नोएडा में फ्लैट खरीदनें वालों के लिए बड़ी खुशखबरी

नोएडा में अपना फ्लैट खरीदने की चाहत रखने वालों को जिला प्रशासन के एक फैसले से बड़ी खुशखबरी मिली है. दरअसल जिला प्रशासन द्वारा लिए गए एक फैसले के मुताबिक एक अगस्त से नोएडा में फ्लैट का नया सर्किल रेट लागू किया जाएगा. यानि इस राहत से जिले में इस वर्ष सर्किल रेट नहीं बढ़ेगा. प्रशासन ने सुविधाओं के नाम पर लगने वाला तीन फीसदी सर्किल रेट हटा लिया है. इसमें पॉवर बैकअप और लिफ्ट के नाम पर तीन फीसदी चार्ज लगता था जो एक अगस्त से हटा दिया जाएगा.

इसके अलावा मिलने वाले अन्य राहतों में फ्लैट खरीदने वाले लोगों को अतिरिक्त स्टांप ड्यूटी नहीं देनी होगी. अतिरिक्त चार्ज को 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया गया है. सर्किल रेट को भी 75 फीसदी से घटाकर 65 फीसदी कर दिया गया है. यह रेट ग्राउंड और अपर ग्राउंड फ्लोर पर लागू होगा. प्रशासन का यह नियम होटलों पर भी लागू रहेगा. दादरी और जेवर में भी पुरानी दरें लागू रहेंगी.

Read it Also-आइडिया-वोडाफोन विलय को सरकार ने दी मंजूरी

  • दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.