नागपुर। प्रधानमंत्री मोदी के बयान के बाद भी गाय के नाम पर मारपीट और हत्याऐँ कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं. अब ताजा मामला महाराष्ट्र के नागपुर शहर का है जहां स्कूटी सवार एक युवक को बीफ ले जाने के शक में पिटाई का मामला सामने आया है. यह घटना वहां के भारसिंगी गांव की है जहां भीड ने एक व्यक्ति की गौ बीफ ले जाने के शक में बुरी तरह पिटाई कर दी.
बता दें की सलीम इस्माइल शाह नाम का युवक अपनी स्कूटी से जा रहा था. भीड़ ने उसे रोका और गाय का मांस ले जाने का आरोप लगाते हुए मारने लगे. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया हैं. हिरासत में लिए गए लोगों का नाम मोरेश्वर तांदूळकर, जगदीश चौधरी, अश्विन उईके, रामेश्वर तायवाडे है.
जानकारी के अनुसार कटोल गांव में रहने वाला सलीम शाह बुधवार सुबह अपनी स्कूटी की डिक्की में मांस लेकर जा रहा था.जब युवक भारसिंगी गांव से गुजर रहा था तब कुछ लोगों ने अचानक उसे पकड़ लिया. उन्होंने सलीम पर गाय काटकर उसका मांस ले जाने का इल्जाम लगते हुए पिटाई कर दी. इस घटना का विडियो भी सामने आया है. पुलिस मौके पर पहुंची और सलीम को भीड़ से छुड़वाया. पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।