झालवाड़। भारत के कई हिस्सों में तथागत बुद्ध के अवशेष दबे हुए हैं. देश में ऐसे कई स्थान हैं जहां बौद्ध धम्म का काफी प्रभाव रहा है, लेकिन कालांतर में वह लुप्त होते गए या फिर लोगों की नजरों से दूर ही रहे. समय-समय पर ऐसे स्थलों की बात सामने आती रहती है. राजस्थान के झालावाड़ के पास ऐसा ही एक छुपा हुआ बौद्ध स्थल सामने आया है.
ये वह इलाका है, जहां आस-पास के इलाके में बौद्ध सभ्यता भी फलती-फूलती थी. ये गुफाएं करीब 2000 साल पुरानी हैं. यह भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित तो हैं, मगर दुनिया ही नहीं, राजस्थान के लोगों की नजरों से भी दूर हैं. कभी यहां ऐसी 50 गुफाएं थीं. समय के साथ अब मुश्किल से कुछ ही बची हैं. 50 गुफाओं में केवल एक चैत्यकक्ष है जिसके अंदर ध्यानमग्न बुद्ध की प्रतिमा स्थित है. इन गुफाओं के अलावा कोल्वी गांव से 5 किमी दूर बिनायगा में करीब 20 और इसके पास ही चिरायका में करीब 15 ऐसी गुफाएं हैं. यह स्थल झालावाड़ से 96 किलोमीटर की दूरी पर राजस्थान मध्य प्रदेश की सीमा पर है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।