जींद। “कांग्रेस और भाजपा आरक्षण को खत्म करने में लगी हुईं हैं। आरक्षण को बचाना है तो इन दोनों पार्टियों को वोट नहीं देना।” बसपा अध्यक्ष मायावती ने यह बातें हरियाणा में कही। जींद के उचाना में बुधवार को पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल की 111वीं जयंती पर इनेलो ने रैली की। रैली में पूर्व सीएम मायावती और इनेलो सुप्रीमो व पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला पहुंचे।
इनेलो की इस रैली में भीड़ उमड़ी। जिससे जींद-पटियाला हाईवे पर लंबा जाम लगा। हरियाणा में इस बार बसपा और इनेलो का गठबंधन है। 90 सदस्यों वाली विधानसभा में इनेलो 53 और बसपा 37 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
हरियाणा में अभी भी कोटा सीटें खालीं
रैली में मायावती ने कहा कि हरियाणा में अभी भी कोटा सीटें खाली हैं। ये सरकारें कोटा पूरा क्यों नहीं करती, ताकि ये लोग इसे भूल जाएं और इनकी नौकरियों को सामान्य को दे सकें। इन वर्गों के मसीहा भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया था। उन्हें ये सम्मान पहले ही दिया जाना चाहिए था, इसके लिए कांग्रेस कसूरवार है। इससे इनकी मानसिकता साफ झलकती है।
मायावती ने कहा कि हरियाणा में भी विरोधी पार्टियों की सरकारों में दलित, आदिवासियों, मुस्लिम, मजदूरों व किसानों का पूर्ण रूप से विकास व उत्थान नहीं हो सका। सरकारों की गलत नीतियों को और अजमाने की जरूरत नहीं है। आरक्षण काे कांग्रेस और भाजपा कमजोर करने व खत्म करने में लगी हुई हैं।
अभय चौटाला होंगे मुख्यमंत्री
उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने कहा- सरकार बनने पर गठबंधन की ओर से अभय चौटाला को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। एक डिप्टी सीएम बीएसपी की ओर से, एक डिप्टी सीएम अन्य पिछड़े वर्ग समाज से बनाया जाएगा। ये डिप्टी सीएम कौन होंगे, इसका फैसला नतीजा आने के बाद लिया जाएगा।
किसानों को हमने कई सुविधाएं दीं
मायावती ने कहा कि किसानों को हमने कई सुविधाएं दीं। यूपी में हमने अपने समय में गन्ने का रेट इतना दिया कि आज तक किसी ने नहीं दिया। फसलों का उचित दाम सही समय पर हमने दिया। उत्तर प्रदेश में पहले भर्तियों में रिश्वत चलती थी, लेकिन मैने कहा कि रिश्वत नहीं चलेगी। इससे पश्चिमी यूपी में अन्य समाज के लोग भर्ती हुए, एससी, एसटी के लोग भर्ती हुए और बड़े पैमाने पर पश्चिमी यूपी से जाट भी भर्ती किए गए।
उत्तर प्रदेश में हमने बेहतरीन सरकार दी है। हरियाणा के पिछड़े वर्गों में ऐसे ही विकास चाहते हैं तो आप लोगों को भी उत्तर प्रदेश की तरह ही सरकार बनानी होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की गलत आर्थिक नीतियों के कारण बेरोजगारी व महंगाई काफी बढ़ रही है। इस मामले में हमारी पार्टी केंद्र व राज्य सरकारों से हर स्तर पर ऐसी नीति बनाने की मांग करती आ रही है, ताकि पिछड़े वर्ग का विकास हो सके। सत्ता में आ जाने के बाद ये पार्टियां गरीब की समस्याओं को दूर करने के लिए काम नहीं करती, जबकि धन्ना सेठों के लिए नीतियां बनाती हैं।
राष्ट्रीय शोक घोषित नहीं किया
कांग्रेस व बीजेपी कंपनी को वोट नहीं देना
मायावती बोलीं- अपना आरक्षण बचाना है तो कांग्रेस व बीजेपी कंपनी को वोट नहीं देना है। जो सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर बोलने के लिए तैयार नहीं हैं। आपको इस चुनाव में विरोधी पार्टियों को सत्ता में आने से रोकना है, जो सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पक्ष में है। आपको वोट बीएसपी व इनेलो को ही देना है। ताकि सत्ता में आकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कुछ अंकुश लगाया जा सके। गठबंधन की सरकार बनती है तो इसे लागू नहीं होने देंगे।
अभय चौटाला बोले- सरकार बनने पर पेंशन बढ़ाएंगे
इस पेंशन को हम आगे बढ़ाने का काम करेंगे। 2 लाख से ज्यादा सरकारी पद खाली पड़े हैं। गांवों से लोग विदेश चले गए, हम हर गांव से पढ़े लिखे को नौकरी देने का काम करेंगे। जब तक युवक को नौकरी नहीं लग जाएगी, तब तक उसे 2100 रुपए का बेरोजगार भत्ता दिया जाएगा।
‘दलित दस्तक’ में डिजिटल कंटेंट एडिटर अरुण कुमार वर्मा पिछले 15 सालों से सक्रिय पत्रकार हैं। भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC), दिल्ली से पत्रकारिता करने के बाद अरुण वर्ष 2008 से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। हिंदी दैनिक अमर उजाला से पत्रकारिता की शुरुआत करने के पश्चात राजस्थान पत्रिका व द मूकनायक जैसे प्रिंट व डिजिटल मीडिया संस्थानों में बतौर रिपोर्टर और एडिटर काम किया है। अरुण को 2013 में पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए ‘पण्डित झाबरमल पत्रकारिता पुरस्कार’ व वर्ष 2015 में प्रतिष्ठित ‘लाडली मीडिया पुरस्कार’ जीता है। अरुण उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मूल निवासी है।