यूपी के विधानसभा चुनाव में भले ही अखिलेश यादव और उनके सहयोगी दलों को बहुमत से कम सीटें मिलीं, लेकिन इससे उनके हौसले पर कोई असर नहीं पड़ा है। अभी जबकि योगी आदित्यनाथ द्वारा सीएम पद का दूसरी बार शपथ लेना शेष है, अखिलेश यादव ने जबरदस्त कमेंट किया है। उन्होंने योगी का नाम लिए बगैर यूपी के हाल को बयान कर दिया है।
दरअसल, अखिलेश यादव अपने चुटीली टिप्पणियों की वजह से भी जाने जाते रहे हैं। पूरे चुनाव के दौरान उन्होंने योगी आदित्यनाथ को भले ही बाबा कहकर सबोधित किया हो, लेकिन उसका असर योगी आदित्यनाथ पर सीधे होता था। अब जबकि चुनाव खत्म हो चुका है और भाजपा विधानसभा में अकेले 255 सीटों के साथ सरकार बनाने जा रही है, अखिलेश यादव ने राजनीतिक प्रहारों का सिलसिला रोका नहीं है।
बुधवार को ऐसी ही एक टिप्पणी अखिलेश यादव ने अपने ट्वीटर हैंडल पर जारी किया। ट्वीटर पर अपलोडेड वीडियो में वह स्वयं एक गाड़ी में बैठे हैं और एक सांढ़ उनके काफिले के बीच से गुजरता है। इस वीडियो के साथ ही अखिलेश ने टिप्पणी लिखी है– “सफ़र में साँड़ तो मिलेंगे… जो चल सको तो चलो…बड़ा कठिन है यूपी में सफ़र जो चल सको तो चलो!”
सफ़र में साँड़ तो मिलेंगे… जो चल सको तो चलो…
बड़ा कठिन है यूपी में सफ़र जो चल सको तो चलो! pic.twitter.com/ZunRV6qlPa— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 16, 2022
जाहिर तौर पर अखिलेश यादव ने जहां एक ओर सांढ़ के बहाने योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है तो दूसरी ओर उन्होंने यूपी की जनता को आगाह किया है कि उन्होंने अपना जनादेश ऐसे ही एक अराजक को दिया है।
बहरहाल, एक दूसरे ट्वीट में अखिलेश यादव ने पंजाब के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भागवंत सिंह मान को बधाई दी है।
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।