अब 120 रूपए में खरीद सकते हैं हीरा

मुंबई। हीरे की हसरत रखने वालों के लिए खुशखबरी है. अब आप महज 120 रुपए प्रतिदिन जमा करके डी बीयर्स-सर्टिफाइड डायमंड का एक फुल कैरेट खरीद सकते हैं. पिछले सप्‍ताह दुनिया का पहला डायमंड फ्यूचर्स एक्‍सचैंज ने भारत में ट्रेडिंग शुरू की. इसका मकसद निवेशकों के साथ ही उन बायर्स को भी हीरा उपलब्‍ध कराना है, जिनके सपने अक्‍सर अधूरे रह जाते हैं. खास बात यह है कि जल्‍द आप 50 या 30 सेंट हीरा भी ले सकेंगे, जबकि अभी इसकी लिमिट 100 सेंट है.

इंडियन कमोडिटी एक्सचैंज (आईसीईएक्स) ने हीरे के पूरे गैम को बदलकर रख दिया है. अब एक आम हाउसवाइफ भी थोड़ी रकम जमा करके हीरा खरीद सकती है. इस एक्‍सचैंज को रिलायंस कैपिटल और एमएमटीसी से इस मामले में मदद मिल रही है.

इस एक्‍सचैंज ने एक कैरेट यानी 100 सेंट कॉन्‍ट्रैक्‍ट की ट्रेडिंग शुरू कर दी है और आने वाले दिनों में 50 सेंट और 30 सेंट की भी ट्रेडिंग शुरू होगी. एक सेंट की कीमत 3200 रुपए होगी. इसे इलेक्‍ट्रॉनिक फॉर्म में जमा करते हुए जब आपके पास 1 कैरेट डायमंड हो जाएगा, तब आप इसकी डिलिवरी ले सकते हैं.

एक सेंट 2 ग्राम के बराबर होता है और 100 सेंट से एक कैरेट बनता है. डायमंड की कीमत उसके आकर या कैरेट के आधार पर बढ़ती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.