नई दिल्ली। पुलवामा अटैक से देश का हर नागरिक स्तब्ध है. इस दुख की घड़ी में हर कोई देश के नौजवानों के साथ है. हमले के बाद फिल्म इंडस्ट्री ने भी गुस्सा जाहिर किया है. अनुपम खेर, सलमान खान, आमिर खान, विक्की कौशल, फरहान अख्तर, प्रियंका चोपड़ा, प्रीति जिंटा, रणवीर सिंह, करण जौहर, ऋषि कपूर, जावेद अख्तर, अनुष्का शर्मा, अभिषेक बच्चन, अक्षय कुमार, सुनील ग्रोवर, मनोज बाजपेयी, तापसी पन्नू, वरुण धवन, स्वरा भास्कर ने भी हमले की निंदा की है.
आमिर खान ने हमले की निंदा करते हुए लिखा है- “पुलवामा में हमारे सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकवादी हमले के बारे में पढ़कर मैं स्तब्ध हूं. यह बहुत दुखद है. उन जवानों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं जिन्होंने अपनो को खोया है.” जबकि सलमान खान ने लिखा है- “मेरा दिल हमारे प्यारे देश के जवानों और उनके परिवारों के लिए रो रहा है. जिन्होंने हमारे परिवारों की सुरक्षा के लिए अपनी जान की कुर्बानी दे दी. #YouStandForIndia”
उरी हमले पर बनी फिल्म में एक सैनिक की शानदार भूमिका निभाने वाले अभिनेता विक्की कौशल ने लिखा है कि, “आतंकी हमले के बारे में जाकर दुखी और सदमे में हूं. मेरा CRPF के उन बहादुर शहीद जवानों के परिजनों के लिए भर आता है. जो जवान घायल हैं वे जल्द स्वस्थ हो”