मऊ। एक जमाने में मुलायम सिंह के सबसे खास रहे अमर सिंह अब मुलायम सिंह से अलग हो चुके हैं. खुद को समाजवादी के बजाय मुलायमवादी कहने वाले अमर सिंह और मुलायम सिंह की जोड़ी टूटने के बाद अमर सिंह अक्सर तल्ख बयान देते रहते हैं. उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए अमर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए एक बार फिर मुलायम सिंह पर जमकर भड़ास निकाली है.
अमर सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह ने मेरा इस्तेमाल राजनीतिक वेश्या के रूप में किया. अमर सिंह ने कहा कि मैंने उन्हें नहीं छोड़ा बल्कि उन्होंने मुझे छोड़ा है. अमर सिंह ने कहा, ‘मैं आज भी मुलायम सिंह को नहीं छोड़ता लेकिन मैंने उनका नहीं बल्कि मुलायम सिंह ने मेरा परित्याग किया है. उन्होंने मेरे साथ राजनीतिक वेश्या के रूप में व्यवहार किया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश, रामगोपाल और आजम खान के नाराज होने के डर से मुलायम मुझे तीसरे दरवाजे से घर बुलाते थे.
अमर सिंह ने कहा, ‘आप कहते हैं कि मैं मुलायम सिंह के साथ था तब क्यों नहीं बोलता था? मैं तब भी बोलता था इसीलिए मुझे दो बार निकाला भी गया. अगर नहीं बोलता तो नहीं निकाला जाता. मैं बोलता था यही तो मेरा अपराध था. सच बहुत कड़वा होता है मैंने यह कभी नहीं बोला कि मुलायम सिंह भगवान हैं और हम उनकी मूर्ति लगाकर पूजा कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-दलित समाज से जुड़े मामले में यूपी सरकार को मानवाधिकार आयोग का नोटिस
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
