
नई दिल्ली। डीजल के बढ़ते दाम के खिलाफ ट्रक मालिकों ने हड़ताल आरंभ कर दिया है. पूरे देश भर के ट्रक चालकों व मालिकों ने मिलकर डीजल के दाम घटाने को लेकर हड़ताल में मांग की है. सोमवार से नब्बे लाख ट्रक हड़ताल पर हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि हड़ताल काफी लंबी चलेगी जिससे आम लोगों को दिक्कत का सामना कर पड़ सकता है.
जान लें कि किसानों की दस दिनों की हड़ताल के बाद ही देशव्यापी ट्रकों की हड़ताल शुरू हुई है. इससे एक राज्य से दुसरे राज्य आने-जाने वाले सामान नहीं पहुंच पाएंगे. इससे सबसे ज्यादा परेशानी का सामना आम लोगों को करना पड़ेगा. पेट्रोल-डीजलों के दाम ने जिस तरह बीते दिनों उछाल लगाई है ट्रक चालक और मालिक उससे खफा हैं यही कारण है कि ये हड़ताल बुलाई गई है. इसके अलावा थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का दाम बढ़ने से भी ट्रक वाले नाराज़ हैं.
ऑल इंडिया कन्फेडरेशन ऑफ गुड्स व्हीकल्स ऑनर्स के अनुसार, डीजल और पेट्रोल के दाम से काफी भारी नुकसान हो रहा है. यही कारण है कि करीब 90 लाख ट्रक हड़ताल पर जा रहे हैं. ये करीब देश भर के 60 फीसदी ट्रक हैं. देश के कई ट्रक संगठनों ने पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे के अंदर लाने की बात की है.
Read Also-बिहार में किसान बेहाल, लौकी फेंक किया सड़क जाम
