देहरादून। निकाय चुनाव में बसपा ने अल्पसंख्यक कार्ड खेला है. प्रदेश में सक्रिय राजनीतिक दलों में अल्पसंख्यकों को सबसे ज्यादा टिकट बसपा की ओर से दिये गये हैं. बसपा ने मैदान से लेकर पहाड़ तक अल्पसंख्यकों पर भरोसा जताया है.
प्रदेश में 84 नगर निकायों में चुनाव हो रहे हैं. बसपा की ओर से नगर निगम मेयर के साथ ही नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष की 45 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किये गये हैं. बसपा ने 45 में से 14 टिकट अल्पसंख्यकों को दिये हैं. खास बात यह है कि मैदानी जिलाें के निकायों के अलावा बसपा ने पर्वतीय जिलों के कईं निकायों में भी अल्पसंख्यक उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है. इन निकायों में जीत के लिए बसपा को दलित-मुस्लिम गठजोड़ को सहारा है.
हालांकि बसपा के प्रदेश पदाधिकारियों का कहना है कि उन्होंने स्थानीय समीकरणों के लिहाज से पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को टिकट दिये हैं. कांग्रेस की ओर से 9 सीटों पर अल्पसंख्यक प्रत्याशी उतारे गये हैं. वहीं भाजपा ने दो अल्पसंख्यकों को टिकट दिये हैं. भाजपा ने यह दोनों टिकट हरिद्वार जिले के निकाय मंगलौर और पिरान कलियर में दिये हैं.
Read it also-छत्तीसगढ़ में आधा दर्जन रैलियां करेंगी बहनजी, देखिए कार्यक्रम
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube, वेबसाइट, न्यूज एप (Bahujan Today) और दास पब्लिकेशन (Das Publication) (Flipkart link) नाम का प्रकाशन संस्थान है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor Ashok Das) हैं। दलित दस्तक पत्रिका को सब्सक्राइब करें। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित दस्तक से जुड़े रहने के लिए और दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए हमें ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
