मंत्रिमंडल विस्तार में कौन-कौन बना मंत्री, किसका हुआ प्रोमोशन, देखिए पूरी लिस्ट

 भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार कैबिनेट विस्तार करते हुए कई नए लोगों को अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया है, जबकि कुछ लोगों को प्रोमोट कर राज्यमंत्री से कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में आज (7 जुलाई) आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कुल 43 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इनमें 36 नए चेहरे थे जबकि 7 राज्यमंत्रियों का प्रमोशन कर उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। प्रमोशन पाने वालों में किरन रिजिजू, हरदीप सिंह पुरी, अनुराग सिंह ठाकुर, जी. किशन रेड्डी के नाम शामिल हैं। जबकि कैबिनेट में जगह पाने वालों में कांग्रेस से भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम नारायण राणे, एलजेपी में बगावत करने वाले पशुपतिनाथ पारस और जेडीयू चीफ आरसीपी सिंह मंत्रिपरिषद में जगह पाने वाले प्रमुख चेहरों में शामिल हैं। नीचे पढ़िए पूरी लिस्ट की इस कैबिनेट विस्तार में किन नए चेहरों को शामिल किया गया और किनका प्रोमोशन किया गया।

मंत्रिमंडल में शामिल नए/प्रमोशन परिचय
नारायण राणे नए राज्यसभा एमपी, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम
सर्वानंद सोनोवाल नए असम के पूर्व सीएम
डॉक्टर वीरेंद्र कुमार नए एमपी के टीकमगढ़ से बीजेपी सांसद
ज्योतिरादित्य सिंधिया नए मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद
आरसीपी सिंह नए बिहार से राज्यसभा सांसद, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष
अश्विनी वैष्णव नए ओडिशा से बीजेपी के राज्यसभा सांसद, पूर्व नौकरशाह
पशुपति पारस नए बिहार के हाजीपुर से सांसद, एलजेपी के बागी गुट के नेता
भूपेंद्र यादव नए राजस्थान से राज्यसभा सांसद
पंकज चौधरी नए यूपी के महाराजगंज से बीजेपी सांसद
अनुप्रिया पटेल नई बीजेपी के सहयोगी अपना दल (एस) की प्रमुख, मिर्जापुर से सांसद
एसपी बघेल नए आगरा से बीजेपी सांसद
राजीव चन्द्रशेखर नए कर्नाटक से बीजेपी राज्यसभा सांसद, बिजनसमैन
शोभा करंदलाजे नई कर्नाटक के उडुपी से बीजेपी सांसद
भानु प्रताप सिंह वर्मा नए यूपी के जालौन से बीजेपी सांसद
दर्शना विक्रम जरदोश नई सूरत से बीजेपी सांसद
मीनाक्षी लेखी नई नई दिल्ली से बीजेपी सांसद, सुप्रीम कोर्ट की वकील
अन्नपूर्णा देवी नई झारखंड के कोडरमा से बीजेपी सांसद
ए नारायणस्वामी नए कर्नाटक के चित्रदुर्ग से बीजेपी सांसद
कौशल किशोर नए यूपी के मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद
अजय भट्ट नए उत्तराखंड के नैनीताल-ऊधमसिंह नगर से बीजेपी सांसद
बीएल वर्मा नए यूपी से बीजेपी के राज्यसभा सांसद
अजय कुमार नए यूपी के खीरी से बीजेपी सांसद
चौहान दुवेसिंह नए गुजरात के खेड़ा से सांसद
भगवंत खुबा नए कर्नाटक के बीदर से सांसद
कपिल मोरेश्वर पाटिल नए महाराष्ट्र के भिवंडी से सांसद
प्रतिमा भौमिक नई त्रिपुरा वेस्ट से सांसद
सुभाष सरकार नए पश्चिम बंगाल के बांकुरा से सांसद
भगवत कृष्णाराव कारड नए महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद
राजकुमार रंजन सिंह नए भीतरी मणिपुर से सांसद, भूगोल के पूर्व प्रोफेसर
भारती प्रवीण पवार नई महाराष्ट्र के डिंडौरी से सांसद
बिशेश्वर तुडु नए ओडिशा के मयूरभंज से सांसद
शांतनु ठाकुर नए पश्चिम बंगाल के बनगांव से सांसद, पीएम मोदी के साथ बांग्लादेश दौरे पर भी गए थे
मुंजापारा महेंद्रभाई नए गुजरात के सुरेंद्रनगर से सांसद
जॉन बारला नए पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार से सांसद
डॉक्टर एल. मुरुगन नए फिलहाल संसद के किसी सदन के सदस्य नहीं, राजनीति में आने से पहले मद्रास हाई कोर्ट में वकील
निशीथ प्रमाणिक नए पश्चिम बंगाल के कूचबिहार से सांसद
किरेन रिजिजू प्रमोशन अभी तक खेल राज्य मंत्री, अब प्रमोशन
हरदीप पुरी प्रमोशन अभी तक शहरी विकास राज्य मंत्री, अब प्रमोशन
जी. किशन रेड्डी प्रमोशन अभी तक गृह राज्य मंत्री, अब प्रमोशन
पुरुषोत्तम रुपाला प्रमोशन अभी तक कृषि राज्य मंत्री, अब प्रमोशन
अनुराग ठाकुर प्रमोशन अभी तक वित्त राज्य मंत्री, अब प्रमोशन
मनसुख मांडविया प्रमोशन अभी तक रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री, अब प्रमोशन
आरके सिंह प्रमोशन अभी तक ऊर्जा राज्यमंत्री, अब प्रमोशन

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.