नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी अब खुद को नए कलेवर में ढालने को तैयार है. इसका सबसे बड़ा सबूत पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का सोशल मीडिया ट्विटर पर आना है. अब तक सोशल मीडिया से दूर रहने वाली बसपा और उसकी प्रमुख मायावती के ट्विटर पर आने के कदम का बसपा समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है. बसपा प्रमुख का ट्विटर हैंडल @Sushrimayawati है. उनके ट्विटर हैंडल पर ट्विटर पर आने से संबंधित जारी की गई प्रेस रिलिज भी अपलोड है, इससे आप उनके वास्तविक ट्विटर हैंडल को पहचान सकते हैं.
हालांकि ट्विटर पर दिख रहा है कि बहनजी का अकाउंट अक्टूबर 2018 में ही बन गया था, लेकिन आधिकारिक तौर पर वह अब सामने आई हैं. बसपा प्रमुख के ट्विटर पर आने से बसपा समर्थकों में खासा उत्साह भी है. इस संबंध में जानकारी मिलते ही लोग उन्हें फॉलो करने लगे हैं. एक घंटे में उनके 15 हजार से ज्यादा फॉलोअर हो गए थे, जिनका बढ़ना जारी था. बसपा प्रमुख के ट्विटर पर आने को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी आ रही है.
बहुजन लेखक एच.एल दुसाध ने लिखा है- 21वीं सदी में कदम रखने के लिए उनका अभिनंदन होना चाहिए.
तो योगेश कुमार ने लिखा है- Late but right step … यानि देरी से उठाया गया सही कदम.
अजय गजभिये का कहना है- ये तो पहले ही हो जाना चाहिए था. वक्त के साथ बदलाव जरूरी है, ये बहनजी को सीखना होगा.
तो वहीं इस खबर से उत्साहित मनीष कुमार का कहना है कि ये ऐतिहासिक कदम साबित होगा.
दरअसल जहां सभी राजनैतिक दल सोशल मीडिया के जरिए पिछले काफी लंबे वक्त से एक्टिव हैं और हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं तो वहीं बसपा इससे अब तक दूर थी. पार्टी की न तो कोई आधिकारिक वेबसाइट की पुष्टि की जाती है और न ही सोशल मीडिया पर उसका कोई अकाउंट था. पिछले दिनों तो एक मुद्दे पर हुए विवाद में बसपा की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया था कि बसपा सोशल मीडिया पर नहीं है. जबकि बसपा के समर्थक लगातार इस बात की मांग कर रहे थे कि पार्टी को अन्य राजनैतिक दलों की तरह सोशल मीडिया पर एक्टिव होना चाहिए. आज जब सभी दलों की रणनीति में सोशल मीडिया एक बड़ा फैक्टर है, बसपा के वहां नहीं होने से पार्टी को नुकसान भी हो रहा था.
ऐसे में बसपा प्रमुख मायावती के ट्विटर पर आने से वह अपने प्रशंसकों और समर्थकों से सीधे जुड़ गई हैं. पार्टी द्वारा इस संबंध में जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सुश्री मायावती अब ट्विटर के जरिए भी विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखेंगी.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
