नई दिल्ली। बीजेपी सरकार के चार साल पूरे होने पर भाजपा ‘साफ नीयत, सही विकास’ के गीत गुनगुना रही है तो वहीं कांग्रेस ने इसको जनता के साथ विश्वासघात बताया है. शनिवार को कांग्रेस देशभर में विश्वासघात मनाकर लोगों को जागरूक करने का काम करेगी. साथ ही बीजेपी का भंडाफोड़ करेगी.
शनिवार की सुबह तक मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस ‘विश्वासघात दिवस’ मनाने में जुटी है. जो कि मोदी सरकार के कारनामों का काला चिट्ठा खोलेगी. राहुल गांधी ने दो-तीन पहले ही कहा था कि भाजपा के चार साल पूरे होने पर ‘विश्वासघात दिवस’ मनाएंगे. ‘विश्वासघात दिवस’ के जरिए लोगों को बताया जाएगा कि मोदी ने देश को किस तरह जनता को लूटा है. भाजपा की योजनाओं ने जनता को कंगाल कर दिया है.
बता दें कि कांग्रेस ने कर्नाटक में वापसी करने के बाद सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कर्नाटक में विजयी होने के बाद बीजेपी पर हमला बोला है. राहुल गांधी बीजेपी को हर मुद्दे पर घेर रहे हैं. यहां तक कि प्रधानमंत्री को चैलेंज दिया और कहा कि मोदी जी इसको स्वीकार करें.
इसे भी पढ़ें-कर्नाटक से लौटकर कैराना उपचुनाव में विपक्ष एकजुट, योगी की नींद उड़ी
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
