भोपाल। मध्यप्रदेश में भी समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव करने वाली बहुजन समाज पार्टी ने प्रदेश के 9 लोकसभा सीटों के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी है. जिन सीटों की घोषणा की गई है उसमें मुरैना से डॉ. रामलखन कुशवाहा, गुना से लोकेंद्र सिंह धाकड़, सतना से अच्छेलाल कुशवाहा, रीवा से विकास पटेल, सीधी से रामलाल पनिका को टिकट दिया गया है. इसके अलावे छिंदवाड़ा से ज्ञानेश्वर गजभिये, बालाघाट से रामकुमार नगपुरे (लोधी), जबलपुर से राम राज राम और खंडवा से नंदकिशोर धांडे बतौर बसपा प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
पार्टी ने प्रदेश की दो सीटें समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ी है, जबकि एक सीट गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के हिस्से आई है. बसपा के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामजी गौतम के मुताबिक बसपा प्रदेश की 3 सीटों को छोड़कर सभी सीटों से चुनाव लड़ेगी. उन्होंने बताया कि बाकी की बची 17 सीटों पर बसपा जल्दी ही अपने उम्मीदवार के नामों की घोषणा करेगी. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली बसपा ने खजुराहो और टीकमगढ़ की सीट समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ी है, जबकि मंडला की सीट गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के लिए छोड़ी गई है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
