तेजस्वी की आरक्षण बढ़ाओ-बेरोजगारी हटाओ यात्रा शुरू

0

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बार फिर यात्रा पर निकल पड़े हैं. यात्रा का मुद्दा है, ‘आरक्षण बढ़ाओ-बेरोजगारी हटाओ’. इस यात्रा के जरिए तेजस्वी यादव एक बार फिर बिहार के युवाओं खासकर बहुजन समाज के युवाओ को जोड़ने के लिए निकल पड़े हैं. यात्रा गुरुवार 7 फरवरी को दरभंगा से शुरू हो रही है.

तेजस्वी यादव ने अपनी इस यात्रा की घोषणा कर्पूरी ठाकुर की जयंती के दिन की थी. तेजस्वी के मुताबिक बिहार में रोजगार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. यहां के युवा रोजगार पाने के लिये दूसरे राज्यों में जा रहे हैं. वहीं, आरक्षण को लेकर भी तेजस्वी खुलकर बोलते हैं. उनका कहना है कि अब तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आरक्षण का दायरा 50 प्रतिशत से अधिक हो चुका है. ऐसे में पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए आरक्षण का दायरा बढ़ाना होगा.

साहित्यकार सूरजपाल चौहान ने ‘दलित लेखक संघ’ एवं ‘अम्बेडकरी लेखक संघ’ पर लगाए गंभीर आरोप

वरिष्ठ साहित्यकार सूरजपाल चौहान

व्हाट्सएप पर दलित लेखक संघ एवं अम्बेडकरी लेखक संघ के बारे में जानकर और पढ़कर बेचैनी महसूस हुई. इस आपस की उठा-पटक में दलित लेखन और लेखकों को भारी नुकसान उठाना पर सकता है. साल भर पहले लगभग 20 वर्षों के बाद मैं दलित लेखक संघ से कुछ शर्तों के साथ जुड़ा था.

मेरी पहली शर्त थी कि ‘दलेस’ की गतिविधियों में गैर-दलित लेखकों का हस्तक्षेप कतई नहीं होगा. मेरी दूसरी शर्त यह थी कि जो हमारे पुराने लेखक साथी दूर बिखर कर रह गए हैं, उन्हें साथ रखकर कार्य करना होगा. और तीसरी शर्त यह कि गैर-दलित लेखकों को ‘दलेस’ जब अपने कार्यक्रम में आमंत्रित करेगा, वे तभी उसमें भाग ले सकते हैं. इन शर्तों के पीछे मेरा मानना था कि ऐसा नहीं कि हमारी हरेक बैठक में ये हस्तक्षेप करते रहेंगे और हम चुपचाप उन्हें और उनके कार्यों को सहन करते रहेंगे.

उस समय मेरी इन तीनों शर्तों को ‘दलेस’ के अधिकारियों ने मानने के लिए अपनी सहमति प्रदान कर दी थी. लेकिन कुछ दलित लेखकों को जिन्हें गैर-दलितों का हुक्का भरने और ठकुरसुहाती करने की आदत है, वो मेरी बातों से सहमत नहीं हो सके और तरह-तरह के कुतर्क देकर अपनी ही चलाते रहें.

दलेस के महासचिव श्री कर्मशील भारती से जब मैंने इस विषय को लेकर चर्चा की तो वह अपनी असमर्थता प्रकट करते हुए बोले- “चौहान साहब, क्या करें, इन गैर-दलितों को ढोना मजबूरी है.” मैं यह सुनकर भौचक्क होकर रह गया, भला यह कैसी मजबूरी है?

इसी प्रकार मैंने श्री सुदेश तनवर और सूरज बड़त्या से बात की थी कि अब आप दोनों ‘दलेस’ को संभाल लो. उस समय इन दोनों ने मुझे विश्वास दिलाया था कि चलो ठीक है, आपके साथ-साथ हम दोनों भी ‘दलेस’ से जुड़ जाते हैं. लेकिन कुछ ही दिनों के बाद इन दोनों ने नेतागिरि करने के चक्कर में एक नया संघ ‘अम्बेडकरवादी लेखक संघ’ बना डाला और उसमें पदाधिकारी बन बैठे.

यदि सुदेश तनवर चाहते तो ‘दलेस’ में नई जान डाल सकते थे, क्योंकि वह दलेस के पूर्व महासचिव रह चुके हैं और लिखते-पढ़ते भी हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और अब दोनों संघों में आपस में लट्ठम-लट्ठ मची हुई है. अब भी समय है कि दलित लेखक एक हो जाएं, वरना गैर-दलित तो अपने-अपने मंसूबों में सफल हो ही रहे हैं.

 लेखक वरिष्ठ दलित साहित्यकार हैं और उनका दलित साहित्य में विशेष दखल है. 

रोस्टर मुद्दे पर बहुजन सांसदों का राज्यसभा में जमकर हंगामा

विश्वविद्यालयों में रोस्टर का मुद्दा सड़क से आगे अब संसद तक पहुंच गया है. बजट सत्र के दौरान आज बहुजन समाज के राजनीतिक दलों ने इस मुद्दे को राज्यसभा में जोर-शोर से उठाया. इस दौरान उपसभापति ने सांसदों को समझाने की कोशिश की लेकिन सांसद लगातार 13 प्वाइंट रोस्टर को रद्द कर 200 प्वाइंट रोस्टर पर बिल लाने की मांग करते रहे, जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.

सुबह सत्र शुरू होते ही भाजपा के सांसद ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू की. इस बीच सदन में बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल ने रोस्टर का मुद्दा उठाते हुए जोरदार हंगामा शुरू कर दिया. सपा के नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि यह देश के 85 फीसदी लोगों के हितों का सवाल है. इससे पहले बीते कल 5 फरवरी को बहुजन समाज पार्टी के राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ ने राज्यसभा के सभापति को आवेदन देकर 6 फरवरी को राज्य सभा कार्य संचालन के नियम 267 के तहत सभी विधायी और गैर विधायी कार्यों को रोककर विश्वविद्यालयों और उच्च शैक्षणिक संस्थानों में नियुक्तियों के लिए पदों के वितरण प्रणाली यानी विभागवार रोस्टर को लेकर चर्चा कराए जाने की मांग की थी.

हालांकि उप सभापति की ओर से इस मुद्दे पर चर्चा नहीं कराए जाने पर सपा, बसपा और राजद के सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. पहले उन्होंने संदन के बीच आकर मुद्दे पर चर्चा कराने और 13 प्वाइंट रोस्टर निरस्त कर 200 प्वाइंट रोस्टर पर बिल लाने की मांग की. फिर संसद स्थगित होने पर सांसद गांधी प्रतिमा के सामने आकर प्रदर्शन करने लगे. इससे साफ है कि सड़क पर बहुजन समाज के लोगों द्वारा रोस्टर को लेकर शुरू की गई लड़ाई अब संसद में बड़ा मुद्दा बनने वाली है, जिसको टाल पाना सत्ताधारी पार्टी के लिए आसान नहीं होगा.

