लखनऊ। कैराना लोकसभा सीट उप चुनाव को देखकर पीएम नरेंद्र मोदी ने बसपा व सपा के लिए नई काट निकाली है. इसको लेकर कहा जा रहा है कि पिछड़ा वर्ग इससे लाभवांतित होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बागपत रैली के दौरान उन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग के अंदर अति पिछड़ वर्ग (एमबीसी) के लोगों को एक विशेष कोटा देने की बात कही.
साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि पिछड़े वर्ग को भी आरक्षण नीतियों का ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले. इसके लिए उन्होंने एक आयोग बनाया है. एमबीसी की पात्रता की जांच-पड़ताल करने के लिए बनाए एक पैनल की बात करते हुए मोदी ने कहा कि वह 27 प्रतिशत कोटा के अंतर्गत एक सब कोटा बनाएंगे. जो सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में अति पिछड़ा वर्ग की मदद करेगा.
यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा की इस शानदार जीत के पीछे एमबीसी का हाथ था जिन्होंने मोदी और भाजपा को अपना मजबूत समर्थन दिया था. फुलपुर व गोरखपुर उप चुनाव में बीजेपी हारने के बाद कैराना व नूरपुर में जमकर मेहनत की है. उप चुनाव में सीएम योगी के साथ-साथ कई मंत्री क्षेत्र में मेहनत किए हैं. इन क्षेत्रों में चुनाव जारी है. अब देखना है कि क्या पीएम का पिछड़ा कार्ड कैराना में कितना कमाल कर पाता है.
इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी का वीडियोः ‘साफ नीयत, सही विकास’ का पर्दाफाश

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
