
नई दिल्ली। सरकार स्कूलों को हाइटेक बनाने के लिए केंद्र सरकान कदम बढा रही है. सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए डीटीएच चैनल के द्वारा साइंस, टेक्नोलॉजी व डिजिटल स्टडी कराई जाएगी. बच्चों के साइंस सब्जेक्ट्स को मजबूत करने के लिए सरकार इस पहल को आरंभ करेगी.
बुधवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी स्कूलों में अब रिसर्च और इनोवेशन पर फोकस किया जाएगा. डीटीएच चैनलों पर भी पढ़ाई कराई जाएगी. शिक्षा विभाग की अधिकारिक जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत मिडिल, हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों में बच्चों को साइंस व मैथ्स के लर्निंग किट दिए जाएंगे. हालांकि अभी विज्ञान और साइंस में फोकस किया जा रहा है, लेकिन अब इसके साथ आइसीटी और डिजिटल एजुकेशन जोड़ा जाएगा.
मिलेंगे छह लाख रुपए-
छठवीं क्लास के बच्चे की भी डिजिटल पढ़ाई की नीति के तहत टैबलेट, लैपटॉप, नोटबुक, टीचिंग लर्निंग डिवाइज, डिजिटल बोर्ड, डिजिटल क्लासरूम, डीटीएच चैनल पर पढ़ाई होगी. डिजिटल मोड पर पढ़ाई करवाने के लिए स्कूलों को 02 लाख 40 हजार रुपए से लेकर 06 लाख 40 हजार रुपए तक दिए जाएंगे. सरकार इससे बच्चों को दक्ष बनाने के लिए काम करेगी. इससे बच्चों की टेक्नीकल एजुकेशन के साथ-साथ साइंस की लेटेस्ट जानकारी भी बढेगी.
केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा कार्यक्रम से जुड़ने के लिए राज्य सरकारों को कहा गया है. राज्य सरकार शिक्षा कार्यक्रम को जल्द से जल्द सरकारी स्कूलों में जोड़ने का काम कराएंगी. कई राज्यों के शिक्षा विभागों ने इस पर काम करना आरंभ किया है.
Read Also-नए कॉलेज में एडमिशन से पहले इन बातों का रखें ख्याल
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