Read it also-नोटबंदी के दौरान हेर-फेर के शक में गुजरातियों से जुड़े मामले सबसे ज्यादा

उज्ज्वला योजना : मुफ्त नहीं, लोन के बदले दिए थे कनेक्शन

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है. योजना को पूर्ण रूप से ग्रामीणमहिलाओं को ध्यान में रख कर बनाया गया है. सरकार के हिसाब से ये एक समाज कल्याण योजना है. योजना को हरी झंडी प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बालियाँ जिले में दी. सस्ता राशन के साथ ही हर राशनकार्ड धारक को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन भी मिलेगा. अभी तक केवल अंत्योदय कार्डधारक ही उज्ज्वला के लिए पात्र थे. खाना पकाने के स्वच्छ ईंधन (एलपीजी सिलेंडर) को हर घर तक पहुंचाने के लिए सरकार ने ये बड़ा निर्णय लिया है. उज्ज्वला योजना की शुरुआत में (मई 2016) सामाजिक आर्थिक व जातिगत (एसईसीसी) जनगणना की सूची में दर्ज लोगों को मुफ्त कनेक्शन देकर हुई थी. उल्लेखनीय है कि इस योजना में सरकार ने बदलाव कर अंत्योदय, एससी-एसटी, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों समेत कई अन्य श्रेणी में उज्ज्वला का लाभ दिया. एचपीसीएल के डीजीएम (एलपीजी) प्रणव कुमार सिन्हा के अनुसार सरकार ने पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारकों को भी उज्ज्वला के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जाने का निर्णय लिया है.
किंतु दैनिक भास्कर (16.01.2019) के अनुसार कहानी कुछ और ही है.  हकीकत ये है कि पात्र लोगों को गैस कनेक्शन मुफ्त नहीं बल्कि  लोन के बदले दिए गए थे. गैस कनेक्शन के एवज में चूल्हे और भरी हुई टंकी के पैसे सब्सिडी के रूप में नहीं, बल्कि ऋण के रूप में दिए गए. इसके एवज में शर्त यह थी कि जब तक ऋण वसूल नहीं हो जाता, तब तक बिना सब्सिडी वाले महंगे सिलेंडर ही खरीदने होंगे. एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते गैस चूल्हे की कीमत मिलाकर ऋण के रूप में दी गई यह राशि दो हजार तक पहुंचने लगी थी. अब सवाल उठता है, क्या इस प्रकार की तथाकथित जनहित की योजना जनविरोधी नहीं? जाहिर है बिना सब्सिडी वाले करीब 1000 रुपए के सिलेंडर एकमुश्त रकम देकर खरीदना ग्रामीणों के लिए संभव नहीं है. नतीजा फिर से धुएं के बीच में खाना पक रहा है. सब्सिडी नहीं मिलने, लकड़ी-कंडे की उपलब्धता के चलते उज्ज्वला योजना की अहमियत पर अनेक सवाल उठ रहे हैं. अधिकारियों ने माना कि सिलेंडर महंगा ही नहीं अपितु  गांवों में आसानी से मिल भी नहीं पाता,  इसलिए भी गरीब उपभोक्ता सिलेंडर खरीद पाने में अपने को असहाय महसूस कर रहे हैं. हकीकत ये है कि मध्य प्रदेश के चोरल के 28 गांवों में दिए 1800 कनेक्शन, 10 से 15 फीसदी लोगों को छोड़कर दूसरी बार गैस रिफिल कराने नहीं पहुंचे. गैस महंगी होने से 15% लोगों ने ही दोबारा टंकी ली है, शेष  85% फिर से चूल्हा फूंक रहे हैं. भास्कर ने पड़ताल की तो खुलासा हुआ कि बमुश्किल 10 से 15% लोग ही दोबारा गैस सिलेंडर भरवाने पहुंच रहे हैं. आदिवासी इलाकों में हालात तो और भी खराब हैं. उन्हें सिलेंडर के लिए दूरदराज के शहर जाना पड़ता है जो काफी मंहगा पड़ता है.
खबर है कि इंदौर जिले में भी 58 हजार से ज्यादा कनेक्शन दिए गए हैं, लेकिन ज्यादातर लोग दोबारा टंकी/सिलेंडर भरवाने नहीं पहुंचे. ज्यादातर गरीब परिवार फिर से लकड़ी और कंडे के धुएं वाले चूल्हे पर ही खाना बनाने को मजबूर हैं. यह भी बताया गया कि हजार रुपए तक पहुंच गए महंगे बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर रिफिल कराना इन गरीब, आदिवासी/दलित परिवारों के बस की बात नहीं है. जिन्हें सब्सिडी की पात्रता है, वह उपभोक्ता भी कतराने लगे हैं. पहले उपभोक्ताओं को सब्सिडी वाली कीमत ही अदा करनी पड़ती थी और सब्सिडी की राशि सीधे कंपनियों के खाते में चली जाती थी. अब उपभोक्ताओं को टंकी की पूरी राशि एकमुश्त देनी होती है. सब्सिडी खाते में आती है. ग्रामीण क्षेत्रों में कमजोर बैंकिंग सुविधाओं के चलते भी ग्रामीणों को सब्सिडी का यह तरीका रास नहीं आ रहा.
इसका एक प्रमुख कारण शुरुआती 6-7 सिलेंडरों पर सब्सिडी नहीं मिलना भी है. दरअसल, पूरी तरह मुफ्त लगने वाली इस योजना में सिर्फ खाली टंकी की कीमत शामिल नहीं है. गरीब परिवारों को यह कनेक्शन 16 सौ से लेकर 2000 तक के ऋण पर दिए गए हैं. इस ऋण की भरपाई कनेक्शन धारकों को बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर खरीद कर चुकानी पड़ती है. योजना के आंकड़ों में सबसे ज्यादा गिरावट तब आई, जब बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत हजार रुपए को पार कर गई. इन सब का नतीजा यह रहा कि गैस चूल्हे और टंकियां या तो धूल चाट रही हैं या फिर ताक पर रखी जा चुकी हैं, यानी उनका उपयोग बंद कर दिया है.
भास्कर की पड़ताल कहती है कि चारों तरफ जंगलों से घिरा इंदौर ज़िले के राजपुरा गांव की रहने वाली काली बाई को 2016 में उज्ज्वला योजना में गैस कनेक्शन दिया गया था. काली बाई को गैस चूल्हा चालू करना नहीं आता. गैस चूल्हे की गुणवत्ता भी खराब होने से वह हादसे का शिकार होते-होते बची. इसके बाद से काली बाई ने गैस कनेक्शन से तौबा कर लिया और सिलेंडर को घर की छत पर चढ़ा दिया. अब काली बाई लकड़ी जलाकर चूल्हे पर खाना पकाती हैं. उनका कहना है कि वैसे भी गैस इतनी महंगी है कि उनके लिए खरीद पाना मुमकीन नहीं है. उमठ गांव की मंजू बाई भी उन लोगों में शामिल हैं, जिन्हें 2016 में योजना की शुरुआत में कनेक्शन दिया गया. मजदूरी कर पेट पालने वाले इस परिवार के लिए यह कभी संभव नहीं हो सका कि गैस टंकी दोबारा रीफिल करा लें. जब कराने की सोची भी तो उस समय बिना सब्सिडी वाला एक सिलेंडर हजार रुपए के आसपास पहुंच गया, लिहाजा सिलेंडर न खरीद पाना ही एक मात्र विकल्प रह गया और सिलेंडर दोबारा भरवाने से पीछे हट गए. गैस एजेंसी भी बहुत दूर है. कंडे-लकड़ी की उपलब्धता होने से मंजू बाई के लिए यह योजना किसी काम की नहीं है. मंजू अब भी जंगल से लकड़ी जलाकर चूल्हा फूंक रही हैं.
अब सरकार की योजना है कि यदि पैसा नहीं है तो गैस कनेक्शन धारक  पांच किलो का सिलेंडर लें. इस प्रकार उज्ज्वला गैस कनेक्शन के बाद सिलेंडर को पुन: भराने में आ रही दुश्वारियां दूर हो जाएंगी. कम व छोटी पूंजी वाले ऐसे उज्ज्वला उपभोक्ताओं के घर सिलेंडर की आपूर्ति जारी रहे,  इसके लिए सरकार ने उन्हें पांच किलो के सिलेंडर का विकल्प दिया है. यानी अब उज्ज्वला गैस उपभोक्ता 14.2 किलो के बड़े गैस सिलेंडर की जगह पांच किलो के छोटे गैस सिलेंडर ले सकते हैं. पांच किलो के घरेलू गैस सिलेंडर पर निर्धारित सब्सिडी भी उज्ज्वला उपभोक्ताओं के बैंक खातों में जाएगी. इस प्रकार की जनहित योजनाओं को क्या कहा जाए? जिन योजनाओं का क्रियांवयन ही न हो पाए, ऐसी योजनाओं को सरकार की नाकाम योजना क्यों न कहा जाए? यदि गरीबों और मजलूमों की आर्थिक हालत को नजर अन्दाज करके कोई ऐसी योजना बनाई जाती है जिसका बोझ उठाने में उपभोक्ता अपने आप को असहाय महसूस करता है तो ऐसी योजनाओं का बनाना, सरकार की अदूरदर्शिता को ही दर्शाता है… और कुछ नहीं. इस प्रकार की योजनाएं गरीबों के साथ एक घिनौना मजाक ही तो है.

