मुकेश अंबानी की कार पर सेना के हथियार भी हैं बेअसर

र अमीर आदमी के कुछ खास शौक होते हैं. ऐसे में देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी कैसे दूर रह सकते हैं. आज 19 अप्रैल को मुकेश अंबानी का जन्मदिन है. मुकेश अंबानी आज 61 साल के हो गए. इस मौके पर हम आपको उनकी खास कार के बारे में बताते हैं.

इस कार की विशेषता है कि इसमें बैठने वाले का सेना के हथियार और लैंड माइन्स तक कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं. मुकेश अंबानी BMW की 7 सीरीज की BMW आर्मर्ड 760 Li में चलते हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 2.5 करोड़ रुपए के करीब है. मुकेश अंबानी ने इस कार को अपने लिए खास बनवाया है तो इसकी कीमत भी खास हो गई है. मुकेश अंबानी की BMW 760 Li की कीमत 8.5 करोड़ रुपए है.

अंबानी की कार में VR7 बैलिस्टिक सुरक्षा दी गई है. इसके दरवाजों के अंदर केवलर प्लेट्स लगाई गई हैं. इसकी सभी विंडो बुलेट प्रूफ हैं. हर विंडो का वजन 150 किलो है. अंबानी की कार को मिलिट्री ग्रेड हथियारों, हैंड ग्रेनेड और हाई इंटेंसिटी वाले 17 किलो तक वजन के TNT ब्लास्ट पर टेस्ट किया गया है.

इसके अलावा इसे लैंड माइन्स पर भी टेस्ट किया गया है. अंबानी की कार का फ्यूल टैंक सेल्फ सीलिंग केवलर से बना है. इसमें आग नहीं लग सकती है. कार पर केमिकल अटैक का भी असर नहीं होगा. केमिकल अटैक होने की स्थिति में इसमें दिए गए ऑक्सीजन सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा सकता है.

इस कार के टायरों को भी खास बनाया गया है. इसमें दो लेयर के टायर दिए गए हैं. मतलब टायर पर गोली का भी असर नहीं होगा. कार में 6.0 लीटर का V12 पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसका इंजन 544bHP की पावर जनरेट करता है. वहीं, इसका टॉर्क 750 न्यूटन मीटर का है. इसमें एक इंटरकॉम भी है, जिसका इमरजेंसी हालात में इस्तेमाल किया जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.