नई दिल्ली। एससी-एसटी कानून में सुप्रीम कोर्ट द्वारा बदलाव के विरोध में देश भर में व्यापक प्रदर्शन हो रहा है. दिल्ली के साथ-साथ बिहार, यूपी, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश सहित तमाम राज्यों में अम्बेडकरवादियों ने जमकर प्रदर्शन किया. कई शहरों से रेल रोकने की खबरें भी मिल रही हैं. तो तमाम शहरों में आंदोलनकारियों ने सड़क को जाम कर दिया है. “दलित दस्तक” को विभिन्न शहरों से उसके संवाददाताओं से मिली रिपोर्ट कुछ यूं है-
1. पंजाब दलित संगठनों के बंद से सहमा रहा. सिर्फ लुधियाना शहर में 4000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए. पुलिस ने स्कूल, कॉलेज, मोबाइल और इंटरनेट सब बंद किया.
2. मध्य प्रदेश में भी दलित संगठनों का भारत बंद हिंसक हो उठा. लहार, गोहद और मेहगांव के बाद भिंड में कर्फ्यू लगाया गया.
3. बिना किसी राजनीतिक संगठन के सड़कों पर उतरे लोग
4. दिन भर तमाम शहर सुलगते रहें.
5. बंद में महिलाओं ने भी लिया जमकर हिस्सा
6. बंद में शामिल होने के लिए सरकारी कर्मचारियों ने लिया सामूहिक अवकाश
7. दिल्ली में तमाम इलाकों में सड़कों पर खड़ी रहीं डीटीसी की बसें
8. दलित संगठनों ने दिल्ली के मंडी हाउस पर इकट्ठा होकर किया प्रदर्शन
9. बिहार के गोपालगंज में जय भीम फाउंडेशन के बैनर तले अम्बेडकरवादियों ने किया प्रदर्शन
10. पूरे शहर में घूम-घूम कर किया प्रदर्शन
11. बिहार के छपरा में भी सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी
12. बिहार के हाजीपुर में प्रदर्शनकारियों ने किया चक्का जाम
13. हाजीपुर में आंदोलनकारियों ने ट्रेन भी रोकी
14. यूपी के गोरखपुर में भी दिखा बंद का व्यापक असर
15. प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं मिलने के बाद भी नहीं मानें अम्बेडकरवादी
16. हापुड़ में बंद से जन-जीवन अस्त व्यस्त
17. दिल्ली आने वाली सड़कों को दो घंटे तक जाम रखा
18. हापुड़ में आगजनी और गोलीबारी की भी खबर
19. हरियाणा में भी बंद के समर्थन में सड़कों पर उतरें हजारों अम्बेडकरवादी
20. उत्तराखंड के हल्द्वानी में एससी-एसटी शिक्षक अवकाश लेकर बंद में हुए शामिल
21. काली पट्टी बांधकर और एकजुट होकर बंद को दिया समर्थन
22. मध्य प्रदेश के सागर और ग्वालियर में झड़प के बाद धारा 144 लगाईं गई.
23. मुरैना स्टेशन पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में तोड़फोड़, ट्रेन के शीशे तोड़े, पुलिस फायरिंग हुई.
24. सहारनपुर की बेहट तहसील के बबैल में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प.
25. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