यूपी के लिए यह होगा प्रियंका गांधी का खास प्लॉन

नई दिल्ली। कांग्रेस में अपनी भूमिका निभाने को तैयार प्रियंका गांधी ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में पार्टी को जीत दिलाने के लिए अपनी योजना तैयार कर ली है. खबर है कि पार्टी कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाने और अपने साथ जोड़ने के लिए प्रियंका ने ‘पर्सनल टच’ की योजना तैयार की है. इसके तहत प्रियंका गांधी अब सीधे प्रदेश के लोगों से संवाद करेंगी.

नई योजना के तहत प्रियंका गांधी की टीम ने पूर्वी यूपी के सभी जिलाध्यक्षों से अपने जिले में पार्टी के 15 अहम नेताओं और कार्यकर्ताओं की सूची मांगी है. जिलाध्यक्षों से कहा गया है कि वह अपने क्षेत्र के 15 महत्वपूर्ण नेताओं और कार्यकर्ताओं के नाम, नंबर, पता और मेल आईडी मुहैया करवाएं. दरअसल प्रियंका की टीम ने यह मांग इसलिए की है क्योंकि प्रियंका गांधी इन सभी के साथ व्यक्तिगत तौर पर संपर्क में रहेंगी. दरअसल, प्रियंका गांधी का मानना है यूपी की सियासत में कांग्रेस को दुबारा खड़ा करने के लिए सबसे पहले कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाना होगा. और इसके लिए उनको आलाकमान के करीब होने का भरोसा देना होगा.

खबर है कि प्रियंका पूरा ब्यौरा लेने के बाद इन सभी के संपर्क करेंगी. दिल्ली में 7 फरवरी को कार्यभार संभालने के बाद प्रियंका यूपी के दौरे पर लखनऊ जाएंगी तो जिलाध्यक्षों और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं से मुलाकात के साथ ही इन लोगों से भी व्यक्तिगत मुलाकात करेंगी.

नोटबंदी के दौरान हेर-फेर के शक में गुजरातियों से जुड़े मामले सबसे ज्यादा

0
Noteban
सांकेतिक फोटो

नई दिल्ली। नोटबंदी को लेकर एक नया तथ्य सामने आया है. इस तथ्य ने इशारों में भाजपा और पीएम मोदी पर सवाल उठा दिया है. संसद में एक सवाल के जवाब में यह मामला सामने आया. जिसके मुताबिक नोटबंदी के दौरान की जांच के मामले गुजरात में सबसे ज्यादा है. वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने इस बारे में आंकड़ा दिया कि 2018-19 के दौरान इस मामले में सबसे आगे गुजरात था. इसके बाद कर्नाटक, गोवा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना हैं.

दरअसल इनकम टैक्स विभाग नोटबंदी के बाद बड़ी रकम जमा करने के 1.5 लाख मामलों की जांच कर रहा है. ये ऐसे मामले हैं जिनमें बड़ी संख्या में 500 और 1000 के पुराने नोट जमा किए गए लेकिन इसकी कमाई का स्रोत स्पष्ट नहीं है. दिलचस्प यह है कि इस मामले में साल 2017-18 से 2018-19 के दौरान पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात के लोग सबसे आगे हैं.

आयकर विभाग ने साल 2017-18 के दौरान बैंकों में बड़ी रकम जमा करने के 20,088 मामलों की जांच शुरू की है. ये मामले नोटबंदी के दौरान (8 नवंबर 2016 से 31 दिसंबर 2016) बड़ी रकम जमा करने के हैं, जब 500 और 1000 के पुराने नोट अवैध घो‍षित करने के बाद बैंक में जमा किए जा रहे थे. साल 2017-18 से 2018-19 के दौरान पुराने नोट जमा करने संबंधी सबसे ज्यादा मामले जांच के लिए गुजरात से आए हैं.

साल 2018-19 के दौरान आयकर विभाग के पास जांच के लिए ऐसे 1,34,574 मामले चुने गए. साल 2017-18 के दौरान आयकर इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 142 (1) के तहत 2,99,937 जमाकर्ताओं को नोटिस भेजा गया, जिन्होंने नोटबंदी के दौरान बड़ी रकम जमा की थी, लेकिन इनकम टैक्स रिटर्न नहीं दाखिल किया.

गौरतलब है कि आयकर विभाग को यह आशंका पहले से थी कि नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद काला धन रखने वाले लोग बड़ी मात्रा में पुराने नोट बैंक में जमा करने की कोशिश करेंगे, इसलिए विभाग ने इस पर अंकुश के लिए तमाम कदम उठाए थे.

ट्विटर पर आईं बहनजी, समर्थकों ने किया स्वागत

0

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी अब खुद को नए कलेवर में ढालने को तैयार है. इसका सबसे बड़ा सबूत पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का सोशल मीडिया ट्विटर पर आना है. अब तक सोशल मीडिया से दूर रहने वाली बसपा और उसकी प्रमुख मायावती के ट्विटर पर आने के कदम का बसपा समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है. बसपा प्रमुख का ट्विटर हैंडल @Sushrimayawati है. उनके ट्विटर हैंडल पर ट्विटर पर आने से संबंधित जारी की गई प्रेस रिलिज भी अपलोड है, इससे आप उनके वास्तविक ट्विटर हैंडल को पहचान सकते हैं.

हालांकि ट्विटर पर दिख रहा है कि बहनजी का अकाउंट अक्टूबर 2018 में ही बन गया था, लेकिन आधिकारिक तौर पर वह अब सामने आई हैं. बसपा प्रमुख के ट्विटर पर आने से बसपा समर्थकों में खासा उत्साह भी है. इस संबंध में जानकारी मिलते ही लोग उन्हें फॉलो करने लगे हैं. एक घंटे में उनके 15 हजार से ज्यादा फॉलोअर हो गए थे, जिनका बढ़ना जारी था. बसपा प्रमुख के ट्विटर पर आने को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी आ रही है.

बहुजन लेखक एच.एल दुसाध ने लिखा है- 21वीं सदी में कदम रखने के लिए उनका अभिनंदन होना चाहिए. तो योगेश कुमार ने लिखा है- Late but right step … यानि देरी से उठाया गया सही कदम. अजय गजभिये का कहना है- ये तो पहले ही हो जाना चाहिए था. वक्त के साथ बदलाव जरूरी है, ये बहनजी को सीखना होगा. तो वहीं इस खबर से उत्साहित मनीष कुमार का कहना है कि ये ऐतिहासिक कदम साबित होगा.

दरअसल जहां सभी राजनैतिक दल सोशल मीडिया के जरिए पिछले काफी लंबे वक्त से एक्टिव हैं और हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं तो वहीं बसपा इससे अब तक दूर थी. पार्टी की न तो कोई आधिकारिक वेबसाइट की पुष्टि की जाती है और न ही सोशल मीडिया पर उसका कोई अकाउंट था. पिछले दिनों तो एक मुद्दे पर हुए विवाद में बसपा की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया था कि बसपा सोशल मीडिया पर नहीं है. जबकि बसपा के समर्थक लगातार इस बात की मांग कर रहे थे कि पार्टी को अन्य राजनैतिक दलों की तरह सोशल मीडिया पर एक्टिव होना चाहिए. आज जब सभी दलों की रणनीति में सोशल मीडिया एक बड़ा फैक्टर है, बसपा के वहां नहीं होने से पार्टी को नुकसान भी हो रहा था.

ऐसे में बसपा प्रमुख मायावती के ट्विटर पर आने से वह अपने प्रशंसकों और समर्थकों से सीधे जुड़ गई हैं. पार्टी द्वारा इस संबंध में जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सुश्री मायावती अब ट्विटर के जरिए भी विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखेंगी.

सीबीआई के बहाने मोदी और ममता की लड़ाई पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया फैसला

0

नई दिल्ली। केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार या यूं कहें की ममता बनर्जी और पीएम नरेन्द्र मोदी के बीच पिछले दो दिनों से जारी वर्चस्व की लड़ाई पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला दे दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को जांच के लिए सीबीआई के सामने पेश होने का आदेश दिया है. हालांकि शीर्ष अदालत ने राजीव कुमार की गिरफ्तारी पर रोक लगा दिया है. अदालत के इस फैसले को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी नैतिक जीत बताकर स्वागत किया है.

