विश्व कबीर मंच के अंतरराष्ट्रीय बाल ब्रह्मचारी बाबा संत मनमोहन साहेब फिलहाल दो सगी बहनों को डरा-धमका कर दुष्कर्म करने के मामले में जेल में बंद है. इस बाबा की सच्चाई सामने लाने वाले पत्रकार राजीव कुमार हैं. राजीव दिल्ली में रहते हैं और फ्रीलांस पत्रकारिता करते हैं. राजीव का आरोप है कि बाबा की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक या यूं कहें कि गुंडे लगातार राजीव को परेशान कर रहे हैं और उन्हें जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं. राजीव ने 01 फरवरी, 2019 को अपनी आपबीती लिख भेजी है. आप खुद पढ़िए-
बलात्कारी बाबा मनमोहन के 5-6 अज्ञात समर्थकों ने आज शाम 7:20 पर मुझे दिल्ली में धमकी दी तथा कहा कि आप इस मैटर से पीछे हट जाइए और लड़की के परिवार वालों और लड़की पर दबाव बनाइए कि वह कैसे भी करके केस वापस ले. नहीं तो लड़की के परिवार वालों का बुरा हाल तो होगा ही, आपका भी बुरा हाल हो जाएगा. हम लोगों की बात मानिए. हम लोग आपके पास इसीलिए आए हैं कि कल से ही हम लोग आपको खोज रहे थे लेकिन आज आप मिले हैं.
मैंने इस पर जवाब दिया कि आप लोग क्यों परेशान हो रहे हैं. बलात्कारी बाबा ने बलात्कार किया है और पीड़ितों ने न्याय के लिए प्रशासन के समक्ष गुहार लगाई है और बाबा गिरफ्तार हुआ है तो आपको दिक्कत क्यों हो रहा है?
बाबा समर्थकों ने मुझसे कहा कि ज्यादा पत्रकारिता मत करो नहीं तो अपना जीता मुंह नहीं देख पाओगे. इसके बाद मैंने तुरंत उन लोगों को कहा कि मैं पुलिस को फोन कर रहा हूं आप लोग यही पर रुको. इसके बाद तत्काल बाबा समर्थक गुंडे वहां से भाग खड़े हुए और भीड़ से अलग हटकर अपने बाइक को लेकर भाग गए.
इसके बाद हमने इस संबंध में एक कंप्लेन नजदीकी थाना में दिया तथा अपने सुरक्षा की चिंता थानाध्यक्ष के समक्ष जाहिर की. जिसके बाद थाना अध्यक्ष राज पार्क जिला बाहरी दिल्ली ने मेरा कंप्लेंट लेते हुए उसका रिसिप्ट मुझे दिया, जिसका नंबर DD no. 23B date 31/01/2019 है.
गौरतलब है कि बिहार की मूल निवासी तथा लुधियाना पंजाब में निवास करने वाली दो साध्वी बहनों के साथ कथित बाबा मनमोहन ने बलात्कार करके और उसका वीडियो वायरल करने के धमकी देकर तथा उनके माता-पिता और भाई की हत्या की धमकी देकर लगातार छोटी बहन के साथ पिछले 8 साल तथा बड़ी बहन के साथ पिछले 2 साल से यौन शोषण कर रहा था.
मैं सत्संग का कवरेज करने के लिए नवम्बर 2018 लुधियाना पंजाब गया हुआ था, जहां यह दोनों साध्वी बहन मुझे मिलीं. मैंने उन दोनों को अपना कार्ड दिया और अपना परिचय दिया. इन दोनों बहनों ने उसके लगभग 25 दिन बाद मुझे फोन से संपर्क किया तथा अपनी आपबीती बताई और अपने अमानवीय शोषण की वारदात की पूरी कहानी मुझे बताई.
मैंने उन दोनों बहनों को इसकी शिकायत प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और राष्ट्रीय महिला आयोग तथा बिहार के मुख्यमंत्री को भेजने की सलाह दी और उसकी एक प्रति मुझे भी भेजने को कहा.
पीड़ित दोनों साध्वी बहनों ने ऐसा ही किया और तमाम गणमान्य व्यक्तियों और संस्थाओं को पत्र भेजने के बाद एक प्रति मुझे भी दिया. मैंने उस लेटर को ट्रैक किया तथा संबंधित अधिकारियों से बात करके उचित कार्रवाई की बात की. मैंने इस मामले में दिल्ली महिला आयोग का भी सहयोग लिया. इस बीच दिल्ली महिला आयोग की हेल्पलाइन कि टीम ने फोन पर दोनों पीड़ित साध्वी बहनों की काउंसलिंग की और उनको पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा.
इस पर बड़ी बहन ममता बिहार में जाकर बाबा के खिलाफ मुकदमा करने पर तैयार हुई. फिर ममता 25 जनवरी को लुधियाना से दिल्ली आई. तब हमने दिल्ली महिला आयोग और बिहार महिला हेल्पलाइन को सूचित करते हुए उसे दिल्ली से बिहार भेज दिया. वहां के स्थानीय साथियों ने उनकी मदद की और उसने 28 जनवरी को सुपौल पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर अपना बयान देकर एफ आई आर दर्ज करवाई. जिसके आधार पर बलात्कारी ढोंगी बाबा मनमोहन को पुलिस ने फुलपरास मधुबनी स्थित उसके आश्रम से गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तारी के बाद बाबा के गुंडे समर्थक लोग बौखला गए हैं. चूंकी बलात्कारी ढोंगी पाखंडी बाबा मनमोहन को यह मालूम हो चुका है कि इस मामले को सामने लाने में पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार यानि मेरा हाथ है इसलिए वह और उसके गुंडे लगातार मेरे पीछे पड़े हैं और मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. मेरी कभी भी हत्या करा सकता है.
अतः साथियों मैं आप सभी को सूचित करता हूं कि भविष्य में यदि मेरी हत्या होती है अथवा मुझ पर जानलेवा हमला या फिर कोई अप्रिय घटना मेरे साथ घटित होती है तो इसका जिम्मेदार बलात्कारी बाबा मनमोहन साहेब होगा.
आपका साथी
राजीव कुमार
फ्री लांसर पत्रकार तथा सामाजिक कार्यकर्ता
नई दिल्ली
email- rajeevkppusa@gmail.com
मीडिया में बाबा से संबंधित खबर

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
