बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अपने दावे पर खरा उतरे. आखिरकार उन्होंने विधायकों का विश्वसा मत हासिल कर लिया. फ्लोर टेस्ट में विश्वासमत हासिल करने के बाद जेडीएस व कांग्रेस की जीत पूरी तरह पक्की हो गई है. कुमारस्वामी ने पहले जिस तरह दावा किया था उस दावे को आज पूरा कर दिखाया.
पार्टी का भविष्य भी गठबंधन
एचडी कुमारस्वामी को उनके समर्थन में 117 विधायकों ने वोट किया. उनके विश्वासमत से पहले बीजेपी विधायकों ने विधानसभा से वॉकआउट कर दिया था. विश्वासमत पेश करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि काफी सोच-समझकर ही गठबंधन सरकार बनाई है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का भविष्य भी गठबंधन पर ही टिका है. विश्वास मत से पहले पहले विधानसभा के स्पीकर के लिए हुए चुनाव को कांग्रेस ने जीता. बीजेपी के स्पीकर के पद के लिए एस सुरेश कुमार ने अपना नाम वापस ले लिया. इसके बाद कांग्रेस के पूर्व स्पीकर के आर रमेश कुमार को स्पीकर चुना गया.
बता दें कि कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार ने कर्नाटक जीत के साथ वापसी की है. इस गठबंधन ने पूरे विपक्ष को एकजुट कर दिया है. बुधवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के नेताओं ने एकजुट होकर महागठबंधन की झलक दिखाई दी थी. इसका प्रभाव यूपी के कैराना व नूरपुर में भी देखने को मिला है. मायावती ने वहां पर गठबंधन को समर्थन देने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें-मायावती की विशेष बैठक, लखनऊ पर होगी देश की नजर
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
