अभी एक दिन पहले ही बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी से स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत तक नहीं लिखा गया था तो अब एक और चौकानें वाली खबर सामने आ रही है. जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता पर इतना जोर दे रहे हैं. हर जगह खुले में शौच मुक्त भारत, सफाई अभियान से लोगों को जागरुक कराते रहते हैं. ऐसे में पीएम के कैबिनेट मंत्री उनके इन प्रयासों का मजाक बनवा रहे हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
तस्वीर में देखा जा सकता है कि किस तरह स्वच्छ भारत अभियान का मजाक उड़ाते हुए कृषि मंत्री खुले में टॉयलेट कर रहे हैं. जबकि उनके सिक्योरिटी गार्ड्स उनकी सुरक्षा में आसपास ही खड़े हुए हैं. हालांकि ये साफ नहीं हो पा रहा है कि तस्वीर कहां और कब ली गई थी. पर यह साफ है की मंत्री राधा मोहन सिंह खुले में पेशाब करते नजर आ रहे हैं जिसका ट्विटर, फेसबुक पर खुब मजाक उड़ाया जा रहा है.
लोग लिख रहे हैं की बीजेपी सिर्फ बोलने की राजनीति करती है जबकि असली हकीकत यही है. इनके मंत्री और सांसद स्वछता अभियान का खुले आम मजाक उड़ा रहे हैं तो ऐसे में आम जनता कैसे जागरूक होगी.
इस खबर का संपादन नागमणि कुमार शर्मा ने किया है.
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।