अकोला। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने सलाह दी है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को किसी दलित लड़की से शादी करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दलित समुदाय के साथ केवल खाना खा लेने से जातिवाद नहीं खत्म होगा. बता दें, कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने शादी के सवाल पर कहा था, ‘यह एक पुराना सवाल है और मैं भाग्य में विश्वास करता हूं. जब होगी, तब होगी.’
रविवार को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के अध्यक्ष रामदास आठवले ने महाराष्ट्र के अकोला में कहा कि वह राहुल के लिए दलित कन्या ढूंढ़ने में मदद कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी कभी-कभी दलितों के घरों में जाते हैं. उनके साथ खाना खाते हैं. मैं समझता हूं कि उन्हें एक दलित लड़की के साथ शादी करनी चाहिए. यदि जरूरत होगी तो मैं लड़की ढूढ़ने में उनकी मदद कर सकता हूं.’ बता दें आठवले केंद्र की एनडीए सरकार में सामाजिक न्याय राज्य मंत्री हैं.
आठवले ने कहा, ‘मेरा उनका अपमान करने का कोई इरादा नहीं है लेकिन मैं उन्हें देश के समक्ष एक उदाहरण पेश करने की सलाह दे रहा हूं. मैंने खुद एक ब्राह्मण लड़की से शादी की है जो जातिवाद को खत्म करने के लिए बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर के मत अनुसार है. साथ बैठकर खाने से जातिवाद खत्म नहीं होगा.’
उन्होंने कहा कि जहां तक नेतृत्व क्षमता की बात है तो राहुल गांधी में बदलाव आया है. आठवले ने कहा, ‘वह अब पप्पू नहीं रहे. वह आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे हैं और आशा करता हूं कि वह एक अच्छे नेता होंगे.’

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
