नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर देश में जमकर हंगामा हुआ. इसको लेकर विपक्ष ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोला. लेकिन पिछले कुछ दिनों से तेल कंपनियां तीन दिन के अंतराल में पेट्रोल-डीजल के दाम घटा रही हैं. अगर इन तीन दिन के रेट पर गौर करें तो फिर राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 8 पैसा प्रति लीटर कमी की गई है. दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 76.27 रुपये हो गई है. जबकि डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं.
अरुण जेटली ने लिखा…
इस तरह से देश भर के बड़े शहरों में ज्यादा तो नहीं लेकिन पेट्रोल-डीजल के दाम पैसे में कम किए गए हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम के को लेकर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को एक पोस्ट किया था. इस लेख में जेटली ने पेट्रोल, डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती की संभावना को एक तरह से खारिज कर दिया था. साफ तौर पर लिखा कि इस तरह का कोई भी कदम नुकसानदायक हो सकता है. इसके साथ ही उन्होंने नागरिकों से कहा कि वे अपने हिस्से के करों का ‘ईमानदारी’ से भुगतान करें, जिससे पेट्रोलियम पदार्थों पर राजस्व के स्रोत के रूप में निर्भरता कम हो सके.

साथ ही यह जान लें कि पेट्रोल-डीजल के दाम की लेटेस्ट जानकारी को आईओसीएल की वेबसाइट पर देखी जा सकती है. साथ ही इसके लिए पेट्रोलियम मंत्रालय की वेबसाइट या एप के माध्यम से भी जानकारी ले पाएंगे.
Read Also-डीजल के बढ़ते दाम के खिलाफ हड़ताल पर नब्बे लाख ट्रक
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
