नई दिल्ली। भारतीय राजनीतिक दलों में एक नई पार्टी का नाम शामिल हो गया है. सांसद व पूर्व जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने लोकतांत्रिक जनता दल के प्रथम सम्मेलन के मौके पर कर्नाटक मुद्दा, किसान आत्महत्या, दलित, आदिवासी मुद्दों पर भाजपा के खिलाफ हमला किया. साथ ही बीजेपी को गंगा में बहाने व पराजय की बात कही.
शुक्रवार को शरद यादव बीजेपी की पोल खोलते रहे और वहां मौजूद युवा, वरिष्ठ व महिला समर्थक शरद यादव जिंदाबाद के नारे से तालकटोरा स्टेडियम गूंजता रहा. मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित शरद यादव ने कहा कि बीजेपी ने जीएसटी व नोटबंदी अपने फायदे के लिए की. भाजपा सरकार अपने फायदे के लिए देश को आर्थिक संकट में डाल चुकी है.
बाबा अंबेडकर की कसम खाई
शरद यादव, रमई राम समेत कई दिग्गज दलित क्रांतिकारी, किसान नेताओं ने डॉ. भीमराव आंबेडकर, लोहिया, बिरसा मुंडा के सपनों को साकार करने के लिए शपथ लिया. इस दौरान शरद यादव ने सहारनपुर में भीम आर्मी के सचिन, रोहित वेमुला, अखलाक की हत्या को राजनीतिक साजिश बताई. बीजेपी की सरकार में दलित अत्याचार बढा है, किसान आत्महत्या के लिए विविश हैं और आदिवासियों को उजाड़ा जा रहा है.
दिलाई बाबरी की याद…
देश में शांति-सौहार्द बनाने के लिए जनता से अपील करते हुए कहा कि भाजपा-आरएसएस का मकसद देश को तोड़ना व भाईचारा खंडित करना है लेकिन हमें इनको रोकना होगा. बाबरी विध्वंस का उदाहरण देते हुए जानकारी दी कि वैसे समय में भी बिहार के हिंदू-मुसलमान एकजुट होकर रहे और एक दंगा तक नहीं हो पाया लेकिन नीतीश कुमार व बीजेपी के गठबंधन ने हालही में कई दंगें करा डाले. नीतीश कुमार को भी इसकी सजा हमलोग देंगे. नीतीश कुमार जैसे दगाबाज नेता को बिहार की जनता माफ नहीं करने वाली.
गंगा में बीजेपी विसर्जन
लोकतांत्रिक जनता दल के आगाज के साथ ही बीजेपी का काला दिन आरंभ हो गया है. बाबा साहेब के लोकतंत्र-संविधान की रक्षा के लिए बीजेपी को गंगा में विसर्जन किया जाएगा. 2019 तो दूर है, भापजा के पराजय के दिन आज से आरंभ हो गए हैं. बीजेपी को हराने के बाद ही देश को शांति मिलेगी.
बता दें कि लोकतांत्रिक जनता दल के प्रथम सम्मेलन में शरद यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे लेकिन फिलहाल पार्टी में किसी पद पर नहीं हैं. लेकिन पार्टी के पूरे कार्यक्रम के दौरान हर वक्त ने इनका जिक्र किया जिससे स्पष्ट होता है कि नई लोकतांत्रिक जनता दल इनके नेतृत्व में लोकतंत्र, महिला, दलितों, किसानों व के लिए लड़ाई लड़ेंगी. इस मौके पर देश भर से हजारों समर्थक व नेताओं ने हिस्सा लिया.
रिपोर्ट- रवि कुमार गुप्ता
Read Also-बसपा के प्रदेश महासचिव की गोलीमार हत्या
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।