नई दिल्ली। पिछले साल यानी 2017 में बॉलीवुड ने ओम पुरी जैसे दिग्गज एक्टर को खो दिया. निधन से 6 महीने पहले तक ओम पुरी ने अपनी आखिरी फिल्म ‘लस्थम-पस्थम’ की शूटिंग की थी. यह फिल्म भारत-पाक संबंधों पर बनी है. फिल्म को लेकर ओम पुरी ने एक इंटरव्यू भी दिया था. जिसे उनका आखिरी इंटरव्यू कहा जा रहा है.
खबरों की मानें तो इस इंटरव्यू के एक हफ्ते बाद ही ओम पुरी का निधन हो गया था. फिल्म ‘लस्थम-पस्थम’ में ओम पुरी ने एक टैक्सी ड्राइवर का रोल निभाया है. फिल्म को लेकर ओम पुरी ने कहा था, ‘मेरा रोल अपने आप ही दर्शकों को एक खास मैसेज देगा. मानव ने इतनी अच्छी कहानी लिखी है. लोग इसे देखेंगे तो समझेंगे कि हम लोग बेफिझूल की लड़ाई लड़ रहे हैं.’
‘एक-दूसरे के लिए जबदरस्ती नफरत का भाव पैदा करने की कोशिश की जा रही है. सबसे बड़ी ट्रेजेडी ये थी कि कुछ ही समय में 10 लाख से ज्यादा लोगों की जिंदगी खत्म हो गई. जब विभाजन हुआ तो लोगों ने सोचा कि एक भाई बॉर्डर के इस तरफ रहेगा दूसरा उस तरफ. इसके बाद जब समय मिलेगा दोनों एक-दूसरे से मिल लिया करेंगे.’
‘ऐसा हो नहीं पाया. हालात बदतर होते चले गए. मेरा निवेदन है कि लोग ये फिल्म जरूर देखें और जो मैसेज मिल रहा है उसे समझने की कोशिश करें. विभाजन से दोनों मुल्कों के लोगों ने बहुत कुछ गंवाया है.’ बता दें कि यह फिल्म 9 अगस्त को रिलीज होगी.
Read it also-फिल्म ‘संजू’ में हिरानी ने क्यों नहीं दिखाई ये सच्चाई?
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करेंhttps://yt.orcsnet.com/#dalit-dast

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
