हरामी व्यवस्थाः प्रेम विवाह करने पर दलित लड़के की आंख निकाल कर मार डाला

PC- ultranews

केरल। एक दलित ईसाई लड़के को ऊंची बिरादरी के ईसाई लड़की से शादी करने के चार दिन बाद ही मौत के घाट उतार दिया. दलित लड़के के शरीर पर जख्म के निशान व उसकी गायब आंखे बता रही थी कि उसको कितनी बेरहमी से मारा गया था. रविवार को शव मिलने पर मृतक लड़के केविन की पत्नी नीनू फफक कर रो पड़ी.

एक अंग्रेजी वेबसाइट ‘अलट्रा’ की खबर के मुताबिक 24 मई को नीनू (लड़की) व केविन (मृतक लड़का) ने शादी की थी. नीनू ने शादी करने से पहले इसकी जानकारी घर पर दी लेकिन दलित लड़के के साथ शादी करने के कारण कोई नहीं आया. फिर भी नीनू ने केविन के साथ रजामंदी से शादी की.

पुलिस को थी खबर

केविन के अपहरण की जानकारी नीनू ने गांधी नगर पुलिस थाना में दी. पुलिस स्टेशन में जाकर वह अपने पति केविन को बचाने के लिए गुहार लगाती रही लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी और आखिरकार जिसका डर था वही हुआ. हालांकि लोकल मीडिया के दबाव के बाद पुलिस जागी लेकिन तबतक केविन की हत्या हो चुकी थी. नीनू ने जिस हसरत के साथ केविन का हाथ पकड़ा था, वह चार दिन के अंदर ही ऊंची बिरादरी वाली दरिंदों ने छिन लिया.

हत्या में नीनू का भाई व सीपीआई…

इस हत्या के संबंध में कुल दस लोगों पर केस दर्ज किया गया है. इस हत्या में नीनू के भाई व सीपीआई (एम) के यूथ विंग के दो कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम बताई जा रही है. पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुटी है. पुलिस ने लापरवाही करने वाले गांधी नगर पुलिस थाना के सब-इंस्पेक्टर को निलंबित करने के साथ-साथ कोट्टायम के पुलिस अधीक्षक (प्रभारी) मोहम्मद रफीक का ट्रांसफर कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में सीपीआई (एम) के यूथ विंग के ईशान को गिरफ्तार किया है जबकि दूसरा, नियाज फरार है.

इसे भी पढ़ें-हरामी व्यवस्थाः चार दलित महिलाओं पर आधा दर्जन राजपूतों ने किया जानलेवा हमला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.