सहारनपुरः कमल वालिया की हत्या के मामले में फूलनदेवी के हत्यारे पर मुकदमा दर्ज

सहारनपुर। सहारनपुर में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल वालिया के भाई सचिन वालिया की हत्या के मामले में पुलिस ने शेर सिंह राणा पर केस दर्ज किया है. इस मामले में शेर सिंह राणा, सचिन राणा, कान्हा राणा, नरेंद्र राणा और उपदेश राणा के खिलाफ हत्या और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. फूलन देवी की हत्या का दोषी शेर सिंह राणा फिलहाल जमानत पर रिहा है.

मृतक के जिलाध्यक्ष भाई कमल वालिया का दावा है कि शेर सिंह राणा ने इलाके में एक वीडियो भी सर्कुलेट किया था, जिसमें महाराणा प्रताप जयंती मनाने से रोकने पर भीम आर्मी और सभी दलितों को खराब अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी. हालांकि पुलिस प्रशासन ऐसे किसी वीडियो से इंकार कर रहे हैं. शेर सिंह राणा खुद के महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम में झारखंड के टाटा नगर में होने की बात कर रहे हैं. गौरतलब है कि शेर सिंह राणा को अगस्त 2014 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. हालांकि, 2016 में दिल्ली हाईकोर्ट से उसे जमानत मिल गई.

दूसरी ओर मृतक की मां कांति वालिया ने सहारनपुर के एसपी (सिटी) प्रबल प्रताप सिंह से उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है जो तनाव के बावजूद महाराणा प्रताप जयंती मनाना चाहते हैं. कांति उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई चाहती हैं जिन्होंने कार्यक्रम की इजाज़त मांगी है. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप भवन को सील करने की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.

इसे भी पढ़ेंमायावती पीएम, अखिलेश सीएम, कांग्रेस का गृहमंत्री और रालोद का केंद्रीय मंत्री

  • दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.