
गुजरात। एक सरकारी युवक खुद को विष्णु का दसवां अवतार बता रहा है. इसका दावा उसने लिखित रूप से अपने विभाग के कारण बताओ नोटिस में किया है. इस बात का दावा कर ऑफिसर करीब आठ माह से छुट्टी पर है. इस दौरान मीडियाकर्मी व अधिकारियों से उसने कहा कि मैं कल्कि अवतार हूं, मुझमें देखो भगवान दिख रहा है कि नहीं. इस बात ने सबको हैरान कर डाला है.
सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के नर्मदा निगम में इंजीनियर के तौर पर काम करने वाले ऑफिसर रमेश चंद्र पिछले आठ महीने से दफ्तर नहीं गए. जिसकी वजह से उनके ऑफिस ने कारण बताओ नोटिस जारी किया. नोटिस के जवाब में रमेश चंद्र ने खुद को भगवान कल्कि बताया और जनकल्याण के लिए तपस्या करने की वजह से दफ्तर नहीं आने की बात कही. साथ ही यह भी लिखा कि वह भगवान विष्णु का दशम अवतार कल्कि है. इसलिए उससे सवाल ना किया जाए.
सूत्रों का कहना है कि 13 महीने पहले रमेश चंद्र की पत्नी ने प्रताड़ना की शिकायत की थी उस वक़्त भी उन्होंने खुद को विष्णु अवतार बताया था. हालांकि इसकी वजह से उसके घर के लोग भी काफी परेशान हैं. साथ ही आसपास के लोगों ने भी आपत्ति जताई है.
Read Also-रमजान में मोदी सरकार का आतंकियों के लिए तोहफा!
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
