उन्नाव बलात्कार कांड की पीड़िता, जिसने भाजपा के दबंग विधायक कुलदीप सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाया था, वह इस वक्त लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में पड़ी है! रायबरेली जाते समय उसकी कार को एक ट्रक ने बड़े संदिग्ध तरीके से टक्कर मारी! यह टक्कर इतनी भयानक थी कि दुर्घटना में उस लड़की की दो चाचियों की मौत हो गई! अस्पताल में पड़े ड्राइवर और उस लड़की की हालत बहुत नाज़ुक बताई जा रही है। लड़की के पिता की पहले ही संदिग्ध अवस्था में मौत हो चुकी है और उसका चाचा रायबरेली जेल में बंद हैं, जिससे मिलने वह अपनी चाची के साथ वहां जा रही थी! यह मामला महज दुर्घटना है या कुछ और? मुझे लगता है, इन चार विंदुओं पर जांच केंद्रित हो तो सही तथ्य सामने आ सकेंगे:

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।