कोर्ट का फैसला आने के बाद कोलकाता में धरने पर बैठीं ममता बनर्जी ने कहा कि हम कोर्ट के इस फैसले का सम्मान और स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि हम यही चाहते हैं और यह हमारी नैतिक जीत है. ममता ने कहा कि राजीव कुमार ने कभी नहीं कहा कि वह जांच में सहयोग नहीं करेंगे. राजीव कुमार ने खुद लिखा है कि आपस में बैठकर बातचीत करते हैं. लेकिन वह उन्हें बिना किसी नोटिस के गिरफ्तार करना चाहते थे. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ‘केंद्र और राज्य सरकार के अपने अपने दायरे हैं. हम एक- दूसरे के अधिकार क्षेत्र में दखल नहीं देते. हम यही चाहते थे. राजीव कुमार पहले ही पांच पत्र लिख चुके हैं कि मिलकर इस पर बात करते हैं. इस देश का बिग बॉस कोई व्यक्ति नहीं, बल्कि संविधान है.’

कांग्रेस दफ्तर पहुंची प्रियंका गांधी, संभाला पद

0

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा महासचिव घोषित किए जाने के बाद प्रियंका गांधी ने मंगलवार को अपना पदभार संभाल लिया है. सोमवार को अमेरिका से लौटी प्रियंका गांधी ने आते ही अपना काम शुरू कर दिया है. कांग्रेस दफ्तर में भी प्रियंका गांधी के नाम की प्लेट लग गई है. खबर यह भी है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ यूपी के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे. खास बात ये है कि प्रियंका गांधी के इस कमरे से ही राहुल गांधी के पॉलिटिकल करियर की शुरुआत हुई थी. ये कमरा कभी राहुल गांधी का हुआ करता था. प्रियंका गांधी का ये कमरा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बिलकुल बगल में हैं. प्रियंका गांधी को 23 जनवरी को कांग्रेस महासचिव बनाए जाने का ऐलान हुआ था.

बताते चलें कि प्रियंका गांधी वाड्रा को राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी है. उनके साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी है. कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. बता दें कि मंगलवार को ही एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी के रोल पर बात की. उन्होंने कहा कि क्योंकि प्रियंका गांधी को महासचिव बनाया गया है, ऐसे में उनका रोल सिर्फ उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं रहता है बल्कि पूरे देश में उनका रोल होगा. प्रियंका गांधी बेटी के इलाज के सिलसिले में अमेरिका में थीं.

मोदी VS ममताः सड़क से संसद तक शह-मात का खेल

0

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच शह-मात का खेल जारी है. कोलकाता में रविवार शाम को शुरू हुआ 2019 का सबसे बड़ा सियासी ड्रामा पहले कोलकाता से लेकर दिल्ली की सड़कों पर चला और फिर संसद की चौखट तक पहुंच गया. आलम यह रहा कि इस मुद्दे पर भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा दोनों की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी. मामला चुनाव आयोग तक भी पहुंच गया है.

लोकसभा चुनाव के लिहाज से इस बार पश्चिम बंगाल आर-पार की लड़ाई का अखाड़ा बना है, भारतीय जनता पार्टी अपनी ताकत बढ़ाने के लिए पूरी ताकत लगा रही है तो जवाब में ममता बनर्जी भी उन्हें रोकने के लिए मुस्तैद हैं. रविवार रात को सीबीआई के अधिकारियों के खिलाफ कोलकाता की पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ सोमवार को सीबीआई सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई. सीबीआई ने ममता सरकार के खिलाफ काम में बाधा डालने का आरोप लगाया, हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उल्टा सीबीआई से कहा कि कमिश्नर के खिलाफ कोई सबूत हैं तो पेश करिए, जिसके बाद सीबीआई फिलहाल सकते में है.

सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया है कि जबतक कोई सबूत नहीं होंगे, तबतक कार्रवाई नहीं होगी. अब इस मसले की सुनवाई मंगलवार को होगी. दूसरी ओर कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार भी कलकत्ता हाई कोर्ट पहुंचे हैं. उन्होंने हाई कोर्ट से अपील की है कि उनके खिलाफ जारी सभी नोटिस पर स्टे लगाया जाए. इस पर भी मंगलवार को सुनवाई होगी.

दूसरी ओर सोमवार को संसद की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने आक्रामक रूप से सीबीआई विवाद का मुद्दा उठाया. कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने कोलकाता के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा और सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाया. भाजपा की ओर से इसका जवाब गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया. उनका तर्क था कि सीबीआई के अधिकारी सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जांच करने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें काम नहीं करने दिया. जिस दौरान राजनाथ सिंह लोकसभा में जवाब दे रहे थे, तब लोकसभा में टीएमसी के सांसदों ने ‘’सीबीआई तोता है, तोता है…तोता है’ के नारे लगाए. दूसरी ओर उधर कोलकाता में ममता बनर्जी रविवार रात से ही केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं और धरने पर बैठी हैं. ममता धरना स्थल से ही सरकार चला रही हैं. सोमवार दोपहर को उन्होंने धरना स्थल पर ही कैबिनेट बैठक भी की.

पूर्वांचल में भाजपा के खिलाफ भोजपुरी में नए नारे

0

लखनऊ। 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज होती जा रही है. सारे दल जहां प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने में लग गए हैं तो वहीं चुनाव को लेकर नए-नए नारे भी गढ़े जाने लगे हैं. पूर्वांचल में तो भोजपुरी में नए नारे तैयार किए गए हैं. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर तो अपने कार्यक्रमों में लगातार वो नारे भी लगा रहे हैं. भाजपा के खिलाफ उन्होंने भोजपुरी में कई नए नारे निकाले हैं.

इन दिलचस्प नारों के बारे में आप खुद सुनिए. ‘पिछड़ों के आरक्षण में बंटवारा ना भईल त भाजपा गईल, शिक्षा में सुधार ना भईल त भाजपा गईल और शराब बंद ना भईल त भाजपा गईल’. ओमप्रकाश राजभर ये नारे अपनी सभी सभाओं में लगवा रहे हैं.

दरअसल चुनावों के दौरान नए नारों का खूब महत्व होता है. नारे अगर जुबान पर चढ़ जाए तो यह किसी दल को सियासी बढ़त दिलाने का काम करती हैं. एक वक्त में मान्यवर कांशीराम ने खूब नए नारे निकाले, जिनकी बदौलत बहुजन समाज पार्टी को खूब प्रसिद्धी मिली और वो बहुजन समाज के बीच तेजी से लोकप्रिय भी हुई. ‘जिसकी जितनी संख्या भारी उतनी उसकी हिस्सेदारी’ जैसे नारे खूब प्रसिद्ध हुए थे.

यूपी में बसपा-सपा गठबंधन में शामिल हो सकता है ये नया दल

0
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में बसपा और सपा गठबंधन में एक और सहयोगी की इंट्री हो सकती है. मोदी सरकार पर लगातार हमलावर बने एनडीए के सहयोगी और यूपी सरकार में मंत्री सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रदेश के बसपा-सपा गठबंधन में शामिल हो सकती है. भाजपा पर लगातार हमलावर पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का कहना है कि उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में बसपा-सपा गठबंधन का हिस्सा बनने से भी परहेज नहीं है. गठबंधन का हिस्सा बनने की दिशा में कोशिशें भी शुरू कर दी हैं.
फाइल फोटोः सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर

राजभर लगातार पिछड़े वर्ग को आरक्षण को लेकर मुखर हैं. उनका कहना है कि भाजपा नेताओं ने आश्वासन के बाद भी उनकी किसी बात पर ध्यान नहीं दिया. पिछड़ा वर्ग के 27 फीसदी आरक्षण में बंटवारे से कम पर वह भाजपा की कोई बात नहीं मानने वाले हैं. राजभर का कहना है कि 24 फरवरी से पहले ही वह तय कर लेंगे कि लोकसभा चुनाव में उन्हें भाजपा के साथ रहना है या नहीं. उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर भाजपा के किसी नेता ने अभी तक उनसे कोई बात नहीं की है.

