
गुजरात। गुजरात में दलित की मूंछ व नाम के आगे ‘सिंह’ लगाने पर कुछ बदमाश उसे उठाकर ले गए और फिर उससे रेजर द्वारा मूंछ साफ करवाई. उन्हीं बदमाशों ने इसकी वीडियो बना कर दलित को मूंछ ना रखने व नाम के आगे सिंह ना जोड़ने की धमकी दी. एक बार फिर दलित के मूंछ व सिंह का मसला गुजरात में फैली जातिवादी दहशतगर्दी को बता रहा है.
दरअसल इस मामले से संबंधित एक वीडियो वायरल हो रही है. नेटवर्क 18 के मुताबिक मामला गुजरात के शहर बनासकांठा का है. सूत्रों का कहना है कि एक दलित परिवार ने मुंडन कार्यक्रम के निमंत्रण कार्ड पर नाम के आगे ‘सिंह’ लगाने से ऊंची जाति के लोग उससे नाराज़ थे. इसके बाद गुस्साए ऊंची जाति वालों ने इस घटना को अंजाम दिया.
मूंछ पर चलाई रेजर
नाम के आगे ‘सिंह’ जोड़ने से बौखलाए ऊंची जाति वालों ने दलित युवक को उठाकर एकांत जगह पर ले आए. इसके बाद रेजर से उसकी मूंछ साफ करवाई. दलित युवक वीडियो में माफी मांगता रहा लेकिन बदमाशों पर इसका कोई असर नहीं हुआ. इसके बाद उस वीडियो के जरिए बदमाशों ने दलितों को धमकी दी और इससे सबक लेने की बात कही. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
गुजरात में इस तरह के कई मामले
गुजरात में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. हालही में फरवरी माह में साबरकांठा जिले के गोराल गांव में ठाकोर समुदाय के आठ लोगों ने 23 वर्षीय अल्पेश पंड्या के साथ पहले मारपीट की, फिर जबरन उसकी मूंछ काट दी. इसके बाद दलित युवाओं ने सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ दी थी. इसके अलावा गुजरात के अहमदाबाद में भी ऐसी घटना देखनी की मिली थी. आरोप था कि लड़के ने फेसबुक प्रोफाइल में खुद के नाम के आगे सिंह लिख रखा था. जिसको लेकर उसे धमकियां भी मिल रही थीं. बाद में घर पर हमला बोला.
इसे भी पढ़ें-हरामी व्यवस्थाः प्रेम विवाह करने पर दलित लड़के की आंख निकाल कर मार डाला

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
