जम्मू। घाटी के प्रभावशाली अंग्रेजी अखबार राइजिंग कश्मीर के एडिटर इन चीफ सैय्यद शुजात बुखारी की आतंकियों ने 14 जून को गोली मारकर हत्या कर दी. बुखारी को आतंकियों ने तब गोली मार दी जब वो लाल चौक स्थित अपने ऑफिस से घर जा रहे थे. इस हमले में उनके दो रक्षक भी मारे गए. इस हत्या के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया जा रहा है.
भारतीय सेना के ले. जनरल ने शुक्रवार को कहा कि कश्मीर के एक प्रतिष्ठित पत्रकार और राइजिंग कश्मीर के संपादक सैय्यद शुजात बुखारी हत्या के पीछे पाकिस्तान का हाथ है. हत्या पाकिस्तानी एजंसियों ने करवाई है. बुखारी को श्रीनगर में उनके दफ्तर के बाहर बाइक सवार तीन आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
इस हत्या से जुड़े आतंकियों का चेहरा सीसीटीवी में कैद कर ली गई है. घाटी में पुलिस इनको पकड़ने की कवायद तेज कर दी है. पुलसि ने कहा है कि आवाम इनको पकड़ने में हमारा सहयोग करे. शुजात बुखारी अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. शुजात बुखारी को उनके पैतृक गांव में सुपुर्द-ए-खाक किया गया और उनके जनाजे में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया.
Read Also-हत्या के चंद घंटे पहले पत्रकार शुजात बुखारी की लिखी लाइनें जो आपके दिल में…
