देश भर में एक के बाद एक सम्मेलन कर रहे राहुल गांधी संविधान सुरक्षा सम्मेलन के तहत शनिवार 18 जनवरी को पटना में पहुंचें। इस दौरान उन्होंने बिहार को क्रांतिकारी धरती बताया। राहुल गांधी ने कहा कि बिहार एक क्रांतिकारी प्रदेश है। देश में जब भी बदलाव आता है, बिहार से आता है। अगला चुनाव बिहार में है और ये विचारधारा की लड़ाई है। आप सभी कांग्रेस के बब्बर शेर हो, RSS-BJP की विचारधारा को हमें हराना है।
इंडिया गठबंधन BJP-RSS को हराएगा। राहुल गांधी के पूरे भाषण का वीडियो आप यहां देख सकते हैं-

मानवाधिकार और एंटी कॉस्ट आंदोलन से जुड़े गुड्डू कश्यप साल 2023 से दलित दस्तक के साथ सक्रिय हैं। खासकर बिहार की सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों पर नजर रखते हैं।