लंदन। बाबासाहेब डॉ. आम्बेडकर की 127वीं जयंती के मौके पर उनकी प्रतिमा का अनावरण लंदन में किया गया. लंदन में रह रहे अंबेडकराईट बुद्धिस्ट भारतीय डायस्पोरा ने बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण किया. यह प्रतिमा लंदन स्थित अम्बेडकर हाऊस के अम्बेडकर गार्डन में लगाई गई है. आपको बता दें कि बाबा साहेब की प्रतिमाओं और स्मृति चिन्हों का जहाँ भारत में असामाजिक तत्वों और कट्टरवादी हिंदू संगठनों द्वारा आये दिन तोड़-फोड़ किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर बाबा साहेब अपने असाधारण ज्ञान और व्यक्तित्व के कारण दुनिया भर में एक विचारधारा के रूप में तेजी से सामने आए हैं.
इस कार्यक्रम में बाबा साहेब के अनुयायियों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया और बाबा साहेब के विचारों को देश-दुनिया भर में फ़ैलाने तथा अपने जीवन में चरितार्थ करने का भी प्रण लिया. इस तरह बाबासाहेब की जयंती को ध्यान मे रखकर प्रतिमा को स्थापित करने के लिए लंडन के अम्बेडकरवादियों ने काफी सक्रियता दिखाई और एकजुट होकर अंततः 14 अप्रैल को प्रतिमा का अनावरण कुशालतापूर्वक संपन्न किया.
इससे पहले बाबा साहेब की प्रतिमा को सिडनी के साउथर्न यूनिवर्सिटी, मैसच्यूसेट्स के ब्रांडीस यूनिवर्सिटी, ब्रिटेन के लंडन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स और अमेरिका के कोलंबिया यूनिवर्सिटी में ज्ञान के प्रतीक के रूप में स्थापित किया जा चुका है. माना जाता है कि वर्तमान में कुल पांच लाख से ज्यादा अम्बेडकर को मानने वाले लोग अकेले लंदन में निवास निवास करते हैं.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