दिल्ली में 3-4 फरवरी को दलित साहित्य महोत्सव, लगेगा दिग्गज साहित्यकारों का जमावड़ा

नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज में ‘दलित साहित्य महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है. यह महोत्सव 3 और चार जनवरी को दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज में आयोजित होगा. कार्यक्रम का समय सुबह 9.30 से शाम 6.30 तक होगा. इस तरह का यह पहला महोत्सव है. इस महोत्सव में देश के विभिन्न हिस्सों से दलित साहित्यकार जुटेंगे. इस महोत्सव का आयोजन “अम्बडेकरवादी लेखक संघ” द्वारा किया जा रहा है.

आयोजकों के मुताबिक इसका उद्देश्य भारत में दलित-आदिवासी और वंचित अस्मिताओं के लेखन, साहित्य, और संस्कृति को समाज के सामने लाना है. आयोजकों का कहना है कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से ही भारत के वंचित समुदाय की समस्याओं को सामने लाया जा सकता है. इसीलिए इस बार के महोत्सव का मूल थीम ‘दलित’ शब्द रखा है. यह महोत्सव दो दिन तक चलेगा.

महोत्सव के आयोजकों में डॉ़ नामदेव, संस्थापक सूरज बडत्या, सचिव संजीव डांडा आदि शामिल हैं. इन्होंने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि इस महोत्सव के लिए भारत की विभिन्न भाषाओं के दलित-आदिवासी, महिला, घुमंतू आदिवासी, अल्पसंख्यक और हिजड़ा समुदाय के साहित्यकारों से संपर्क किया गया है. जिनमें से करीबन 15 भाषाओं के लेखक, संस्कृतिकर्मी, गायक, नाटककार, कलाकार शामिल होंगे. नेपाल की प्रमुख दलित लेखक आहुति, नर्मदा बचाओ आन्दोलन की नेत्री मेधा पाटकर, आदिवासी लेखक लक्ष्मण गायकवाड, दलित लेखक शरणकुमार लिम्बाले, गुजरात से हरीश मंगलम और आदिवासी कवि-गायक गोवर्धन बंजारा, कलाकार मनमोहन बावा, कन्नड़ भाषा के आदिवासी लेखक शान्था नाइक के शामिल होने की बात कही जा रही है.

तो वहीं हैदराबाद से वी कृष्णा, त्रिवेंद्रम से जयाश्री, शामल मुस्तफा खान, पंजाब के लेखक बलबीर माधोपुरी, क्रान्तिपाल, मदन वीरा, मोहन त्यागी और कई अन्य इस महोत्सव में शामिल हो रहे हैं. हिंदी लेखकों में मोहनदास नैमिशराय, जयप्रकाश कर्दम, ममता कालिया, चौथीराम यादव, हरिराम मीणा, श्योराज सिंह बेचैन, निर्मला पुतुल, बल्ली सिंह चीमा व कई अन्य हैं. भोजपुरी भाषा से मुसाफिर बैठा, प्रहलादचांद दास आदि शामिल होंगे.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के अकादमिक समिति के सदस्य प्रो. हंसराज सुमन ने बताया कि इस लिटरेचर फेस्टिवल की मुख्य बात इसमें महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु और गुजरात से आने वाले लोकगायक रहेंगे जो दलित-आदिवासी परम्परा और संस्कृति से लोगों को रूबरू कराएंगे. आंबेडकरवादी लेखक संघ (अलेस) के अध्यक्ष बलराज सिंहमार, इग्नू के प्रोफेसर प्रमोद मेहरा ने कहा कि महोत्सव में छह सत्र समानांतर रूप से चलेंगे. इसमें एक सत्र अंग्रेजी भाषा का और एक सत्र विभिन्न भारतीय भाषाओं का भी होगा. दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर और स्त्रीवादी चिन्तक डॉ़ हेमलता कुमार ने कहा कि आज कोर्पोरेट घरानों ने साहित्य को कब्जाने की मुहीम चला रखी है. पुरुषवादी संस्कार, समाज और साहित्य में हावी हों रहें हैं. ऐसे पुरुषवादी समाज में स्त्रियाँ भी दलित की श्रेणी में ही आती हैं. इसलिए ये महोत्सव एक ऐतिहासिक भूमिका निभाएगा. इस महोत्सव के आयोजक संगठनों में अम्बेडकरवादी लेखक संघ, हिंदी विभाग, किरोड़ीमल कॉलेज, रश्मि प्रकाशन, लखनऊ, रिदम पत्रिका, जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय (एनएपीएम), दिल्ली समर्थक समूह, अलग दुनिया, मंतव्य पत्रिका, अक्षर प्रकाशन और वितरक, दिल्ली, फोरम फॉर डेमोक्रेसी, मगध फाउंडेशन, कहानी पंजाब, अम्बेडकर वर्ल्ड शामिल हैं.

कुशवाहा पर लाठी चार्ज के विरोध में आंदोलन की तैयारी में रालोसपा कार्यकर्ता

0

पटना। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर पुलिस के लाठी चार्ज के बाद बवाल बढ़ता जा रहा है. इस घटना के बाद रालोसपा कार्यकर्ताओं को नीतीश कुमार को घेरने के एक और मौका मिल गया है. खबर है कि अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष पर लाठी चार्ज से नाराज रालोसपा कार्यकर्ता आंदोलन की तैयारी में हैं. शिक्षा में सुधार की मांग को लेकर शनिवार को निकाले गए आक्रोश मार्च के दौरान कुशवाहा पुलिस की लाठीचार्ज से घालय हो गए थे.

इसके बाद कुशवाहा को पटना कॉलेज मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. कुशवाहा पर यह हमला तब हुआ जब वो अपने कार्यकर्ताओं के साथ जनाक्रोश मार्च निकाल रहे थे. पटना के डाकबंगला चौराहे पर जब पुलिसवालों ने मार्च को रोका तो समर्थकों और पुलिस वालों में झड़प हुई जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस दौरान कुशवाहा को भी चोट लगी और उसके बाद उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

पटना मेडिकल कॉलेज में घायल उपेंद्र कुशवाहा और अन्य रालोसपा कार्यकर्ता

कुशवाहा पर हमले के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने इस घटना की निंदा की है. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन मांझी के अलावा कांग्रेस नेताओं ने भी लाठीचार्ज की निंदा की है. आने वाले दिनों में यह मामला और तूल पकड़ सकता है.

रिपोर्ट- बिहार प्रतिनिधि

अदालत ने आनंद तेलतुंबड़े की गिरफ्तारी को बताया गैर कानूनी, रिहा करने का आदेश

0

नई दिल्ली। दलित स्कॉलर और सामाजिक कार्यकर्ता आनंद तेलतुंबड़े की गिरफ्तारी और रिहाई को लेकर दिन भर नाटक चलता रहा. पहले उन्हें तड़के चार बजे मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया, फिर उन्हें रिहा भी कर दिया गया. पुणे की एक अदालत ने भीमा कोरेगांव हिंसा के मामले में गिरफ्तार आनंद तेलतुंबड़े (Anand Teltumbde) को रिहा करने का आदेश दिया. कोर्ट ने गिरफ्तारी को गैर-कानूनी करार देते हुए यह आदेश दिया है.

इससे पहले पुणे पुलिस ने शुक्रवार को पुणे सेशन कोर्ट ने आनंद की अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद उनको शनिवार की सुबह मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. पुणे सत्र न्यायालय ने शुक्रवार को तेलतुंबडे के खिलाफ पर्याप्त सामग्री का हवाला देते हुए गिरफ्तारी से पहले जमानत अर्जी देने से इनकार कर दिया था. एडिशनल सेशन जज किशोर वडाने ने फैसला सुनाने के दौरान कहा था कि ‘मेरे विचार में जांच अधिकारी द्वारा अपराध के कथित मामले में वर्तमान अभियुक्त की संलिप्तता दर्शाने के लिए पर्याप्त सामग्री एकत्र की गई है. इसके अलावा वर्तमान आरोपी के संबंध में जांच बहुत महत्वपूर्ण चरण में है.’ लेकिन इसके बाद अदालत ने ही उन्हें रिहा करने के भी आदेश दिए.

