उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष उतारेगा साझा उम्मीदवार

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे ही विपक्षी दलों की भागदौड भी तेज हो गयी है. इस चुनाव के लिए विपक्ष एक साझा उम्मीदवार उतारने की तैयारी में लगा है. विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने बताया कि उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए विपक्ष एक साझा उम्मीदवार देगा. इसके लिए गैर एनडीए दलों की बैठक दिल्ली में 11 जुलाई को होगी.

आजाद ने कहा कि इसमें सभी विपक्षी दलों को बुलाया गया है जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हैं. आजाद ने कहा की पिछली बार राष्ट्रपति पद के चुनाव में नीतीश कुमार ने NDA उम्मीदवार का समर्थन करने का फैसला किया था. चूकि इस बार मीरा कुमार का नाम बाद में सामने आया इसीलिए इस बार हमने पहले ही बैठक बुलाई है.
उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार नीतीश कुमार विपक्ष के साथ होंगे और इस बार जो उम्मीदवार चुना जाएगा, वह आम सहमति पर होगा.

कांग्रेस इस पर बिल्कुल जोर नहीं देगी कि, उम्मीदवार कांग्रेस का हो. अगर किसी और नाम पर सहमति बनती है तो कांग्रेस पूरी तरह से उस उम्मीदवार का समर्थन करेगी जिसके लिए फैसला संपूर्ण विपक्ष के ऊपर होगा.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.