Wednesday, July 9, 2025
HomeUncategorizedजब बुद्ध ने आत्मा की सच्चाई बताई

जब बुद्ध ने आत्मा की सच्चाई बताई

एक बार तथागत बुद्ध से एक विद्वान पंडित ने पूछा- आप सब लोगों को ये बताते हैं कि आत्मा नहीं, स्वर्ग नहीं, पुनर्जन्म नहीं. क्या यह सत्य है?

बुद्ध- आपको ये किसने बताया कि मैंने ऐसा कहा?

पंडित- नहीं ऐसा किसी ने बताया नहीं.

बुद्ध – फिर मैंने ऐसे कहा ये बताने वाले व्यक्ति को आप जानते हो?

पंडित- नहीं.

बुद्ध- मुझे ऐसा कहते हुए आपने कभी सुना है?

पंडित- नहीं तथागत, पर लोगों की चर्चा सुनकर ऐसा लगा. अगर ऐसा नहीं है तो आप क्या कहते हैं?

बुद्ध- मैं कहता हूँ कि मनुष्य को वास्तविक सत्य स्वीकारना चाहिए.

पंडित- मैं समझा नहीं, तथागत. कृपया सरलता में बताइये.

बुद्ध- मनुष्य की पांच बाह्यज्ञानेंद्रिय हैं. जिनकी मदद से वह सत्य को समझ सकता है.

1. आँखें- मनुष्य आँखों से देखता है.

2. कान- मनुष्य कानो से सुनता है.

3. नाक- मनुष्य नाक से श्वास लेता है.

4. जिव्हा- मनुष्य जिव्हा से स्वाद लेता है.

5. त्वचा- मनुष्य त्वचा से स्पर्श महसूस करता है.

इन पांच ज्ञानेन्द्रियों में से दो या तीन ज्ञानेन्द्रियों की मदद से मनुष्य सत्य जान सकता है.

पंडित- कैसे तथागत?

बुद्ध- आँखों से पानी देख सकते है, पर वह ठण्डा है या गर्म है, ये जानने के लिए त्वचा की मदद लेनी पड़ती  है. वह मीठा है या नमकीन ये जानने के लिए जिव्हा की मदत लेनी पड़ती है.

पंडित- फिर भगवान है या नहीं इस सत्य को कैसे जानेंगे तथागत?

बुद्ध- आप वायु को देख सकते है?

पंडित- नहीं तथागत.

बुद्ध- इसका मतलब वायु नहीं है ऐसा होता है क्या?

पंडित- नहीं तथागत.

बुद्ध- वायु दिखती नहीं फिर भी हम उसका अस्तित्व नकार नहीं सकते, क्योंकि हम वायु को ही हम साँस के द्वारा अंदर लेते है और बाहर निकालते हैं. जब वायु का झोक़ा आता है, तब पेड़-पत्ते हिलते है, ये हम देखते हैं और महसूस करते हैं. अब आप बताओ भगवान हमें पांच ज्ञानेन्द्रियों से महसूस होता है?

पंडित- नहीं तथागत.

बुद्ध- आपके माता पिता ने देखा है, ऐसे उन्होंने आपको बताया है?

पंडित- नहीं तथागत.

बुद्ध- फिर परिवार के किसी पूर्वज ने देखा है, ऐसा आपने सुना है?

पंडित- नहीं तथागत.

बुद्ध- मैं यही कहता हूँ कि जिसे आज तक किसी ने देखा नहीं, जिसे हमारी ज्ञानेन्द्रियों से जान नहीं सकते, वह सत्य नहीं है, इसलिए उसके बारे में सोचना व्यर्थ है.

पंडित- वह ठीक है तथागत, पर हम जिन्दा हैं, इसका मतलब हमारे अंदर आत्मा है, ये आप मानते हैं या नहीं?

बुद्ध- मुझे बताइये, मनुष्य मरता है. मतलब क्या होता है?

पंडित- आत्मा शरीर के बाहर निकल जाती है, तब मनुष्य मर जाता है.

बुद्ध- मतलब आत्मा नहीं मरती है?

पंडित- नहीं तथागत, आत्मा अमर है.

बुद्ध- आप कहते है आत्मा कभी मरती नहीं, आत्मा अमर है. तो ये बताइये आत्मा शरीर छोड़ती है या शरीर आत्मा को??

पंडित- आत्मा शरीर को छोड़ती है तथागत.

बुद्ध- आत्मा शरीर क्यों छोड़ती है?

पंडित- जीवन ख़त्म होने के बाद छोड़ती है.

बुद्ध- अगर ऐसा है तो मनुष्य कभी मरना नहीं चाहिए. दुर्घटना, बीमारी, घाव लगने के बाद भी बिना उपचार के जीना चाहिए. बिना आत्मा की मर्ज़ी के मनुष्य नहीं मर सकता.

पंडित- आप सही कह रहे है तथागत. पर मनुष्य में प्राण हैं, उसे आप क्या कहेंगे?

बुद्ध- आप दीपक जलाते हैं?

पंडित- हाँ, तथागत.

बुद्ध- दीपक यानि एक छोटा दिया, उसमें तेल, तेल में बाती और उसे जलाने के लिए अग्नि चाहिए, ठीक है?

पंडित- हाँ, तथागत.

बुद्ध- फिर मुझे बताइये, बाती कब बुझती है?

पंडित- तेल ख़त्म होने के बाद दीपक बुझता है, तथागत.

बुद्ध- और?

पंडित- तेल है पर बाती ख़त्म हो जाती है, तब दीपक बुझता है, तथागत.

बुद्ध- इसके साथ तेज वायु के प्रवाह से, बाती पर पानी डालने से, या दिया टूट जाने पर भी दीपक

बुझ सकता है.

अब मनुष्य के शरीर को एक दीपक समझ लेते हैं और प्राण मतलब अग्नि यानि ऊर्जा. सजीवों का देह चार तत्वों से बना है.

1) पृथ्वी- घनरूप पदार्थ यानि मिटटी

2) जल- द्रवरूप पदार्थ यानि पानी, स्निग्ध और तेल

3) वायु- अनेक प्रकार की हवा का मिश्रण

4) तेज- ऊर्जा, ताप, उष्णता

इसमें से एक पदार्थ अलग कर देंगे ऊर्जा और ताप का निर्माण होना रुक जायेगा, मनुष्य निष्क्रिय हो जायेगा. इसे ही मनुष्य की मृत्यु कहा जाता है. इसलिये आत्मा भी भगवान की तरह अस्तित्वहीन है. यह सब चर्चा व्यर्थ है. इससे धम्म का समय व्यर्थ हो जाता है.

पंडित- जी तथागत, फिर धम्म क्या है और इसका उद्देश्य क्या है?

बुद्ध- धम्म अँधेरे से प्रकाश की ओर ले जाने वाला मार्ग है. धम्म, मनुष्यों का उद्देश्य मनुष्य के जन्म के बाद मृत्यु तक कैसे जीवन जीना है, इसका मार्गदर्शन करना ही धम्म है.

लोकप्रिय

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content