अम्बेडकरवादी पत्रकार का आरोप, धमका रहे हैं बाबा के गुंडे

0

विश्व कबीर मंच के अंतरराष्ट्रीय बाल ब्रह्मचारी बाबा संत मनमोहन साहेब फिलहाल दो सगी बहनों को डरा-धमका कर दुष्कर्म करने के मामले में जेल में बंद है. इस बाबा की सच्चाई सामने लाने वाले पत्रकार राजीव कुमार हैं. राजीव दिल्ली में रहते हैं और फ्रीलांस पत्रकारिता करते हैं. राजीव का आरोप है कि बाबा की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक या यूं कहें कि गुंडे लगातार राजीव को परेशान कर रहे हैं और उन्हें जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं. राजीव ने 01 फरवरी, 2019 को अपनी आपबीती लिख भेजी है. आप खुद पढ़िए-

बलात्कारी बाबा मनमोहन के 5-6 अज्ञात समर्थकों ने आज शाम 7:20 पर मुझे दिल्ली में धमकी दी तथा कहा कि आप इस मैटर से पीछे हट जाइए और लड़की के परिवार वालों और लड़की पर दबाव बनाइए कि वह कैसे भी करके केस वापस ले. नहीं तो लड़की के परिवार वालों का बुरा हाल तो होगा ही, आपका भी बुरा हाल हो जाएगा. हम लोगों की बात मानिए. हम लोग आपके पास इसीलिए आए हैं कि कल से ही हम लोग आपको खोज रहे थे लेकिन आज आप मिले हैं.

मैंने इस पर जवाब दिया कि आप लोग क्यों परेशान हो रहे हैं. बलात्कारी बाबा ने बलात्कार किया है और पीड़ितों ने न्याय के लिए प्रशासन के समक्ष गुहार लगाई है और बाबा गिरफ्तार हुआ है तो आपको दिक्कत क्यों हो रहा है?

बाबा समर्थकों ने मुझसे कहा कि ज्यादा पत्रकारिता मत करो नहीं तो अपना जीता मुंह नहीं देख पाओगे. इसके बाद मैंने तुरंत उन लोगों को कहा कि मैं पुलिस को फोन कर रहा हूं आप लोग यही पर रुको. इसके बाद तत्काल बाबा समर्थक गुंडे वहां से भाग खड़े हुए और भीड़ से अलग हटकर अपने बाइक को लेकर भाग गए.

इसके बाद हमने इस संबंध में एक कंप्लेन नजदीकी थाना में दिया तथा अपने सुरक्षा की चिंता थानाध्यक्ष के समक्ष जाहिर की. जिसके बाद थाना अध्यक्ष राज पार्क जिला बाहरी दिल्ली ने मेरा कंप्लेंट लेते हुए उसका रिसिप्ट मुझे दिया, जिसका नंबर DD no. 23B date 31/01/2019 है.

गौरतलब है कि बिहार की मूल निवासी तथा लुधियाना पंजाब में निवास करने वाली दो साध्वी बहनों के साथ कथित बाबा मनमोहन ने बलात्कार करके और उसका वीडियो वायरल करने के धमकी देकर तथा उनके माता-पिता और भाई की हत्या की धमकी देकर लगातार छोटी बहन के साथ पिछले 8 साल तथा बड़ी बहन के साथ पिछले 2 साल से यौन शोषण कर रहा था.

मैं सत्संग का कवरेज करने के लिए नवम्बर 2018 लुधियाना पंजाब गया हुआ था, जहां यह दोनों साध्वी बहन मुझे मिलीं. मैंने उन दोनों को अपना कार्ड दिया और अपना परिचय दिया. इन दोनों बहनों ने उसके लगभग 25 दिन बाद मुझे फोन से संपर्क किया तथा अपनी आपबीती बताई और अपने अमानवीय शोषण की वारदात की पूरी कहानी मुझे बताई.

मैंने उन दोनों बहनों को इसकी शिकायत प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और राष्ट्रीय महिला आयोग तथा बिहार के मुख्यमंत्री को भेजने की सलाह दी और उसकी एक प्रति मुझे भी भेजने को कहा.

पीड़ित दोनों साध्वी बहनों ने ऐसा ही किया और तमाम गणमान्य व्यक्तियों और संस्थाओं को पत्र भेजने के बाद एक प्रति मुझे भी दिया. मैंने उस लेटर को ट्रैक किया तथा संबंधित अधिकारियों से बात करके उचित कार्रवाई की बात की. मैंने इस मामले में दिल्ली महिला आयोग का भी सहयोग लिया. इस बीच दिल्ली महिला आयोग की हेल्पलाइन कि टीम ने फोन पर दोनों पीड़ित साध्वी बहनों की काउंसलिंग की और उनको पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा.

इस पर बड़ी बहन ममता बिहार में जाकर बाबा के खिलाफ मुकदमा करने पर तैयार हुई. फिर ममता 25 जनवरी को लुधियाना से दिल्ली आई. तब हमने दिल्ली महिला आयोग और बिहार महिला हेल्पलाइन को सूचित करते हुए उसे दिल्ली से बिहार भेज दिया. वहां के स्थानीय साथियों ने उनकी मदद की और उसने 28 जनवरी को सुपौल पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर अपना बयान देकर एफ आई आर दर्ज करवाई. जिसके आधार पर बलात्कारी ढोंगी बाबा मनमोहन को पुलिस ने फुलपरास मधुबनी स्थित उसके आश्रम से गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तारी के बाद बाबा के गुंडे समर्थक लोग बौखला गए हैं. चूंकी बलात्कारी ढोंगी पाखंडी बाबा मनमोहन को यह मालूम हो चुका है कि इस मामले को सामने लाने में पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार यानि मेरा हाथ है इसलिए वह और उसके गुंडे लगातार मेरे पीछे पड़े हैं और मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. मेरी कभी भी हत्या करा सकता है.

अतः साथियों मैं आप सभी को सूचित करता हूं कि भविष्य में यदि मेरी हत्या होती है अथवा मुझ पर जानलेवा हमला या फिर कोई अप्रिय घटना मेरे साथ घटित होती है तो इसका जिम्मेदार बलात्कारी बाबा मनमोहन साहेब होगा.

आपका साथी राजीव कुमार फ्री लांसर पत्रकार तथा सामाजिक कार्यकर्ता नई दिल्ली email- rajeevkppusa@gmail.com 

मीडिया में बाबा से संबंधित खबर   

भीमा कोरेगांव मामले में दलित स्कॉलर आनंद तेलतुंबड़े गिरफ्तार

0

पुणे। पुणे पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता और दलित स्कॉलर आनंद तेलतुंबड़े को गिरफ्तार कर लिया है. तेलतुंबड़े को शनिवार को पुणे पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया. उन्हें 1 जनवरी 2018 को भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा को लेकर गिरफ्तार किया गया है. तेलतुंबड़े को नक्सलियों के साथ संबंध होने के आरोप के तहत गिरफ्तार किया गया है.

आनंद तेलतुंबड़े को गिरफ्तारी के बाद पुणे ले जाया गया है जहां उनके मेडिकल चेकअप करवा लिए गए हैं और फिलहाल उन्हें लाश्कर पुलिस स्टेशन में रखा गया है. जहां से आज दोपहर 2 बजे उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. इससे पहले शुक्रवार को पुणे सेशन कोर्ट ने तेलतुंबड़े की अग्रिम जमानत की याचिका रद्द कर दी गई थी जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई है. उनकी अग्रिम जमानत रद्द करते हुए कोर्ट ने कहा था कि जांच अधिकारियों के पास तेलतुंबड़े के खिलाफ पर्याप्‍त सबूत हैं. बता दें कि कुछ समय पहले पुणे पुलिस ने तेलतुंबड़े के गोवा स्थित आवास पर भी छापेमारी की थी, जिसमें पुलिस को कई महत्वपूर्ण सबूत भी मिले थे. इस मामले में पुणे पुलिस पहले ही वरवरा राव, अरुण फरेरा, सुधा भारद्वाज, गौतम नौलखा और वेरनोन गोंजाल्विज जैसे कुछ वामपंथी विचारकों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

गौरतलब है कि 31 दिसंबर, 2017 को भीमा कोरेगांव में पेशवाओं पर महार रेजिमेंट की जीत के 200 साल पूरे हुए थे जिसके उपलक्ष्य में पुणे के शनिवारवाड़ा में यल्गार परिषद ने जश्न मनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें सुधीर धावले, पूर्व जस्टिस बीजी कोल्से पाटिल के अलावा कई अन्य संगठन दलितों और अल्पसंख्यकों पर मौजूदा सरकार के अत्याचारों का दावा करते हुए एकजुट हुए थे. इस जश्न के अगले ही दिन भीमा कोरेगांव में हिंसा हुई थी.

