मुंबई। अभिनेत्री जिया खान की मौत को लेकर उनकी मां राबिया खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर न्याय मांगा है. उन्होंने प्रधानमंत्री से जिया का मौत के मामले में इंसाफ की मांग की है. उन्होंने लिखा है कि लोकल पुलिस ने उनकी बेटी की हत्या को सुसाइड का मामला बना दिया.
2013 में जिया खान ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली थी, लेकिन उनकी मां राबिया का कहना है कि जिया की हत्या उनके बॉयफ्रेंड आदित्य पंचोली ने की थी. न्याय की अपील करते हुए राबिया ने इस बार पीएम मोदी को लेटर लिखा है.
जिया खान की मां पहले भी मोदी सरकार से अपनी बेटी की मौत की दोबारा जांच करवाने की मांग उठा चुकी हैं. लेकिन इस मामले को लेकर सरकार की अनदेखी के बाद अब राबिया खान ने मोदी को चिट्ठी लिखकर पूरे मामले की जानकारी देकर अपनी बेटी को मौत की फिर से जांच करवाने की गुजारिश की है.
राबिया ने आरोप लगाया है कि पूरे मामले में स्थानीय पुलिस ने उनकी बेटी की हत्या को आत्महत्या बना दिया. लेटर में राबिया ने दावा किया कि भारत और इंग्लैंड में विशेषज्ञों से प्राप्त सभी फरेंसिक रिपोर्ट्स में जिया हत्या की ओर इशारा किया गया है.
लेटर की शुरुआत करते हुए राबिया ने लिखा, ‘मैं अमेरिकी नागरिक जिया खान की मां हूं.’ उन्होंने आगे लिखा, फरेंसिक रिपोर्ट्स को देखने के बाद यह साफ है कि मेरी बेटी का मर्डर किया गया है. हत्या करने के बाद में उसे लटका दिया गया ताकि यह लगे कि उसने आत्महत्या की है. राबिया ने मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम गठित किए जाने की भी मांग की है.
हाल ही में राबिया ने बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पिटीशन भी दायर की थी, लेकिन उनकी इस याचिका को खारिज कर दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने राबिया को इस मामले के बारे में निचली अदालत में याचिका दायर करने को कहा था. इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले को लेकर विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने की याचिका को खारिज भी कर दिया था. साल 2016 में जिया की मां राबिया खान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में मामले में एसआईटी गठित करने की मांग की थी.
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।