भीमा कोरेगांव फिल्म के डायरेक्टर दे रहे हैं काम, बहुजनों के लिए है बड़ा मौका

 अगर आप मेहनत कर परिणाम दे सकते हैं तो फिल्म इंडस्ट्रीज से जुड़ी नौकरी आपका इंतजार कर रही है। आपका चयन 2000 लोगों के बीच हो सकता है। बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव फिल्म बनाने वाले निर्माता-निर्देशक रमेश थेटे की फिल्म निर्माण कंपनी आपका इंतजार कर रही है। जहां तक पैसे की बात है तो काम के बदले आपको बेसिक 10 हजार रुपये के अलावा 5 हजार रुपये TA-DA मिलेंगे। बात यहीं खत्म नहीं होती, अगर आपका परफार्मेंस बढ़िया है तो आपको परफार्मेंस इंसेंटिव भी मिलेगा। यानी की आप इस काम से जुड़कर 15 से 20 हजार रुपये कमा सकते हैं। आपको जो काम करना है, वह मार्केटिंग एवं मीडिया मैनेजर्स का काम करना है। इसे आप फुल टाइम या पार्ट टाइम कैसे भी कर सकते हैं।

इस काम के लिए आपको कम से कम 10वीं पास होना चाहिए। हालांकि उच्च शिक्षित, अनुभवी तथा व्यापक जनसंपर्क रखने वाले व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जाएगी। हां, काम करने के लिए उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए। सबसे शानदार बात यह है कि आपको अपने लोकल क्षेत्र में ही काम करने का मौका मिलेगा।

इस काम के लिए पंजीयन शुल्क 1000 रुपये है, जो आपको जमा करना होगा। अगर आपका चयन नहीं होता है तो आपको पंजीयन शुल्क लौटा दिया जाएगा। पैसे इस खाते में जमा करना है।

बैंक डिटेल-

AC Name- Ramesh Thete Films
Current AC No- 59209399486966
HDFC Bank, Pratapnagar Branch, Nagpur
IFSC Code- HDFC0001786

आवेदन करने का तरीका यह है कि आप अपना नाम, उम्र, पता, शैक्षणिक योग्यता औऱ अनुभव का उल्लेख कर और पंजीयन  शुल्क के भुगतान का स्क्रीनशॉर्ट लेकर हस्ताक्षर कर 84466 35855 पर व्हाट्सएप कर दीजिए या फिर rameshthetefilms@gmail.com पर ई-मेल कीजिए। आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 23 मई है। तो जल्दी करिए मौका आपका इंतजार कर रहा है।

आपको यह भी बता दें कि रमेश थेटे फिल्मस फिल्म निर्माण के क्षेत्र में तेजी से बढ़ती फिल्म निर्माण कंपनी है, जिसके सीईओ बहुजन समाज के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी रमेश थेटे हैं। उनकी पहली फिल्म ‘द बैटल ऑफ भीमाकोरेगांव’ है, जो बनकर तैयार है और जिसमें अर्जुन रामपाल मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म को लेकर डायरेक्टर ने स्पेशल वीआईपी पास भी जारी किया है, 500 रुपये में मिलने वाले इस पास का लकी ड्रा सितंबर में होना है, जिसमें जितने वालों को करोड़ों रुपये के पुरस्कार मिलेंगे। तो तुरंत आवेदन करिए।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.