क्या जनबुद्धिजीवी प्रोफेसर आनन्द तेलतुम्बड़े सलाखों के पीछे भेज दिए जाएंगे?

एक आसन्न गिरफ़्तारी देश के ज़मीर पर शूल की तरह चुभती दिख रही है. पुणे पुलिस द्वारा भीमा कोरेगांव मामले में प्रोफेसर आनन्द तेलतुम्बड़े के ख़िलाफ़ दायर एफ आई आर को खारिज करने की मांग को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ठुकरा दिए जाने के बाद यह स्थिति बनी है. अदालत ने उन्हें चार सप्ताह तक गिरफ़्तारी से सुरक्षा प्रदान की है और कहा है कि इस अन्तराल में वह निचली अदालत से जमानत लेने की कोशिश कर सकते हैं. इसका मतलब है कि उनके पास फरवरी के मध्य तक का समय है.

इस मामले में बाकी विद्वानों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को जमानत देने से इन्कार करनेवाली निचली अदालत इस मामले में अपवाद करेगी, इसकी संभावना बहुत कम बतायी जा रही है. सुधा भारद्वाज, वर्नन गोंसाल्विस, वरवर राव, गौतम नवलखा, अरुण फरेरा जैसे अनेक लेखक और मानवाधिकार कार्यकर्ता सरकार के निशाने पर आ चुके हैं और इनमें से ज़्यादातर को गिरफ़्तार किया जा चुका है.

दलित खेत मज़दूर माता-पिता के घर जनमे और अपनी प्रतिभा, लगन, समर्पण और प्रतिबद्धता के ज़रिए विद्वतजगत में ही नहीं बल्कि देश के ग़रीबों-मजलूमों के हक़ों की आवाज़ बुलन्द करते हुए नयी उंचाइयों तक पहुंचे प्रोफेसर आनन्द तेलतुम्बड़े की यह आपबीती देश-दुनिया के प्रबुद्ध जनों में चिन्ता एवं क्षोभ का विषय बनी हुई है.

विश्वविख्यात विद्वानों नोम चोमस्की, प्रोफेसर कार्नेल वेस्ट, जां द्रेज से लेकर देश दुनिया के अग्रणी विश्वविद्यालयों, संस्थानों से सम्बद्ध छात्र, कर्मचारियों एवं अध्यापकों ने और दुनिया भर में फैले अम्बेडकरी संगठनों ने एक सुर में यह मांग की है कि ‘पुणे पुलिस द्वारा डा आनन्द तेलतुम्बड़े, जो वरिष्ठ प्रोफेसर एवं गोवा इन्स्टिटयूट ऑफ़ मैनेजमेण्ट में बिग डाटा एनालिटिक्स के विभागाध्यक्ष हैं, के ख़िलाफ़ जो मनगढंत आरोप लगाए गए हैं, उन्हें तत्काल वापस लिया जाए.’ जानीमानी लेखिका अरूंधती रॉय ने कहा है कि ‘उनकी आसन्न गिरफ़्तारी एक राजनीतिक कार्रवाई होगी. यह हमारे इतिहास का एक बेहद शर्मनाक और खौफ़नाक अवसर होगा.’

मालूम हो कि इस मामले में प्रोफेसर आनन्द तेलतुम्बड़े के ख़िलाफ़ प्रथम सूचना रिपोर्ट पुणे पुलिस ने पिछले साल दायर की थी और उन पर आरोप लगाए गए थे कि वह भीमा कोरेगांव संघर्ष के दो सौ साल पूरे होने पर आयोजित जनसभा के बाद हुई हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं (जनवरी 2018). यह वही मामला है जिसमें सरकार ने देश के चन्द अग्रणी बुद्धिजीवियों को ही निशाना बनाया है, जबकि इस प्रायोजित हिंसा को लेकर हिन्दुत्ववादी संगठनों पर एवं उनके मास्टरर्माइंडों पर हिंसा के पीड़ितों द्वारा दायर रिपोर्टों को लगभग ठंडे बस्ते में डाल दिया है.

इस मामले में दर्ज पहली प्रथम सूचना रिपोर्ट (8 जनवरी 2018) में प्रोफेसर आनन्द का नाम भी नहीं था, जिसे बिना कोई कारण स्पष्ट किए 21 अगस्त 2018 को शामिल किया गया और इसके बाद उनकी गैरमौजूदगी में उनके घर पर छापा भी डाला गया, जिसकी चारों ओर भर्त्सना हुई थी.

गौरतलब है कि जिस जनसभा के बाद हुई हिंसा के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, उसका आयोजन सेवानिवृत्त न्यायाधीश पी बी सावंत और न्यायमूर्ति बी जी कोलसे पाटील ने किया था, जिसमें खुद डा आनन्द शामिल भी नहीं हुए थे बल्कि अपने एक लेख में उन्होंने ऐसे प्रयासों की सीमाओं की बात की थी. उन्होंने स्पष्ट लिखा था कि ‘भीमा कोरेगांव का मिथक उन्हीं पहचानों को मजबूत करता है, जिन्हें लांघने का वह दावा करता है. हिन्दुत्ववादी शक्तियों से लड़ने का संकल्प निश्चित ही काबिलेतारीफ है, मगर इसके लिए जिस मिथक का प्रयोग किया जा रहा है वह कुल मिला कर अनुत्पादक होगा.’

मालूम हो कि पिछले साल इस गिरफ़्तारी को औचित्य प्रदान करने के ‘सबूत’ के तौर पर पुणे पुलिस ने ‘‘कामरेड आनंद’’ को सम्बोधित कई फर्जी पत्र जारी किए. पुणे पुलिस द्वारा लगाए गए उन सभी आरोपों को डा तेलतुम्बड़े ने सप्रमाण, दस्तावेजी सबूतों के साथ खारिज किया है. इसके बावजूद ये झूठे आरोप डा तेलतुम्बड़े को आतंकित करने एवं खामोश करने के लिए लगाए जाते रहे हैं. जैसा कि स्पष्ट है यूएपीए (अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेन्शन एक्ट) की धाराओं के तहत महज़ इन आरोपों के बलबूते डा तेलतुम्बड़े को सालों तक सलाखों के पीछे रखा जा सकता है.

डा आनन्द तेलतुम्बड़े की संभावित गिरफ़्तारी कई ज़रूरी मसलों को उठाती है.

दरअसल रफ़्ता-रफ़्ता दमनकारी भारतीय राज्य ने अपने-आप को निर्दोष साबित करने की बात खुद पीड़ित पर ही डाल दी है: ‘हम सभी दोषी है जब तक हम प्रमाणित न करें कि हम निर्दोष हैं. हमारी जुबां हमसे छीन ली गयी है.’

