कई देशों के युवा नवंबर में नहीं काटेंगे दाढ़ी-मूंछ…

Country

नई दिल्ली। आपकी बढ़ी हुई दाढ़ी और मूंछे आपको एक अनोखे अभियान का हिस्सा बना सकती है. वो अभियान है “No Shave November” यानि नवंबर महीने में आप अपनी दाढ़ी और मूंछ को बढ़ा कर रखिए. सोशल मीडिया पर चल रहे इस अभियान से जुड़ जाईए. दरअसल, बुधवार से सोशल मीडिया पर दाढ़ी और मूंछे बढ़ाने वाले पोस्ट और सेल्फी आम होने वाली है. ये कोई फैशन या ट्रेंड नहीं है बल्कि ये एक ग्लोबल कॉज यानि वैश्विक अभियान है जिसे दुनियाभर में चलाया जाता है.

इस अभियान का खास मकसद दुनियाभर के पुरुषों में होने वाले प्रोस्टेट कैंसर, टेस्टिकुलर कैंसर और सुसाइड से जुड़ी जागरुकता फैलाना है. इस आभियान से जितने ज्यादा लोग जुड़ते हैं उतना ही फंड उन पुरुषों के इलाज और स्वास्थ्य योजनाओं के लिए भेजा जाता है. जो कम उम्र में ही प्रोस्टेट और टेस्टिकुलर कैंसर की बीमारी का शिकार होते हैं.

आपको बता दें कि इस अभियान की शुरुआत सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया में हुई थी. जहां पर कुछ युवकों ने मिलकर “MOVEMBER” नाम का अभियान चैरिटी के लिए शुरु किया था. शुरुआत में इस अभियान से केवल 80 लोग ही जुड़े थे. जिसके बाद ये अभियान पूरे ऑस्ट्रेलिया में फैल गया. उसके बाद अलग अलग देशों में कैंसर पर जागरुकता फैलाने के लिए इस अभियान को चलाया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.