसद भोला सिंह ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को भगतसिंह और राष्ट्रभक्त बताया है. सांसद के इस बयान के बाद भाजपा कार्यकर्ता ही उनके विरोध पर उतर आए हैं. भोला सिंह बिहार के बेगूसराय से भाजपा सांसद हैं. भोला सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान कन्हैया कुमार की तुलना शहीद भगत सिंह से कर दी, जिसके बाद वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.

भोला सिंह कैलाशपति मिश्र के पुण्यतिथि समारोह में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया की भगत सिंह से तुलना कर दी. इतना ही नहीं उन्होंने कन्हैया कुमार को सच्चा राष्ट्रभक्त भी बताया. इसके बाद कार्यक्रम में हंगामा हो गया.

वहीं एमएलसी रजनीश कुमार ने मंच से ही सांसद के बयान कि निंदा कर दी. उन्होंने कहा कि जिस कन्हैया को प्रधानमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देशद्रोही करार दिया है, उसे भाजपा के सांसद राष्ट्रभक्त कैसे कह सकते हैं? इसके साथ ही दर्शक दीर्घा में बैठे कुछ कार्यकर्ता सांसद विरोधी नारे लगाने लगे. इससे खिन्न होकर सांसद मंच से चले गए.

भोला सिंह कार्यक्रम छोड़ने के बावजूद अपने बयान पर अड़े रहे और विरोध कर रहे लोगों को चुनौती देते हुए बोले कि भाजपा की सरकार है, अगर कन्हैया देशद्रोही है तो उसे देशद्रोही घोषित किया जाए. ऐसा पहली बार नहीं है, जब भोला सिंह ने कुछ ऐसा कहा है, जिसकी उनकी पार्टी ही आलोचना कर रही है. भोला सिंह अक्सर अपनी ही पार्टी, उसकी योजनाओं और शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाते रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.