भारत ने वेस्टइंडीज को 224 रनों से रौंदा

 नई दिल्ली। भारत ने वेस्टइंडीज को मुंबई में खेले गए चौथे वनडे में 224 रनों से हरा दिया. इसी के साथ भारत पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से आगे हो गया. सीरीज का दूसरा मैच टाई रहा था. भारत के द्वारा दिए गए 378 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम 36.2 ओवरों में 153 रनों पर ऑलआउट हो गई. जेसन होल्डर ने वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा नाबाद 54 रन बनाए. उनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. भारत की ओर से खलील अहमद ने 13 रन देकर 3 और कुलदीप यादव ने 42 रन देकर 3 विकेट झटके.

रोहित शर्मा और अंबाती रायुडू के शतकों की बदौलत भारत ने 50 ओवरों में 377/5 का स्कोर बनाया. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 162 और अंबाती रायुडू ने 100 रन बनाए. वहीं धवन 38 और धोनी 23 रन बनाकर आउट हुए. केदार जाधव 16 रन बनाकर नाबाद रहे. वेस्टइंडीज की ओर से कीमो पॉल ने सबसे ज्यादा 10 ओवरों में 88 रन दे डाले. वहीं केमार रोच ने 10 ओवरों में 74 रन देकर 2 विकेट लिए.

रोहित शर्मा ने अपना 21वां शतक लगाने के साथ ही सातवीं बार 150 से ज्यादा का स्कोर वनडे में बनाया. उनके अलावा रायुडू ने तीसरा वनडे शतक लगाया.

Read it also-दलित-आदिवासी वोटों के बिखराव की यह पटकथा कौन लिख रहा है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.