सहारनपुर। सहारनपुर में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल वालिया के भाई सचिन वालिया की हत्या के मामले में पुलिस ने शेर सिंह राणा पर केस दर्ज किया है. इस मामले में शेर सिंह राणा, सचिन राणा, कान्हा राणा, नरेंद्र राणा और उपदेश राणा के खिलाफ हत्या और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. फूलन देवी की हत्या का दोषी शेर सिंह राणा फिलहाल जमानत पर रिहा है.
मृतक के जिलाध्यक्ष भाई कमल वालिया का दावा है कि शेर सिंह राणा ने इलाके में एक वीडियो भी सर्कुलेट किया था, जिसमें महाराणा प्रताप जयंती मनाने से रोकने पर भीम आर्मी और सभी दलितों को खराब अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी. हालांकि पुलिस प्रशासन ऐसे किसी वीडियो से इंकार कर रहे हैं. शेर सिंह राणा खुद के महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम में झारखंड के टाटा नगर में होने की बात कर रहे हैं. गौरतलब है कि शेर सिंह राणा को अगस्त 2014 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. हालांकि, 2016 में दिल्ली हाईकोर्ट से उसे जमानत मिल गई.
दूसरी ओर मृतक की मां कांति वालिया ने सहारनपुर के एसपी (सिटी) प्रबल प्रताप सिंह से उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है जो तनाव के बावजूद महाराणा प्रताप जयंती मनाना चाहते हैं. कांति उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई चाहती हैं जिन्होंने कार्यक्रम की इजाज़त मांगी है. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप भवन को सील करने की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.
इसे भी पढ़ें–मायावती पीएम, अखिलेश सीएम, कांग्रेस का गृहमंत्री और रालोद का केंद्रीय मंत्री
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
