मुंबई। मुंबई के परेल इलाके में क्रिस्टल टावर में लगी आग को बुझा लिया गया है फायर बिग्रेड की दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 16 लोग घायल हो गए हैं. मरने वालों में एक महिला और एक बुजुर्ग शामिल हैं. घायलों को केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह आग इस रिहाइशी बिल्डिंग की 12वीं और 13वीं मंजिल पर लगी थी. जिस जगह यह बिल्डिंग है वो हिंदमाता सिनेमा के नजदीक है.
आग लगने की सूचना फौरन दमकल विभाग को दी गई. जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और 2 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया. दमकल की 10 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई थी.
जानकारी के मुताबिक, जिस टावर में आग लगी थी, वो 15 मंजिला इमारत है. आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं चल सका है. फायर ब्रिगेड फंसे लोगों को बचाने का काम कर रही थी. कई लोगों को इमारत से सुरक्षित बाहर निकाला गया है.
इस आग को थर्ड लेवल का बताया जा रहा था, जो बहुत खतरनाक मानी जाती है. बताया जा रहा है कि आग ऊपर से नीचे की तरफ बढ़ रही थी. 10 से 12 गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही थी. क्रेन के जरिए लोगों को को बचाने का काम किया जा रहा था. बचाए गए लोग काफी डरे हुए हैं. जिन्हें इमारत से निकाला गया है उनमें बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल है. बताया जा रहा है कि परेल के हिंदमाता इलाके में यह इमारत 4 साल पहले ही बनी थी. प्रारंभिक रूप से आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
गौरतलब है कि जून के महीने में आरटीआई से मिली जानकारी में पता चला था कि मुंबई में पिछले 6 साल में आग की 29,140 घटनाएं रेकॉर्ड की गई हैं. इस आग में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करेंhttps://yt.orcsnet.com/#dalit-dast

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
