लखनऊ। बीएसपी सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक सरकारी बंगले 6 लाल बहादुर शास्त्री मार्ग को खाली कर दिया है. इस सरकारी बंगला का 73 लाख रुपए बकाया बिजली की रसीद व उसकी चाबी स्पीड पोस्ट से सरकार को भेज दी है. लेकिन एक और बंगला अभी खाली करना बाकि है
मायावती के निजी सचिव मेवालाल गौतम ने बुधवार की रात जारी एक प्रेस नोट में कहा, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुये उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने 29 मई को लालबहादुर शास्त्री मार्ग स्थित बंगला नंबर छह खाली कर दिया है. यह बंगला उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से आवंटित किया गया था. साथ ही मेवालाल गौतम ने बिजली बिल चुकाने व चाबी भेजने की बात का जिक्र भी किया. इसके लिए जरूरी दस्तावेज भी संलग्न किए थेय
कांशीराम स्मारक के लिए मोहलत
वहीं मायावती के दुसरे सरकारी आवास 13 माल एवेन्यू वाले बंगला को खाली करने के लिए मोहलत मांगी है. फिलहाल वो इसी बंगले में रूकी हैं जो कि कांशीराम स्मारक है. इस सरकारी बंगले को मायावती शासन काल में कांशीराम स्मारक घोषित किया जा चुका है. इसकी जानकारी भी बसपा ने हालही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी थी.
इसे भी पढ़ें-मायावती ने योगी को लेटर लिख बताया- 13 ए माल एवेन्यू सरकारी आवास नहीं

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।