किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर के एक अस्पताल में भर्ती लालू यादव का आपरेशन सफलता पूर्वक संपन्न हो गया है। इसकी जानकारी लालू यादव के बेटे और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्विट कर के दी। तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी। तेजस्वी यादव ने लिखा- “पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया। डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ है। आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद।”
लालू यादव का आपरेशन सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में हुआ है। उन्हें किडनी उनकी दूसरी नंबर की बेटी रोहिणी आचार्य ने डोनेट किया है, जो सिंगापुर में ही रहती हैं। पिछले महीने लालू यादव और उनकी बेटी रोहिणी की किडनी मैच हो गई थी, जिसके बाद यह प्रक्रिया शुरू हुई। पहले लालू अपनी बेटी की किडनी लेने को तैयार नहीं थे, लेकिन बाद में परिवार के दबाव और बेटी की जिद के बाद वह मान गए।
बताया जा रहा है कि अभी लालू यादव की किडनी 35 प्रतिशत काम कर रही थी। लेकिन अब किडनी के सफलता पूर्वक ट्रांसप्लांट के बाद उनकी किडनी 70 फीसदी तक काम करेगी, जिससे लालू स्वस्थ रहेंगे। आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव कई बीमारियों से ग्रसित हैं। उन्हें डायबिजिट और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारी भी है।
बता दें कि लालू यादव तमाम आरोपों में लंबे समय तक जेल में रहे। इस दौरान उनकी सेहत लगातार खराब होती गई। कई बार लालू यादव गंभीर रूप से बीमार हुए लेकिन परिवार की देख-रेख और अपनी इच्छा शक्ति के जरिये लालू यादव हर मुश्किल से बाहर आ गए। किडनी की तकलीफ से लगातार जूझ रहे लालू यादव पिछले दिनों काफी परेशान रहे। लेकिन माना जा रहा है कि अब किडनी ट्रांसप्लांट के बाद उनका स्वास्थ बेहतर हो जाएगा। इससे लालू यादव के परिवार के साथ-साथ उनके समर्थकों और पार्टी के लोगों को काफी राहत मिली है।
लालू यादव और उनका परिवार लगातार यह आरोप लगाता रहा है कि भाजपा से समझौता नहीं करने की वजह से लालू यादव को खराब सेहत के बावजूद लंबे समय तक जेल में रखा गया। साथ ही कई अन्य मामलों में जिससे उनका संबंध नहीं था, परेशान किया गया। उम्मीद है कि स्वस्थ होकर आने के बाद लालू यादव राजनीति में फिर से सक्रिय होंगे।
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।