प्रोफेसर आनन्द की संभावित गिरफतारी को लेकर देश की एक जानीमानी वकील ने एक विदुषी के साथ निजी बातचीत में (scroll.in) जो सवाल रखे हैं, वह इस मौके पर रेखांकित करनेवाले हैं. उन्होंने पूछा है, ‘आख़िर आपराधिक दंडप्रणाली के प्राथमिक सिद्धांतों का क्या हुआ? आखिर क्यों अदालतें सबूतों के आकलन में बेहद एकांतिक, लगभग दुराग्रही रूख अख्तियार कर रही हैं? आखिर अदालतें क्यों कह रही हैं कि अभियुक्तों को उन मामलों में भी अदालती कार्रवाइयों से गुज़रना पड़ेगा जहां वह खुद देख सकती हैं कि सबूत बहुत कमज़ोर हैं, गढ़े गए हैं और झूठे हैं ? आखिर वे इस बात पर क्यों ज़ोर दे रही हैं कि एक लम्बी, थकाउ, खर्चीली अदालती कार्रवाई का सामना करके ही अभियुक्त अपना निर्दोष होना साबित कर सकते हैं, जबकि जुटाए गए सबूत प्रारंभिक अवस्था में ही खारिज किए जा सकते हैं ? ’

‘आज हम उस विरोधाभासपूर्ण स्थिति से गुजर रहे हैं कि आला अदालत को राफेल डील में कोई आपराधिकता नज़र नहीं आती जबकि उसके सामने तमाम सबूत पेश किए जा चुके हैं, वहीं दूसरी तरफ वह तेलतुम्बड़े के मामले में गढ़ी हुई आपराधिकता पर मुहर लगा रही हैं. न्याय का पलड़ा फिलवक्त़ दूसरी तरफ झुकता दिखता है. इस बात को मददेनज़र रखते हुए कि अदालत ने जनतंत्र में असहमति की भूमिका को रेखांकित किया है, आखिर वह मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों के लिए दूसरा पैमाना अपनाने की बात कैसे कर सकती है.’

लेखकों, संस्कृतिकर्मियों, प्रबुद्ध जनों की यह सभा इस समूचे घटनाक्रम पर गहरी चिन्ता प्रकट करती है और सरकार से यह मांग करती है कि उनके ख़िलाफ़ लगाए गए सभी फ़र्जी आरोपों को तत्काल खारिज किया जाए.

हम देश के हर संवेदनशील, प्रबुद्ध एवं इन्साफ़पसंद व्यक्ति के साथ, कलम के सिपाहियों एवं सृजन के क्षेत्र में तरह तरह से सक्रिय लोगों एवं समूहों के साथ इस चिन्ता को साझा भी करना चाहते हैं कि प्रोफेसर आनन्द तेलतुम्बड़े, जो जाति-वर्ग के अग्रणी विद्वान हैं, जिन्होंने अपनी छब्बीस किताबों के ज़रिये – जो देश- दुनिया के अग्रणी प्रकाशनों से छपी हैं, अन्य भाषाओं में अनूदित हुई हैं और सराही गयी हैं – अकादमिक जगत में ही नहीं सामाजिक-राजनीतिक हल्कों में नयी बहसों का आगाज़ किया है, जो कमेटी फ़ॉर प्रोटेक्शन आफ डेमोक्रेटिक राइट्स – जो मानवाधिकारों की हिफाजत के लिए बनी संस्था है – के सक्रिय कार्यकर्ता रहे है, जिन्होंने जनबुद्धिजीवी के तौर पर सत्ताधारियों को असहज करनेवाले सवाल पूछने से कभी गुरेज नहीं किया है, और जो फ़िलवक्त गोवा इन्स्टिटयूट ऑफ़ मैनेजमेण्ट में ‘बिग डाटा एनालिटिक्स’ के विभागप्रमुख हैं और उसके पहले आई आई टी में प्रोफेसर, भारत पेटोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक और पेट्रोनेट इंडिया के सीईओ जैसे पदों पर रहे चुके हैं, क्या हम उनकी इस आसन्न गिरफतारी पर हम मौन रहेंगे!

आईए, अपने मौन को तोड़ें और डा अम्बेडकर के विचारों को जन जन तक पहुंचाने में मुब्तिला, उनके विचारों को नए सिरे से व्याख्यायित करने में लगे इस जनबुद्धिजीवी के साथ खड़े हों!

Read it also-मायावती ने फिर खोला EVM के खिलाफ मोर्चा

यह जुमलेबाजी वाला बजट है – मायावती

नई दिल्ली। केन्द्र में वर्तमान बीजेपी सरकार के आज लोकसभा में पेश अन्तिम व चुनाव पूर्व के अन्तरिम बजट को एक बार फिर जमीनी हकीकत व कड़वी वास्तविकता के सही समाधान से दूर ज्यादातर जुमलेबाजी वाला ही बजट बताते हुये बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद सुश्री मायावती जी ने कहा कि पिछले पाँच वर्षों के इनके कार्यकाल में देश में आर्थिक समानता की खाई और ज्यादा बढ़ी है अर्थात् भारत में धन व विकास केवल कुछ मुट्ठीभर धन्नासेठों के हाथों में सिमट गया है जो इस सरकार की विफलता व घोर गरीब व किसान विरोधी व धन्नासेठ समर्थन नीति व गलत कार्यप्रणाली के साथ-साथ इनके अहंकारी होने को भी प्रमाणित करता है.

केन्द्र में काम-चलाऊ वित्त मंत्री श्री पियूष गोयल द्वारा पेश अन्तरिम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये सुश्री मायावती जी ने कहा कि बीजेपी के लम्बे-चौड़े बयानों, बखानों व जुमलेबाजी आदि से देश की तकदीर नहीं बदल सकती है, और ना ही देश में लम्बे समय से जारी जर्बदस्त मंहगाई, गरीबी, अशिक्षा व बेरोजगारी आदि को गम्भीर व देशव्यापी समस्या समाप्त हो सकती है बल्कि इसके लिये सही नियत व समर्पित दृढ़ इच्छाशक्ति की जरुरत होती है जिसका केन्द्र में आसीन सरकारों में अब तक अभाव रहा है. कुल मिलाकर बीजेपी सरकार की अनेकों प्रकार की चुनावी वादाखिलाफी की तरह ही इनका पाँच वर्षों का कार्यकाल खासकर नोटबन्दी, जी.एस.टी. और उसके कारण उत्पन्न बेरोजगारी की गम्भीर समस्या के साथ-साथ इनका अन्तरिम बजट भी देश की आमजनता के लिये मायूस व बेचैन करने वाला ही है.

इतना ही नहीं बल्कि केन्द्र सरकार ने खासकर गरीबों, मजदूरों व किसानों आदि के नाम पर अभी तक जो भी योजनाएं घोषित की हैं उन सभी से इसके असली जरुरतमन्दों व हकदारों को कम तथा बड़े-बड़े पूँजीपतियों व धन्नासेठों को ही ज्यादा लाभ पहुँचा है. यही कारण है कि वे लोग बिना किसी खास मेहनत व उपलब्धि के और ज्यादा धनवान बनते चले जा रहे हैं. इससे आर्थिक विषमता व गैर-बराबरी काफी ज्यादा बढ़ी है जो कतई देशहित की बात नहीं हैं.

सुश्री मायावती जी ने देश की आमजनता से अपील की कि वे बीजेपी की सरकार की गलत नीतियों व अहंकारी कार्यकलापों को उसकी वास्तविकता के आधार पर परखें तथा खासकर अब चुनाव पूर्व की इनकी हवा-हवाई बातों, लोक-लुभावन वायदों के साथ-साथ इनके द्वारा धार्मिक उन्माद को भड़काकर अपनी विफलताओं पर से ध्यान बांटने के हथकण्डे में ना आयें बल्कि अपना भविष्य संवारने के लिये आने वाले समय में काफी गहन सोच-विचार के बाद ही ऐसा फैसला करें जिसमें उनका अपना वास्तविक हित व देशहित एवं समाजहित निहित हो.

Read it also-डॉ. अम्बेडकर और लोहिया के वो पत्र जो सपा-बसपा को साथ लाती है

हुसैनाबाद के बसपा विधायक से फोन पर मांगी रंगदारी

रांची-झारखंड के हुसैनाबाद के बसपा विधायक कुषवाहा षिवपूजन मेहता से रंगदारी मांगी गई है. उन्होंने इसकी जानकारी विधानसंभा अध्यक्ष दिनेष उरांव और रांची पुलिस से लिखित रूप में दी है. विधायक ने बताया कि माफिया डान के नाम से सोमवार की दोपहर लगभग 1;15 बजे उनके मोबाईल पर फोन आया था. फोन करने वाले ने खुद को माफिया डान बताया और 20 पेटी देने की बात कही. साथ ही यह कहा कि अगर रंगदारी नहीं मिली तो जान से मार देंगे.

विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष और पुलिस में लिखित षिकायत में अपने दो माबाईल फोन नंबर भी दिया है. विधायक ने अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है.

Read it also-बीजेपी को हराने के लिए करीना कपूर भोपाल से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव?